![]() |
Pandit Dev Prabhakar Shashtri Dadda Ji |
मध्यप्रदेश के महान संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी का देवलोकगमन ! MP News From Katni | 17 May 2020
दद्दा जी के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है -
लाखों लोगों के जीवन को नई दिशा देने वाले, मध्यप्रदेश सहित सम्पूर्ण देश में आध्यात्मिकता की लहर पैदा करने वाले, सबको पुत्रवत स्नेह करने वाले परम श्रद्धेय संत दद्दाजी का देवलोकगमन हो गया।
उनका भौतिक शरीर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन सूक्ष्म शरीर से एक गुरु के रूप में वे हमारे बीच हैं।
मध्यप्रदेश के महान संत, आध्यात्मिक गुरु,लाखों लोगों के जीवन को दिशा देने वाले, ऐसे महात्मा जिनका सम्पूर्ण जीवन पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित था, जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति व आशीर्वाद से लोगों की ज़िंदगी बदल दी, ऐसे पूजनीय दद्दाजी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
श्रद्धेय दद्दाजी ने पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का एक ऐसा अभियान चलाया जिससे अध्यात्म, धर्म और सद्विचार की एक नई लहर पैदा हुई और भारतीय संस्कृति को एक ही धागे में पिरोने का पवित्र कार्य हुआ।
दद्दाजी का देवलोकगमन आज हुआ है, उनका आशीर्वाद मुझे सदैव मिला और वे आज भी मुझे आशीर्वाद और प्रेरणा देते दिखाई दे रहे हैं।
वे भले ही आज भौतिक रूप से हमारे बीच न हों, लेकिन वे सदैव हमें प्रेरणा देते रहेंगे, आशीर्वाद देते रहेंगे और हमें सन्मार्ग दिखाते रहेंगे। उनके चरणों में प्रणाम। ॐ शांति!
वहीँ भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने लिखा है -
#महाशोक
आज परम पूज्य संत श्री देव प्रभाकर शास्त्री जी जिन्हें हम सभी "दद्दा जी" के नाम से प्रेम भाव से स्मरण करते थे, हमारे बीच में नहीं रहे । अपने जीवन के 60 वर्ष उन्होंने गृहस्थ संत के रूप में बिताए जोकि सनातन संस्कृति के इतिहास में दुर्लभ हैं । वह परम ज्ञानी तपस्वी एवं सिद्ध पुरुष थे । उनका निधन सनातन धर्म अनुयायियों के लिए पित्र पुरुष का परायण है । वह साक्षात में भगवत पुत्र थे । वैसे तो वह परम शिव भक्त, कृष्ण भक्त होने के नाते स्वर्ग प्राप्ति के प्रथम अधिकारी हैं भगवान के श्री चरणों में उनका स्थान आरक्षित था ।। उनके सभी अनुयायियों को प्रभु यह गहन दुख सहन करने की शक्ति दे ।।
उनका आशीष सदैव हम सब पर रहेगा ।। ओम शांति !!
विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक ने लिखा है -
परम् पूज्य गुरूदेव पं. देवप्रभाकर जी शास्त्री दद्दाजी की देवतात्मा ने अपना शरीर त्याग दिया।
परम पूज्य गुरूदेव आपने देह त्यागा है किंतु आप सदैव हम सभी के हृदय में अमर रहेंगे।
परम पूज्य गुरुदेव आपको कोटिशः दण्डवत् चरणवंदन प्रणाम नमन्
This is really a good source of information, I will often follow it to know more information and expand my knowledge, I think everyone should know it, thanks Get for more information Office opening puja
ReplyDeleteExcellent post. I really enjoy reading and also appreciate your work.Real estate news Serbia This concept is a good way to enhance knowledge. Keep sharing this kind of articles, Thank you.
ReplyDelete