![]() |
अतिथि शिक्षकों की शिवराज सरकार से अपील, 31 अप्रैल तक कार्यकाल बढ़ाये जाने की मांग की ! |
अतिथि शिक्षकों की शिवराज सरकार से अपील, 31 अप्रैल तक कार्यकाल बढ़ाये जाने की मांग की, पढ़िए विस्तार से !
माननीय मुख्यमंत्री जी
मध्यप्रदेश सरकार
हम एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने कर्त्तव्य एवं निष्ठापूर्वक जिम्मेदारी का निर्वहन करके विद्यालय के उत्तरदायित्व के प्रति पूरी लगन से अध्यापन कार्य कराए है।किंतु हमे किसी पूर्व सूचना के सत्र समाप्ति के पहले सेवा से पृथक करने का आदेश माननीय श्रीमती Deepali Rastogi, आयुक्त मैडम के द्वारा जारी किया गया है ।
हमे पूरी तरह से ज्ञात है कि की संम्पूर्ण मानव जीवन इस समय कोरोना वायरस के कारण खतरे में है।हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सम्पूर्ण लॉक डाउन का समर्थन करते हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी के कथन के अनुसार किसी शासकीय या गैर शासकीय सेवक, मजदूर अथवासेवकों को सेवा से पृथक न करने का वचन दिया गया है।
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष में भी हम अतिथि शिक्षक आप से निवेदन करते हैं कि हमारा कार्यकाल भी 31 अप्रैल तक बढ़ाया जाए।
अभी हमारे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में होम तथा CBSE बोर्ड की परीक्षाओं का समापन नही हुआ है।।
हम आपके आदेश की अवहेलना नही कर रहे हैं किंतु अपने रोजी रोटी के लिए आपसे अनुरोध करते हैं कि हमें इस तरह से बिना किसी पूर्व सूचना के बीच सत्र में बेरोजगार ना किया जाय। । यदि मनरेगा में काम करने वाले हमारे मजदूर भइयो के लिए आपके पास बजट एडवांस है ,तो क्या केवल हम अतिथि शिक्षकों के लिए आप के पास कोई कार्ययोजना नही है।।
हमे आशा ही नही सम्पूर्ण विश्वास है कि हम अतिथि शिक्षकों के साथ आप अन्याय नही होने देगे।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.