Skip to main content

Posts

Ad

कांग्रेस पार्टी का ऐतिहासिक निर्णय, 2019 चुनाव जीतने के बाद मिलेगी न्यूनतम आमदनी

Rahul Gandhi आज नया रायपुर छत्तीसगढ़ में किसान रैली को संबोधित करके राहुल गाँधी ने कहा की  -  कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है, कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है, जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी करके दिया, सूचना के अधिकार में गारंटी से ब्यूरोक्रेसी के दरवाजे खोले, भोजन का अधिकार गारंटी करके दिया; वैसे ही न्यूनतम आमदनी की गारंटी होगी, जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी करके दिया, सूचना के अधिकार में गारंटी से ब्यूरोक्रेसी के दरवाजे खोले, भोजन का अधिकार गारंटी करके दिया; वैसे ही न्यूनतम आमदनी की गारंटी होगी, कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है.  इसके साथ ही राहुल ने कहा की ,  जब हम विपक्ष में थे तो जब भी हम किसानों के कर्जा

हिन्दुस्तान के चौकीदार के पास किसानों के लिये पैसे नहीं है लेकिन अंबानी के लिये करोड़ों रुपये है - राहुल

Rahul Gandhi सांसद श्री Rahul Gandhi एवं मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel ने राजधानी रायपुर के अटल नगर में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में किसानों को कृषि ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किया। रायपुर में राहुल गाँधी ने कहा की - जब हम विपक्ष में थे तो जब भी हम किसानों के कर्जा माफ की बात करते थे और सरकार से पूछते थे, तो सरकार कहती थी हमारे पास पैसा नहीं है, हम ये काम नहीं कर सकते, हिन्दुस्तान के चौकीदार के पास छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये 6000 करोड़ रुपये नहीं है लेकिन अनिल अंबानी के लिये 30,000 करोड़ रुपये है, क्या कारण है कि किसान अपना पैसा बीमा कंपनी को देता है और ओला पड़ने पर किसान को उसका पैसा नहीं मिलता। पूरा फायदा अनिल अंबानी की कंपनी को जाता है, कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है, कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है, जैसे कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा में 100 दिन का रोजगार गारंटी

मुख्यमंत्री कमलनाथ का ऐलान : मनरेगा की तर्ज पर शहरी युवाओं के लिये सुनिश्चित होगा रोजगार

KamalNath मनरेगा की तर्ज पर शहरी युवाओं के लिये सुनिश्चित होगा रोजगार: मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ------------------  इच्छानुसार क्षेत्र में मिलेगा शहरी युवा बेरोजगारों को रोजगार और प्रशिक्षण प्रदेश में शीघ्र क्रियान्वित की जायेगी युवा स्वाभिमान योजना ------------------- मंत्रि-परिषद की बैठक में लाया जायेगा योजना का प्रस्ताव =============== मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के शहरी युवा बेरोजगारों को उनकी इच्छा के अनुरूप क्षेत्र में रोजगार की गारंटी देते हुए युवा स्वाभिमान योजना लागू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में योजना की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के अवसर मिल जाते हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र के युवा ऐसे अवसरों से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि अस्थाई रोजगार और कौशल विकास को जोड़कर युवा स्व स्वाभिमान को योजना को जन-हितैषी स्वरूप प्रदान किया गया है। श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश का भविष्य युवा शक्ति में निहित है। युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, आवश्यक

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बोले अखिलेश - भाजपा राज में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं

अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमतीनगर, लखनऊ में गणतंत्र दिवस के दौरान  समाजवादी पार्टी की ओर से आज 70वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक समाजवादी पार्टी मुख्यालय, तथा जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमतीनगर, लखनऊ में मनाया गया। पूर्व रक्षामंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क स्थित प्रदेश के सबसे बड़े राष्ट्रध्वज को सलामी दी। ढोल नगाड़े और गीत संगीत के साथ देशभक्ति के नारों से वातावरण बराबर गूंजता रहा।  पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि आज उन क्रांतिकारियों को याद करने का दिन है जिनके बलिदान से हमें आजादी मिली। देश को आज के ही दिन डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर ने देश का संविधान दिया था। हमारे समाज की खूबसूरती है कि हम सब विभिन्न धर्म, बोली और जातियों के लोग मिलजुलकर रहते आए हैं। इस परम्परा को बनाए रखना है ताकि देश मजबूत रहे। उन्होंने कहा आज हमें संकल्प लेना है कि देश खुशहाल हो, किसी गरीब, किसान का हक न छीना जाए।  श्री यादव ने कहा कि भाज

गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मान. कमलनाथ जी का संदेश।

मुख्यमंत्री कमलनाथ पुलिस ग्राउंड छिन्दवाड़ा से लाइव  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पुलिस लाइन छिन्दवाड़ा में तिरंगा फैराया और जनता को संबोधित करते हुए कहा की - मैं संविधान निर्माताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को कृतज्ञता पूर्वक स्मरण करता हूं। इनके त्याग और मातृभूमि के प्रति समर्पण के कारण ही हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। हम अपने वचन पत्र के वादों पर तत्काल क्रियान्वयन कर रहे हैं। हमारी सरकार ने किसानों का दो लाख रूपये तक का ऋण माफ किया। हम औद्योगिक नीति में बदलाव कर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बेहतर कर रहे हैं। राज्य सरकार पोषित उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार मध्यप्रदेश के युवाओं को मिलेगा। शहर के प्रतिभावान युवाओं के लिए हम ‘युवा स्वाभिमान योजना’ लागू कर रहे हैं। इस योजना के जरिए युवाओं को रोजगार और कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलेगा। ‘युवा स्वाभिमान योजना’ के तहत युवाओं को साल में 100 दिन का रोजगार मिलेगा। योजना से प्रदेश के युवा विभिन्न में उपलब्ध रोजगार के अवसरों का पूरा-पूरा लाभ उठा सकेंगे। वृद्धजनों, दिव्यांगों और कल्याणियों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की रा

राजस्थान सरकार ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र.. - पढ़िए पूरी खबर

Sachin pilot प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि राज्य सरकार समय पर ऋण चुकाने वाले गुड बॉरोअर्स यानी सद्भावी किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पैकेज लाने पर विचार कर रही है। आग्रह किया है कि केन्द्र सरकार भी सद्भावी किसानों के लिए विशेष पैकेज लाए ताकि समय पर ऋण चुकाने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन मिल सके।  प्रधानमंत्री को पत्र में लिखा है कि राजस्थान में वर्षा की अनिश्चितता और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण किसानों को कई बार उचित पैदावार नहीं मिलती। साथ ही, फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट के चलते उनके लिए ऋण चुकाना कठिन हो जाता है।  किसानों को ऐसी स्थिति से राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों के ऋणी किसानों का निर्धारित पात्रतानुसार समस्त बकाया अल्पकालीन फसली ऋण माफ करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, आर्थिक रूप से संकटग्रस्त किसानों के राष्ट्रीयकृत, अनुसूचित एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से लिए गए दो लाख रुपए तक के अल्पकालीन फसली ऋण, जो एनपीए हो चुके हैं, उन्हें भी माफ करने का निर्णय लिया गया है।  हा

पूरा जींद आज कांग्रेसमय हो चुका है #JindByelection - पढ़िए पूरी खबर

Jind Congress जींद उपचुनाव का फाइनल राउंड काफी दिलचस्प होता दिख रहा है आज प्रदेश कांग्रेस प्रेसिडेंट डॉ. अशोक तंवर ने कहा की - आज संघर्ष की धरती जींद में आयोजित "जींद बदलेंगे-जिंदगी बदलेंगे "रैली में उमड़े जनसैलाब को संबोधित किया। जींद उपचुनाव एक ऐसा चुनाव है जिससे जींद के साथ-साथ प्रदेश के भविष्य का भी निर्धारण होने वाला है। ये कोई आम चुनाव नहीं बल्कि विजय शंखनाद है कांग्रेस पार्टी की सरकार के आगमन का और भारतीय जनता पार्टी के अंत का चुनाव है। भाजपा ने जींद के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया, जींद को हर क्षेत्र में पीछे धकेला है। कोई विकास कार्य तो दूर, मुख्यमंत्री जी की स्वयं की गई घोषणाएं ही अधूरी पड़ी हुई हैं। भाजपा और उनकी बी- टीम इनेलो से जींद के एक- एक निवासी त्रस्त हैं। फलस्वरूप जनता एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की अहमियत को समझ चुकी है। पूरा जींद आज कांग्रेसमय हो चुका है। भाजपा समेत दूसरी विरोधी पार्टियां कांग्रेस की लहर देखकर बौखलाहट में हैं। कांग्रेस पार्टी की समर्थन में रैली में आकर सभी वर्ग ने आज यह प्रमाणित कर दिया कि जींद की क्रांतिकारी जनता ने अब भा

Ad