दुबई में बोले राहुल - आपने हिंदुस्तान, हिंदुस्तान के प्रदेशों और गरीब जनता की मदद की और आपने यह शहर, जो..
![]() |
Rahul Gandhi इन दुबई |
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी आज से दो दिनों के लिए दुबई दौरे पर हैं, आज उन्होंने AASA Group दुबई में जनता को संबोधित करते हुए कहा की, हम आपसे बातचीत करना चाहते हैं। मैं यहाँ अपनी मन की बात करने नहीं आया हूँ, मैं आपकी मन की बात सुनने आया हूँ। किसी ने यहाँ कहा, बड़ा आदमी हमसे मिलने आया है। कोई बड़ा आदमी नहीं होता। मैं बिलकुल आप जैसा हूँ। मैं आपको कहना चाहता हूँ कि हम आपके साथ खड़े हुए हैं। जो भी आपको चाहिए, जो भी आपकी मुश्किलें हैं, जहाँ भी हम आपकी मदद कर सकते हैं। हम आपकी मदद करने को तैयार हैं। आपने हिंदुस्तान, हिंदुस्तान के प्रदेशों और गरीब जनता की मदद की और आपने यह शहर, जो पूरी दुनिया में महान है, दुबई को बनाने का काम किया। मैं आपको दिल से धन्यवाद कहना चाहता हूँ। जैसे ही हमारी सरकार आएगी, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे, आपने अपना खून, पसीना और समय इस शहर को, इस देश को बनाने के लिये दिया और आपने हिंदुस्तान की जनता का नाम रौशन किया है।
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.