![]() |
Basant Kurre IAS Rewa |
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए
गांव में रेण्डम सर्वे एवं स्क्रीनिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये
___________________________________________
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए गांव में रेण्डम सर्वे एवं स्क्रीनिंग कराये जाने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं। निर्देश में कहा है कि रीवा जिले में अन्य प्रदेशों व शहरों से बड़ी संख्या में श्रमिकों का आगमन हो रहा है। ऐसी स्थिति में ग्रामों में संक्रमण की आशंका बढ़ रही है। अत: कोविड-19 की रोकथाम के लिए आवश्यक है कि पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से गांवों में घर-घर जाकर कोविड-19 के लक्षणों के संबंध में रेण्डम आधार पर प्रतिदिन सर्वे किया जाय तथा आवश्यकता अनुसार स्क्रीनिंग की जाय।
प्रतिदिवस कम से कम 20 घरों का रेण्डम सर्वे करने तथा घर में प्रत्येक सदस्य की कोविड-19 के लक्षणों की पूंछतांछ संकलित करते हुए गूगल सीट में दर्ज किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि गांव में जो भी व्यक्ति जिले के बाहर से आये उसके संबंध में जानकारी प्रति दिवस प्राप्त की जाय।
कोविड-19 की रोकथाम हेतु
रीवा जिले में बाहर से आये श्रमिकों की जनपद स्तर पर स्क्रीनिंग कराने के लिए निर्देश दिये गये
---------------------------------------------------------------------
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बसंत कुर्रे ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि लॉकडाउन के कारण रीवा जिले के अन्य प्रदेशों से वापस आये मजदूरों ने कोविड-19 की रोकथाम हेतु प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग अनिवार्यत: की जाय। उन्होंने कहा है कि जिला मुख्यालय स्तर पर स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है किंतु आवश्यक है कि जनपद स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति की द्वितीय स्क्रीनिंग की जाय तथा प्रत्येक व्यक्ति 14 दिन तक अपने घर में क्वारेंटाइन रहे। ग्राम स्तरीय अमले में सचिव, एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से बाहर से आये व्यक्तियों को क्वारेंटाइन रहने की अवधि में निरीक्षण करायें तथा कोविड-19 के लक्षणों के संबंध में प्रति दिवस जानकारी प्राप्त की जाय। उन्होंने कहा है कि रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों में संक्रमण की संभावना अधिक रहती है अत: रेड जोन से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग करायी जाय।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.