![]() |
दूरदर्शन केंद्र भोपाल से CM Shivraj Singh Chouhan ने किया MP की जनता से जनसंवाद ! |
दूरदर्शन केंद्र भोपाल से क्या बोले मामा शिवराज पढ़िए विस्तार से
आज #COVID19 के संबंध में मध्यप्रदेश दूरदर्शन और अन्य प्रसार माध्यमों से प्रदेशवासियों के साथ विचार साझा किया।
हम सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में #Corona के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री दूरदर्शी हैं,उन्होंने खतरे को पहचान लिया और समय रहते लड़ाई प्रारंभ कर दी, जिसके कारण यह संकट अन्य देशों की तुलना में भारत में अधिक नहीं गहराया। हम सब इस महामारी के विरुद्ध पूरी ताकत के साथ लड़ रहे हैं। आप सब के सहयोग से हम सफल भी होंगे, लेकिन इस जंग में जो हमारे योद्धा डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, अलग - अलग विभागों के कर्मचारी लड़ रहे हैं, हम उनका हृदय से अभिनंदन करें। इंदौर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जिनके साथ दुर्व्यवहार हुआ, पथराव हुआ, दूसरे दिन वे डॉक्टर भाई-बहन फिर से उसी मोहल्ले में लोगों की जिंदगी बचाने निकल पड़े। हम इस जज्बे को सलाम करते हैं। इस महामारी के विरुद्ध जीतने का सबसे बड़ा उपाय लॉक डाउन को सफल बनाना, खुद को अपने घर तक सीमित रखना, प्रधानमंत्री जी ने जो लक्ष्मणरेखा बनाई है, उसको पार ना करना है। जो रोज कमाते - खाते हैं, ऐसे भाई-बहनों के लिए मैंने 3 महीने के राशन की व्यवस्था की, ताकि भोजन की कोई कमी ना रहे। इसके अलावा हर जिले को 2000 क्विंटल अतिरिक्त आवंटन दिया गया, ताकि जिन्हें इसका लाभ न मिला हो, उन्हें भी राशन मिल सके। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, लेकिन गरीब हैं; ऐसे परिवारों को कोरोना कोटा के नाम पर अभी राशन प्रदाय किया जाएगा। इस महीने भी देंगे, अगले महीने भी दिया जायेगा; ताकि कोई गरीब भूखा ना सोए। निर्माण श्रमिकों के खाते में एक - एक हज़ार रुपया जमा किया गया है, जरूरत पड़ेगी तो उनकी और आर्थिक मदद की जायेगी। दूसरे प्रदेशों के जो मजदूर यहां रह रहे हैं, उनको भी एक - एक हज़ार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। मेरे किसान भाइयों मैं जानता हूं कि यह फसल कटाई का समय है, कई जगह कटाई पूरी हो गई है। हार्वेस्टर को नहीं रोका जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए हमारे मजदूर फसल काटें, इसकी भी सुविधा दी गई है। मेरे किसान भाइयों खरीदी में देरी हुई है, लेकिन आप चिंता मत करना, 15 अप्रैल से आपकी फसलों की पूरी खरीदी की जाएगी। बेटे- बेटियों कक्षा 1 से लेकर 8 तक को जनरल प्रमोशन दे दिया गया है। 10वीं और 12वीं के परीक्षा के जो पेपर रह गए हैं, उनके लिए जल्दी तिथि घोषित की जायेगी। विद्यार्थियों के लिए रेडियो स्कूल भी शुरू किया गया है, ताकि घर बैठे भी ज्ञानार्जन कर सके। हमारे प्रधानमंत्री श्री जी ने फिर आह्वान किया है। कल 5 अप्रैल को रात 9 बजे से 9 बजकर 9 मिनट तक अपने घरों में टॉर्च,मोमबत्ती या मोबाइल फ़्लैश लाइट को जलाना है। कोरोना के अंधेरे से हम सब मिलकर लड़ेंगे। प्रधानमंत्री जी के आह्वान को सफल बनाएंगे।
#IndiaFightsCorona
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वीकार की कोरोना संकट से प्रदेश को मुक्त कराने की चुनौती
Shivraj Singh Chouhanने 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला। इस समय तक कोरोना संक्रमण संकट का भय सम्पूर्ण प्रदेश में व्याप्त था। श्री चौहान के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस भय को दूर कर जनता में विश्वास पैदा करने और व्यवस्थाऍं बहाल करने की थी। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना संक्रमण से बचने के लिये सावधानियां अपनाने के लिये तैयार कराना सबसे बड़ा काम था। साथ ही, स्वास्थ्य अमले को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना भी मुख्य लक्ष्य था। प्रदेश में टेस्टिंग किट, लैब सुविधा, चिकित्सकों, मरीजों और उनके परिवार की सुरक्षा के लिये पर्याप्त उपकरण, मास्क, पीपीई किट आदि सीमित थे। कोरोना संक्रमण के संभावित और प्रभावित मरीजों की देखरेख के लिये नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण और तकनीकी साधन उपलब्ध कराना जरूरी था।
सात दिन में बदलने लगी स्थिति
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संकट से प्रदेश को मुक्त कराने की चुनौती स्वीकार की है। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करते ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर एक ओर तो सभी जिलों की स्थिति की समीक्षा की और दूसरी तरफ प्रदेश की जनता को संबोधित कर अपने साथ लिया। जनसामान्य से संवाद के लिये सीएम हेल्पलाइन और सहायता के लिये कॉल सेंटर को चाक-चौबंद किया गया। अस्पतालों और चिकित्सा अमले के संसाधनों को बढ़ाने पर श्री चौहान ने विशेष ध्यान दिया। परिणामस्वरूप कार्यभार ग्रहण करने के सातवें दिन से प्रदेश की स्थिति बदलनी आरंभ हो गयी। प्रदेश में आज दिनांक तक हमारे पास 20 हजार आई.टी.पी.सी.आर. हैं। हमारी टेस्टिंग क्षमता 6 लैब में 500 टेस्ट प्रतिदिन है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यह क्षमता 14 लैब में 1,000 टेस्ट प्रतिदिन की जाना है। वर्तमान में प्रदेश में 29,795 पीपीई किट्स हैं तथा हम 5 हजार पीपीई किट्स प्रतिदिन बाँटने की स्थिति में है। ये किट्स संभागीय मुख्यालयों को पहुँचाए जा रहे हैं। हाइड्रो क्लोरोक्वीन गोलियों की संख्या 2 लाख 25 हजार है। आगामी चार दिनों में 10 लाख गोलियाँ और मिल जाएंगी। आज 1 लाख 14 हजार है, 50 हजार एन-95 मास्क वितरित कर दिए जाएंगे। आक्सीजन सिलेंडर 3,324 हैं तथा 1,000 का ऑर्डर दिया गया है।
अस्पतालों में बेड, वेन्टिलेटर की व्यवस्था
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा व्यवस्थाओं को गति देने के परिणामस्वरूप प्रदेश में 24 हजार 27 बेड मरीजों के लिये उपलब्ध है। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और सागर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में 394 आईसीयू बेड और 319 वेंटिलेटर तथा 8 निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में 418 आईसीयू बेड और 132 वेंटिलेटर की व्यवस्था मौजूद है। इसके साथ ही निजी क्षेत्र के चिन्हित 107 अस्पतालों में 276 आईसोलेशन बेड 1261 आईसीयू बेड और 385 वेंटिलेटर उपलब्ध है।
प्रदेश में कोविड-19 वायरस की टेस्टिंग की पर्याप्त सुविधा विकसित कर ली गयी है। वर्तमान में 6 टेस्टिंग लेब एम्स भोपाल, जीएमसी भोपाल, एनआईआरटीएच जबलपुर, डीआरडीई ग्वालियर, बीएमएचआरसी भोपाल और मेडिकल कॉलेज इंदौर संचालित है। पाँच अन्य लेब शीघ्र आरंभ होंगी।
चिकित्सा सलाह व निगरानी में आई.टी. का उपयोग
कोविड प्रभावित होम क्वरंटाइन किये गये लोगों को घरों से सीधे संवाद करने के लिये सभी जिलों में टेलीमेडिसिन केन्द्र की स्थापना की गयी है। वीडियो कॉलिंग के माध्यम से प्रभावित व्यक्ति से चिकित्सक सीधे संवाद कर सकते है। क्वरंटाइन किये गये व्यक्तियों की निगरानी के लिये सार्थक एप विकसित किया गया है। इससे फोटो बेस्ड जियो टेगिंग पद्धति से मरीजों की निगरानी की जा रही है। प्रदेश के अनेक जिलों में 26 हजार 800 स्वयंसेवकों ने सार्थक एप पर मरीजों की निगरानी के लिये अपनी सहमति प्रदान की है।
नर्सों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को तत्काल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डब्ल्यूएचओ तथा यूनिसेफ के माध्यम से प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार कर जूम एप द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
विन्ध्य क्षेत्र में विशेष योगदान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विन्ध्य क्षेत्र को कोरोना संकट से सुरक्षित करने की पुख्ता व्यवस्था की है। शहडोल, रीवा, और सिंगरौली जिलों में कोरोना के इलाज के लिए अलग-अलग स्पेसिफाइड अस्पताल की व्यवस्था की गई है। इन अस्पतालों में केवल कोरोना के मरीजों का उपचार होगा। यहाँ इलाज की सभी आधुनिक व्यवस्थाएँ है।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.