![]() |
जबलपुर कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी का डिंडोरी दौरा ! |
कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी ने क्वारंटाईन सेंटर गुरैया का किया निरीक्षण
#MPFightsCorona संभाग जबलपुर कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी ने रविवार को ग्राम पंचायत गुरैया जनपद पंचायत शहपुरा मे कोविड 2019 (कोरोना वायरस) से संक्रमित/चिन्हित व्यक्तियों को क्वारंटाईन किए जाने हेतु स्थापित क्वाइंटाईन सेंटर का निरीक्षण किया। क्वाइंटाईन सेंटर मे दूसरे राज्यो या शहरों से आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें क्वाइंटाईन किया जा रहा है। कमिश्नर ने क्वाइंटाईन सेंटर मे उपस्थित लोगों से उनका हालचाल पूछा और सभी लोगों को आवश्यक सामाजिक डिस्टेंशन का पालन करने को कहा। खॉसते या छीकते समय मुंह और नाक को कपडे या रूमाल से ढकने और बार-बार हाथो को साबुन से धोने को कहा। उन्होने कहा कि क्वाइंटाईन सेंटर में रखे व्यक्तियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। उन्हे लगातार पौष्टिक आहार और आयुष विभाग का काढा दिया जाए। जिससे इनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ सके और सभी स्वस्थ रहे। कमिश्नर ने कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध मे शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन जरूर करे। कलेक्टर श्री कर्तिकेयन ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित कर दी गई है। जिले में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कडी निगरानी रखी जा रही है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी. कर्तिकेयन. पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.सोलंकी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.एल वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के.मेहरा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी ने किया गेहूँ खरीदी केन्द्र का निरीक्षण
#MPFightsCorona संभाग जबलपुर कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी ने रविवार को ग्राम पंचायत बरगॉव और जनपद पंचायत शहपुरा मे स्थापित गेहूँ खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी पंजीकृत किसानों का गेहूँ नियमित रूप से खरीदा जाए। खरीदी केन्द्रों मे किसानों के लिए छाया, पेयजल और बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए छन्ना और बारदाना की उपलब्धता हमेशा रखे। गेहूँ भण्डारण का नियमित रूप से परिवहन और किसानों को भुगतान करे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी. कर्तिकेयन. पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.सोलंकी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.एल वर्मा, मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के.मेहरा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी ने किया मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण
#MPFightsCorona संभाग जबलपुर कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी ने रविवार को ग्राम पंचायत तेंदूमेर मोहतरा जनपद पंचायत डिंडौरी मे मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत के द्वारा कछरा टोला विनोदी में 14 लाख 37 हजार की लागत से नवीन तालाब का निर्माण किया जा रहा है। नवीन तालाब निर्माण से बरसात के जल का संरक्षण होगा और भू-जल स्तर बढेगा। कमिश्नर ने कहा कि नवीन तालाब निर्माण का कार्य समय पर पूरा कर लिया जाए। विभागीय अधिकारी नियमित रूप से निर्माण कार्य का निरीक्षण करे। जिससे नवीन तालाब का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक पूरा हो सके। कमिश्नर ने इसके बाद नदी संरक्षण एवं सामुदायिक कूप निर्माण का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी. कर्तिकेयन. पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.सोलंकी, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री एम.एल वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के.मेहरा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.