![]() |
Rahul Gandhi |
इसके साथ ही राहुल ने कहा की , जब हम विपक्ष में थे तो जब भी हम किसानों के कर्जा माफ की बात करते थे और सरकार से पूछते थे, तो सरकार कहती थी हमारे पास पैसा नहीं है, हम ये काम नहीं कर सकते, हिन्दुस्तान के चौकीदार के पास छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये 6000 करोड़ रुपये नहीं है लेकिन अनिल अंबानी के लिये 30,000 करोड़ रुपये है, क्या कारण है कि किसान अपना पैसा बीमा कंपनी को देता है और ओला पड़ने पर किसान को उसका पैसा नहीं मिलता। पूरा फायदा अनिल अंबानी की कंपनी को जाता है,
Read More
हिन्दुस्तान के चौकीदार के पास किसानों के लिये पैसे नहीं है लेकिन अंबानी के लिये करोड़ों रुपये है - राहुल
राहुल गाँधी का भाषण सुनने के लिए क्लिक करें !!
किसानों की कर्ज माफ़ी के बाद Rahul Gandhi ने किसानों को बाटें ऋण माफी प्रमाण पत्र।
प्रदेश की अन्नदाता की खुशी ही प्रदेश की खुशी होती है।— Political Hub (@PoliticalHub24) January 28, 2019
जिस प्रकार किसानों की ऋण माफी का वादा सरकार ने पूरा किया, उसी प्रकार 2019 में केंद्र में कांग्रेस सरकार बनते ही प्रत्येक गरीब को "न्यूनतम आमदनी" दी जाएगी।#जो_कहा_सो_किया#CongressForMinimumIncomeGuarantee pic.twitter.com/m6NRqr95VH
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.