Skip to main content

Posts

Ad

18 महीने में किसान का कर्जा माफ़ नहीं कर पाए कमलनाथ: भाजपा ज्वाइन करते ही सिंधिया का भाषण !

Jyotiraditya Scindia Joins BJP आज हम सबके लिए बहुत खुशी का विषय है और आज मैं हमारी वरिष्ठतम नेता स्वर्गीय राजमाता सिंधिया जी को याद कर रहा हूं।  भारतीय जनसंघ और भाजपा दोनों पार्टी की स्थापना और स्थापना से लेकर विचारधारा को बढ़ाने में एक बहुत बड़ा योगदान रहा है: श्री JP Nadda ज्योतिरादित्य जी आज अपने परिवार में शामिल हो रहे हैं, मैं इनका स्वागत करता हूं और हार्दिक अभिनन्दन भी करता हूं हमारे लिए राजमाता जी आदर्श और हम सब के लिए वो एक दृष्टि और दिशा देने वाली नेता रही हैं। उन्होंने पार्टी को शैशव काल से उसकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया। मैं अपनी ओर से और सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूं, स्वागत करता हूं मैं सर्वप्रथम आदरणीय नड्डा जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया, मध्य प्रदेश में एक सपना हमने पिरोया था, जब वहां सरकार बनी। लेकिन 18 महीने में वो सारे सपने बिखर गए, चाहे वो किसानों के ऋण माफ़ करने की बात हो,

Marianne Williamson Congratulates Joe Biden For His Win in Primaries 2020

Marianne Williamson Congratulates Joe Biden For His Win in Primaries Maybe it’s because I’ve been through so much sadness in my life, but I’m not going to let tonight get me down. I’ve known how this game works from very early in the process. I know because I was there. The same group that was gathered around Anderson Cooper on CNN tonight was gathered around me after the second debate, and I saw the look in some of their eyes. Believe me, kids, I know how it works. But Joe himself is a very nice man. He was lovely whenever he saw me on the campaign trail, and his wife is great. A wonderful woman. I am very, very disappointed tonight, but my disappointment is nothing compared to that of tens of millions of young people who have got to be feeling far more loss than I. I wish I could talk to every one of them and say, “Don’t worry, this is just a moment in time.” This too shall pass. Progressives in our history have had bigger setbacks than this. And this moment will give way to

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक श्री विंसेट रहीम के नेतृत्व में कटनी जिले में घूम रहे बाघ को रेस्क्यू कर भेजा !

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक श्री विंसेट रहीम के नेतृत्व में कटनी जिले में घूम रहे बाघ को रेस्क्यू कर भेजा ! एक माह से कटनी जिले में घूम रहे बाघ को रेस्क्यू कर भेजा गया संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व श्री विंसेट रहीम के नेतृत्व में एक माह से कटनी जिले में मानव बस्तियों के पास घूम रहे बाघ को कल रेस्क्यू कर संजय टाइगर रिजर्व भेज दिया गया। लगभग दो-ढाई साल की उम्र वाला यह बाघ पूर्णत: स्वस्थ है। संजय टाइगर रिजर्व में इसे बाड़े में रखा जायेगा। इसके व्यवहार का अध्ययन करने के बाद विशेषज्ञों की सलाह पर आगे निर्णय लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि कटनी की झिरिया रोपनी में 1 मादा बाघ की 4 संतानों में से एक शावक वर्ष 2018 में कुएं में गिर कर घायल हो गया था, जिसे रेस्क्यू कर मुकुंदपुर ले जाया गया। शेष 3 शावकों में से वयस्क हो रहा नर बाघ अपनी मां से अलग होकर नई टेरिटरी की तलाश में घूम रहा था। इस क्रम में यह कटनी से 12 किलोमीटर तक सरसवाही पहुंच गया। दुर्घटनावश इसने एक ग्रामीण महिला को मार दिया और 2 व्यक्तियों को घायल कर दिया। इसके बाद यह मानव बस्तियों के आसपास

Deepali Rastogi IAS ने प्रशासन अकादमी में ST एवं SC वर्ग के बच्चों को कॅरियर काउंसलिंग दी।

Deepali Rastogi IAS अच्छे कॅरियर के लिये जानकारियों से अपडेट रहें विद्यार्थी प्रशासन अकादमी में हुई अजा-अजजा वर्ग के बच्चों की कॅरियर काउंसलिंग प्रमुख सचिव आदिम-जाति कल्याण श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने प्रशासन अकादमी में अनुसूचित-जाति एवं अनुसूचित-जनजाति वर्ग के बच्चों को विषय-विशेषज्ञों के साथ कॅरियर काउंसलिंग दी। श्रीमती रस्तोगी ने बच्चों से कहा कि वैश्विक दौर में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार स्व-रोजगार से जुड़े पाठ्यक्रम शुरू हो रहे हैं। विद्यार्थी निरंतर अध्ययन कर इस बारे में जानकारी हासिल करें। काउंसलिंग कार्यक्रम में करीब 450 बच्चे शामिल हुए। इनमें शैक्षणिक भारत भ्रमण से लौटे 350 छात्र भी शामिल हैं। कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में क्रिस्प के प्रतिनिधियों ने बताया कि परम्परागत पाठ्यक्रम के साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रम के शैक्षणिक संस्थान भी कार्य कर रहे हैं। इनमें होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग, फार्मास्युटिकल, ऑटोमोबाइल और बॉयोटेक्नालॉजी प्रमुख हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों और एन्ट्रेंस एक्जामिनेशन की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया।

Sajjan Singh Verma Samachar: उज्जैन को खेल नगरी एवं नानाखेड़ा और क्षीरसागर स्टेडियम का विकास होगा !

Sajjan Singh Verma in Ujjain, Madhya Pradesh उज्जैन को खेल नगरी के रूप में भी विकसित किया जायेगा मंत्री श्री वर्मा द्वारा 3 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री Sajjan Singh Verma ने कहा है कि उज्जैन को खेल नगरी के रूप में भी विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नानाखेड़ा और क्षीरसागर स्टेडियम का विकास किया जायेगा। मंत्री श्री वर्मा उज्जैन में 3 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कर उपस्थित जन-समुदाय को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक सर्वश्री महेश परमार, मुरली मोरवाल और डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे। ग्राम पंचायत निनौरा मेंसबला महिला ग्रामसभा में प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ग्राम पंचायत निनौरा में विशेष सबला महिला ग्रामसभा में शामिल हुए। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को शुभकामनाएँ दीं। श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी ने अपने सशक्त नेतृत्व से दुनिया में विशिष्ट पहचान बनाई। प्रभारी मंत्री ने बताया कि मह

Portugal से India घूमने आयीं Sofiyan Lena बोलीं Orchha का शिल्प मेला बहुत पसंद आया।

Namaste Orchha Event at Orchha in Niwari District of Madhya Pradesh अदभुत यादगार बन गया "नमस्ते ओरछा महोत्सव 'नमस्ते ओरछा'' महोत्सव में देशी-विदेशी पर्यटकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और एडवेंचर गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। तीन दिन तक चले इस महोत्सव में मिले स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने बातचीत में बताया कि उनके लिए 'नमस्ते ओरछा'' अदभुत यादगार बन गया है। पुर्तगाल से ओरछा पहुंचीं सोफिया एना ने कहा कि उन्हें यह स्थान बहुत रमणीक और इतिहास से रूबरू कराने वाला लगा। उन्हें शिल्प मेला बहुत पसंद आया। पर्यटन के नक्शे पर ओरछा को अहम स्थान दिलाने की मध्यप्रदेश शासन की कोशिश की ओरछा के रहवासियों ने खुले दिल से सराहना की है। ओरछा में बस स्टैंड के पास जनरल स्टोर चलाने वाले दिनेश यादव का मानना है कि ओरछा भारत के खास पर्यटन केंद्रों में शामिल हो गया है। ओरछा के पास उत्तरप्रदेश के बरूआ सागर में कृषि कार्य करने वाले पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि ओरछा में काफी सुविधाओं का विकास हो रहा है। इसी तरह ओरछा के पास चंद्रपुरा निवासी सत्येंद्र चौहान ने बताया कि ओरछा में

Sachin Yadav News | कृषि उपज मंडी बड़नगर में जय किसान फसल ऋण माफी योजना आयोजित !

Sachin Yadav News | कृषि उपज मंडी बड़नगर में जय किसान फसल ऋण माफी योजना आयोजित ! Sachin Yadav ने आज कृषि उपज मंडी बड़नगर में 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना' के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में बड़नगर के 5 हजार 122 किसानों के 35 करोड़ तीन लाख रुपये के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये। उन्होंने कृषि उपज मंडी में एक करोड़ 13 लाख 79 हजार की लागत के निर्माण-कार्य का लोकार्पण किया तथा छह करोड़ की लागत से बनाये जाने वाले रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों को ट्रेक्टर, हार्वेस्टर, कृषि यंत्र प्रदान किये। उन्होंने खरसोदकला मंडी में निर्मित 24 दुकानों, बड़नगर के विश्राम गृह, ई-कक्ष का भी लोकार्पण किया। साथ ही 'नया सबेरा योजना' के अन्तर्गत छह हितग्राहियों को दो-दो लाख रुपये की राशि वितरित की। उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री यादव ने कहा कि सरकार 365 दिनों में 365 वचनों को पूरा किया, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण वचन किसानों की ऋण माफी का था, जो आज पूरा हो रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि शासन का प्रयास है कि किसानों की कृषि लागत का मूल्य क

Ad