![]() |
Minister Govind Singh Rajput |
ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर में कोरोना पॉजिटिव 100 प्रतिशत रिकवर : मंत्री श्री राजपूत
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण एवं सहकारिता मंत्री श्री Govind Singh Rajput ने बताया कि ग्वालियर-चंबल संभाग के ग्रीन जोन के जिलों भिण्ड, दतिया, गुना एवं अशोक नगर में से भिण्ड में एक नया पॉजिटिव प्रकरण दर्ज किया गया है, जबकि गुना एवं दतिया में कोरोना पॉजिटिव की संख्या शून्य दर्ज की गई है।
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि ग्वालियर-चंबल संभाग के एक मात्र रेड जोन मुरैना में सर्वाधिक 22 केस दर्ज किए गए थे। इसमें से 13 प्रकरण रिकवर हो चुके हैं। शेष 9 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनके जल्द ही रिकवर होने की संभावना है। मुरैना में रिकवर मरीजों का प्रतिशत 59:09 प्रतिशत रहा। संभाग में एक मात्र अशोकनगर में कोरोना से मृत्यु का एकमात्र प्रकरण दर्ज है। वर्तमान अशोकनगर में एक भी प्रकरण कोरोना का दर्ज नहीं है।
संभाग में ग्वालियर एवं श्योपुर ऑरेंज जोन के जिले हैं। ग्वालियर में 18 प्रकरण पॉजिटिव दर्ज थे। इनमें 4 प्रकरण नए जुड़ जाने के बाद 7 प्रकरण रिकवर हुए हैं। शेप 15 मरीज उपचाररत हैं। श्योपुर में 4 में से सभी 4 प्रकरण रिकवर हो चुके हैं। श्योपुर में रिकवर प्रकरणों का प्रतिशत 100 है।
श्री राजपूत ने कहा कि शासन-प्रशासन, डाक्टर्स, नर्सेज, पुलिस प्रशासन, नगर निगम के साथ स्वयं जनता भी कोरोना गाइड-लाइन के तहत नियमों का पालन कर रही है और विश्वास है इस लड़ाई को हम जल्द से जल्द जीत जायेंगे।
किसानों से 62 लाख मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन : खाद्य मंत्री श्री राजपूत
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण एवं सहाकारिता मंत्री श्री Govind Singh Rajput ने बताया कि राज्य शासन द्वारा 10 लाख 11 हजार किसानों से समर्थन मूल्य पर 62 लाख 15 हजार 177 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया गया। उन्होंने बताया कि किसानों से अब तक 6045 करोड 25 लाख 44 हजार 589 रूपये की उपज खरीदी जा चुकी है।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश के 4507 खरीदी केन्द्रों में से 4497 खरीदी केन्द्रों यह खरीदी की गई। कल सरकार द्वारा अपने प्रतिदिन के खरीदी लक्ष्य 2 लाख 75 हजार मीट्रिक टन से अधिक 2 लाख 83 हजार 461 मीट्रिक टन की खरीदी की गई। किसानों को उनकी उपज का सफल भुगतान के रूप में कुल 4686 करोड 63 लाख 80 हजार 324 रूपये उनके खातों में ऑन लाईन जमा कराये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कुल उपार्जित गेंहू में से 81:16 प्रतिशत यानी 50 लाख 51 हजार 524 मीट्रिक टन गेहूँ परिवहन कर गोदामों में पहुँचाया जा चुका है।
570 केन्द्रों पर किया चना, मसूर और सरसों का उपार्जन
खाद्य एवं सहकारिता मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि प्रदेश के कुल 886 खरीदी केन्द्रों में से 570 केन्द्रों पर चना, मसूर और सरसों की फसल समर्थन मूल्य पर क्रय की गई। केन्द्रों पर अब तक आए 7005 किसानों से 7224 मीट्रिक टन खाद्यान का उपार्जन किया गया। उन्होंने बताया कि कल एक ही दिन में 1918 मीट्रिक टन उपज की खरीदी की गई।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.