Skip to main content

Posts

Ad

गुजरात मॉडल की बात करने वाले अब वहां की गरीबी छिपाने के लिए दीवार बनवा रहे हैं - गौरव वल्लभ

Gourav Vallabh AICC Press Conference From Delhi गौरव वल्लभ आज कांग्रेस मुख्यालय मैं  प्रेस वार्ता करते हुए  - गुजरात मॉडल की बात करने वाले अब वहां की गरीबी को छिपाने के लिए दीवार बनवा रहे हैं। भाजपा सरकार के लोगों का पसंदीदा खेल है- छुपम-छुपाई। किसान आत्महत्या के आंकड़े छिपाओ बेरोजगारी के आंकड़े छिपाओ नोटबंदी की सच्चाई छिपाओ असली GDP के आंकड़े छिपाओ दीवार के पीछे गरीबी छिपाओ और 40 साल की सबसे कम खपत को छिपाओ छिपाने से सच्चाई मिट नहीं सकती। देश में पिछले 9 साल की सबसे कम वृद्धि हुई है। इससे निश्चित रूप से बचत भी घटेगी, क्योंकि महंगाई 7.95% है आज सच सबके सामने है। भाजपा की पसंदीदा रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2020 के लिए भारत का विकास अनुमान 5.4% रहने की उम्मीद जताई है भाजपा सरकार आँकड़े छिपाकर लोगों के सामने युद्ध की स्थिति क्यों उत्पन्न करना चाहती है? भाजपा ने- महिलाओं के खिलाफ युद्ध युवाओं के खिलाफ युद्ध छात्रों के खिलाफ युद्ध किसानों के खिलाफ युद्ध व्यापारियों के खिलाफ युद्ध आम आदमी के खिलाफ युद्ध- छेड़ रखा है खपत कम होने पर गरीबी बढ़ती है। 2005-2015 तक

मप्र में मिलेगा 14000 लोगों को रोजगार, 3250 करोड़ रुपये का होगा निवेश, पढ़िए पूरी खबर !

CM Kamal Nath Discussing on Employment for MP Youths in Delhi नई दिल्ली में इंडस्ट्रियल राउंड टेबल कान्फ्रेंस --- 500 से अधिक लोगों को रोजगार देने वाले उद्योग अब मेगा उद्योग की श्रेणी में, मिलेगा पैकेज -- समग्र और एकीकृत वस्त्र निर्माण इकाइयों के लिए बनेगी नीति --- उद्योग मित्र प्रस्तावों और नीतियों से प्रोत्साहित होकर निवेशकों ने की घोषणाएं -- 3250 करोड़ रुपये का होगा निवेश : 14 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार --- मुख्यमंत्री श्री Kamal Nath ने कहा देश में उद्योगों के लिए सबसे अनुकूल है मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश में 100 करोड़ रुपये से कम निवेश वाले लेकिन 500 से अधिक लोगों को रोजगार देने वाले उद्योग मेगा उद्योग की श्रेणी में शामिल होंगे और उन्हें आवश्यक पैकेज मिलेगा। निवेश को बढ़ावा देने के लिए सात दिनों के भीतर 40 सेवाओं के लिए तत्काल मंजूरी और लाइसेंस अनिवार्य रूप से मिल जाएंगे। निवेश पोर्टल द्वारा प्रदान की गई डीम्ड स्वीकृति को वास्तविक स्वीकृति / मंजूरी के बराबर माना जाएगा और इसकी कानूनी मान्यता होगी। औद्योगिक पार्कों के बाहर स्थापित परिधान इकाइयों को परिधान

इंदौर-भोपाल में बनेगा पेरिशेबल कमोडिटी हब, फल-सब्जियों के निर्यात को मिलेगा बढ़ावा !

CM Kamal Nath Discussing on Food Sector at Round Table Conference in Delhi फल-सब्जियों के निर्यात को बढ़ावा देने इंदौर-भोपाल में बनेगा पेरिशेबल कमोडिटी हब मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की खाद्य प्र-संस्करण से जुड़े उद्योगपतियों से चर्चा मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश में खाद्य प्र-संस्करण क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए आज नई दिल्ली में इंडस्ट्रीयल राउंड टेबल कान्फ्रेंस के दूसरे सत्र में जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर और भोपाल में फल और सब्जियों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पेरिशेबल कमोडिटी हब की स्थापना की जाएगी। इसी तरह, कृषि विपणन के क्षेत्र में हुए बदलावों के अनुरूप मण्डी अधिनियम में भी संशोधन किए जाएंगे। कान्फ्रेंस में खाद्य प्र-संस्करण क्षेत्र से जुड़े प्रमुख उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री से चर्चा में उनकी उद्योग अनुकूल और सेक्टर वाइज नीतियों के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश में निवेश के प्रति गहरी दिलचस्पी दिखायी। अडानी ग्रुप, पेप्सिको और कोका कोला कंपनी ने प्रदेश में निवेश की घोषणाएँ भी की। मध्यप्रदेश को बनाया जाएगा देश की उद्यानिकी राजधानी

पुलवामा के शहीदों को अब तक पैसा क्यों नहीं दिया गया? "भारत के वीर" फण्ड का ₹250 करोड़ कहाँ गया ?

Jaiveer Shergill Press Conference on 1st Year of Pulwama Incident at AICC Office भाजपा का ध्यान केवल वोट सुरक्षा पर है, राष्ट्रीय सुरक्षा पर नहीं। वो वोट के लिए सैनिकों के खून और बलिदान का उपयोग करने के लिए दोषी हैं देश आज पुलवामा हमले से जुड़े सवालों के जवाब का इंतजार कर रहा है, लेकिन जवाब तो आए नहीं...जवानों के हितों से जुड़ा एक घोटाला जरूर सामने आया है केंद्र सरकार ने शहीदों के परिवारजनों की सहायता के लिए "भारत के वीर" नाम से एक फण्ड की स्थापना की। पुलवामा हमले के बाद देशवासियों ने सुरक्षा बलों के सम्मान की खातिर 12 गुना ज्यादा चंदा दिया। 18 जुलाई 2019 तक इस फण्ड में ₹250 करोड़ जमा थे इस फण्ड की मीटिंग खुद गृह मंत्री AmitShah करते हैं और ये सीधे गृह मंत्रालय के तहत आता है। पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारजनों को एक रुपया तक नहीं दिया गया। कई सैनिकों के परिवारजनों को भाजपा सरकार ने ठगा है हरियाणा के हरि सिंह जी ने पुलवामा में शहादत दी। इनके परिवारजनों को ₹50 लाख देने का वादा भाजपा ने किया था। ऐसा ही शहीद कौशल कुमार रावत जी और महेश यादव जी के परिजनों

दिल्ली चुनाव हारने के बाद, मोदी जी ने बढ़ा दी रसोई गैस की कीमतें ! देखिये पूरी रिपोर्ट !

AICC Press Byte By Randeep Surjewala एक बार फिर मोदी सरकार ने देश की गृहिणियों; महिलाओं और आम आदमी के बजट पर डाका डाला है। मोदी जी ने गैस सिलेंडर का भाव ₹144 बढ़ा दिया है, 16 मई 2014 को बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत ₹414 थी। साढ़े 5 साल बाद मोदी सरकार में आज इसकी कीमत बढ़कर ₹858.50 हो गई है। यानी 110% की वृद्धि मोदी जी ने की है। जबकि, पिछले एक साल में ₹200 बढ़ा चुके हैं,  16 मई 2014 को सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत ₹412 थी। आज वो बढ़कर ₹567 हो गया है, अगर हमारी कोई बहन साल में 12 सिलेंडर इस्तेमाल करे, तो आज की ₹144 की वृद्धि के हिसाब से मोदी जी ने ₹5334 आपकी जेब से निकाल लिया है। इसे कहते हैं- "जनता के बजट पर करंट लगाना" हिंदुस्तान में 25.21 करोड़ सिलेंडर बिकते हैं। इस हिसाब से मोदी जी ने देश की जनता की जेब से ₹43,562 करोड़ सालाना निकाल लिया है। ये है- "मोदीजी का करंट", जो जोर का झटका जोर से लगाते हैं और गृहिणियों का बजट बिगाड़ते हैं चालू बजट में खाने की सब्सिडी पर मोदीजी ने ₹68,650 करोड़ कम कर दिया है। इसके चलते 89 करोड़ राशन ध

केजरीवाल की जीत पर क्या बोले बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ? पढ़िए विस्तार से !

Shatrughan Sinha With Arvind Kejriwal केजरीवाल की जीत के बाद शत्रुघ्न सिन्हा अपने ट्विटर अकाउंट पर  निम्नलिखित पंक्तियाँ लिखते हैं ! Many Congratulations to the super leader #ArvindKejriwal, #AAP & his entire team for the spectacular, grand victory in the #DelhiElections2020 The writing on the wall was absolutely clear, despite many obstacles, propaganda, man & obvious money power of the opponents. Though it was expected, nonetheless it was a super birthday gift for #MrsSunitaKejriwal w/o #CM,#ArvindKejriwal & their children Harshita & Pulkit. Thanks to his work for the society, love for #Delhi, capacity to fulfill all promises, giving bonus to the women, senior citizens & for being, a true nationalist. This is indeed a wonderful birthday gift, for his wife, the victory of Delhi on a platter. This is all due to his hard work, determination & commitments. Other political leaders & parties also should learn from the gentleman turned politician, A

राइट टू वाटर कानून लाने का क्या मकसद है ? मध्यप्रदेश CM कमलनाथ क्या बोले पढ़िए !

CM Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि पानी की उपलब्धता समाज और सरकार के सामने आने वाले समय में सबसे बड़ी चुनौती है। सब मिलकर ही इसका मुकाबला कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरा स्वप्न है कि हर व्यक्ति को शुद्ध जल उसके घर पर मिले यह स्वप्न सबका हो तो जरूर इसमें सफल होंगे श्री नाथ आज मिंटो हाल में जलाधिकार कानून को लेकर मध्यप्रदेश सरकार और जल-जन जोड़ो आंदोलन द्वारा संयुक्त रूप रूप से आयोजित राष्ट्रीय जल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अधिवेशन में 25 राज्य के जल और पर्यावरण से जुड़े समाजसेवी, विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। अधिवेशन में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित "राइट टू वाटर" विषय पर विमर्श होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सोच के अभाव, लापरवाही के कारण जल संकट बढ़ रहा है जो आगे चलकर और भी गंभीर होने वाला है। श्री नाथ ने कहा कि 1982 में हुए पृथ्वी सम्मेलन में मैंने इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठाया था कि पर्यावरण, जंगल तभी तक सुरक्षित और जीवित है जब तक हमारे पास पानी है। इसलिए पानी बचाने, जल स्त्रोतों को संरक्षित करने का काम सबसे पहले करना होगा। मुख्यमं

Ad