![]() |
PM मोदी के बालकनी पर खड़ा होकर मोमबत्ती जलाने के फैसले पर CPIM Bihar ने उठाये सवाल ! |
कोरोना विषाणु से लड़ने की तयारी में भारी कमी, चिंताजनक !
CPIM बिहार ने उठाया सवाल !
विशाल जनसंख्या जो गृहविहीन है ,उससे बालकनी और दरवाजे पर खड़ा होकर मोमबत्ती जलाने की अपेक्षा करना, पूरी तरह अव्यवहारिक
सीपीआई(एम) राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री ने खुद कोराना विषाणु से लड़ने के संबंध में सरकार की जिन तैयारियों की कमी का जिक्र किया है,वह अत्यन्त चिंताजनक है। बिहार सरकार के पास स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षा सामग्रियों का घोर अभाव है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों में भय का वातावरण व्याप्त है।
बिहार सरकार ने जितनी सामग्रियों की मांग की है उसका १०/ भी प्राप्त नहीं हो रहा है। बिहार के जिन प्रवासी मजदूरोंको राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रखा गया है , वहां भोजन पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था नहीं है।
हम उम्मीद कर रहे थे कि प्रधानमंत्री अपने संदेश में बिहार और देश के ४०/ प्रतिशत गरीबों के लिए कुछ विशेष घोषणा करेंगे, लेकिन वैसा कुछ नहीं हुआ। सामुहिक रूप से आपदा से लड़ने का आह्वान तो अच्छा है, लेकिन विशाल जनसंख्या जो गृहविहीन है ,उससे बालकनी और दरवाजे पर खड़ा होकर मोमबत्ती जलाने की अपेक्षा करना, पूरी तरह अव्यवहारिक और गरीबों,मुफलिसों की भावनाओं से खिलवाड़ है।
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमिटी मांग करती है -
१_सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं सफाई कर्मियों को प्रर्याप्त सुरक्षा सामग्रियों मुहैय्या की जाय।
२_सभी शेल्टरों में भोजन, पानी,साफ सफाई की व्यवस्था की जाय।
३ सबों के लिए ५०००रपये नगद,मुफ्त राशन आदि आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति की जाय।
४_कैंसर पीड़ित,हृदय रोगियों एवं अन्य बीमार लोगों की चिकित्सा का अलग से प्रबंध हो।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.