![]() |
AICC Press Byte By Randeep Surjewala |
एक बार फिर मोदी सरकार ने देश की गृहिणियों; महिलाओं और आम आदमी के बजट पर डाका डाला है। मोदी जी ने गैस सिलेंडर का भाव ₹144 बढ़ा दिया है, 16 मई 2014 को बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत ₹414 थी। साढ़े 5 साल बाद मोदी सरकार में आज इसकी कीमत बढ़कर ₹858.50 हो गई है। यानी 110% की वृद्धि मोदी जी ने की है।
जबकि, पिछले एक साल में ₹200 बढ़ा चुके हैं,
16 मई 2014 को सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत ₹412 थी। आज वो बढ़कर ₹567 हो गया है, अगर हमारी कोई बहन साल में 12 सिलेंडर इस्तेमाल करे, तो आज की ₹144 की वृद्धि के हिसाब से मोदी जी ने ₹5334 आपकी जेब से निकाल लिया है।
इसे कहते हैं- "जनता के बजट पर करंट लगाना"
हिंदुस्तान में 25.21 करोड़ सिलेंडर बिकते हैं। इस हिसाब से मोदी जी ने देश की जनता की जेब से ₹43,562 करोड़ सालाना निकाल लिया है।
ये है- "मोदीजी का करंट", जो जोर का झटका जोर से लगाते हैं और गृहिणियों का बजट बिगाड़ते हैं
चालू बजट में खाने की सब्सिडी पर मोदीजी ने ₹68,650 करोड़ कम कर दिया है। इसके चलते 89 करोड़ राशन धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
अगर दोनों आंकड़ों को मिला लें, तो ये ₹1,10,000 करोड़ को पार कर जाता है
मोदीजी ने आम जनता पर चौतरफा मार डाली है। कांग्रेस के ₹17 किलो के मुकाबले प्याज आज ₹74;
टमाटर ₹16 के मुकाबले ₹35;
आलू ₹15 के मुकाबले ₹28;
खाने का तेल ₹135 लीटर है : Randeep Surjewala
महंगाई डायन बनकर देश को खा रही है और इस महंगाई के सबसे बड़े वकील मोदी जी हैं।
बजट में इस वृद्धि को शामिल न करके चोर दरवाजे से कीमतें बढ़ा दी गई।
हमारी मांग है कि गैस सिलेंडर पर इस वृद्धि को वापस लिया जाए
Modi ji, with one stroke of your pen, you have pocketed from the pockets of the common man an amount of ₹43562 crores, who is accountable for it? You did not put it in the budget but you surreptitiously increased it today, In the budget 2020-21, the food subsidy has been slashed by ₹68,650 crores. These two figures alone come to an outflow of ₹1,10,000 crores from the pockets of the common man, Congress demands that as international crude prices have fallen, why should there be such surreptitious and uncalled for rise in price of gas cylinders. This should be immediately rolled back, we demand this on behalf of 125 crore Indians.Once again, the Modi government has robbed the budget of housewives, women and the common man. Modi ji has increased the price of gas cylinder by ₹144. On 16 May 2014, the price of a non-subsidised gas cylinder was ₹414. Today, after 5 and a half years of Modi government, its price has increased to ₹858.50, an increase of 110%
Do Read And Share This Post
ReplyDelete