![]() |
Rahul Gandhi in Parliament |
एक बड़ा सवाल उठता है कि पुराने सौदे में एचएएल हवाई जहाज बनाती और विभिन्न प्रदेशों में हवाई जहाज बनता। लेकिन ‘डबल ए’ को कांट्रैक्ट दिया गया, लाखों युवाओं से रोजगार छीना गया, हम इस मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हैं। भाजपा को डरने की कोई जरुरत नहीं है जेपीसी लागू कीजिए दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा, गोवा के मंत्री ने दावा किया कि गोवा के मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि राफेल की सारी फाइलें उनके पास हैं। इस बात को गोवा के कैबिनेट मंत्री ने प्रमाणित किया गया है जो भाजपा से जुड़े हुए हैं , प्रधानमंत्री जी ने कहा कि किसी ने उन पर आरोप नहीं लगाया। ये सच नहीं है : कांग्रेस अध्यक्ष, भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने लंबी बातचीत के बाद राफेल विमान को चुना। उन्हें 126 विमान चाहिए थे। इसे 36 विमानों में क्यों बदला गया? किसने इस जरूरत को बदला?फ्रांस के राष्ट्रपति ने सार्वजनिक बयान में स्पष्ट रूप से क्यों कहा कि पीएम ने उनसे कहा है कि वो उनकी तरफ से श्री अंबानी को चुनें?सरकारी खजाने पर 30,000 करोड़ का बोझ डालकर पीएम के मित्र श्री अनिल अंबानी को ठेका क्यों दिया गया?
लीक ऑडियो में सुनिए : गोवा की भाजपा सरकार के मंत्री @visrane ने बातचीत में खुलासा किया कि गोवा के मुख्यमंत्री @manoharparrikar के पास #RafaleScam से जुड़े राज मौजूद हैं, इसलिए उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।#RafaleAudioLeak pic.twitter.com/LE9wyyNIeO— Congress (@INCIndia) January 2, 2019
Comments
Post a Comment
If You have any doubt, please let me know.