Skip to main content

Ad

भाजपा की गलत नीतियों के चलते 50 लाख गन्ना किसानों को करोड़ों रूपये की क्षति उठानी पड़ी हैं।

akhilesh yadav, lucknow, , samajwadi party, uttar pradesh, farmers
Akhilesh Yadav Lucknow Press Conference

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान भाजपा सरकार के धोखे सेे बुरी तरह शिकार हुए हैं। प्रदेश सरकार ने नवम्बर के अंत तक चीनी मिलों में पेराई शुरू करने की समय सीमा निर्धारित की थी। समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अभी सभी चीनी मिलों में पेराई शुरू नहीं हुई है। समय से चीनी मिलें न चलने से खेतों में खड़ा गन्ना सूख रहा है। किसान बेहद परेशान हैं।
एक वर्ष के भीतर लागत में भारी बढ़ोत्तरी होने के बावजूद गन्ने के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी न होने से किसान हताश है। सिंचाई के लिए डीजल में 28 प्रतिशत, विद्युत दरों में 30 प्रतिशत, कीटनाशकों के मूल्य में 30 प्रतिशत, डीएपी में 10 प्रतिशत एवं मजदूरी में 10 प्रतिशत तक वृद्धि होने से गन्ने के लागत मूल्य में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है लेकिन भाजपा सरकार नेे वर्ष 2018-19 के लिए गन्ने के राज्य परामर्शी मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की है।
गन्ना शोध केन्द्र, शाहजहांपुर के अनुसार गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष गन्ने की लागत मूल्य में 08 रूपया प्रति कुंतल वृद्धि हुई है तथा लागत मूल्य 297 रूपया प्रति कुंतल हो गया है। भाजपा की गलत नीतियों के चलते 50 लाख गन्ना किसानों को करोड़ों रूपये की क्षति उठानी पड़ी हैं।
भाजपा सरकार ने दिखावे और किसानों को बहकाने के लिए 44 चीनी मिलों को 2619 करोड़ रूपए के साफ्ट लोन का भुगतान किया है। किसानों को इससे कोई फायदा पहुंचने वाला नहीं है। सच तो यही है कि भाजपा को किसानों की नहीं चीनी मिल मालिकों के हितों की चिंता है। उसकी नीतियां ही पूंजी घरानों की पक्षपाती हैं। चीनी मिल मालिकों ने राज्य सरकार के निर्देशों को बार-बार ठेंगा दिखाया है फिर भी भाजपा सरकार उन्हीं के मान मनौव्वल पर तुली है। किसानों का यह आक्रोश सन् 2019 में भाजपा के खिलाफ विस्फोट का रूप ले लेगा, जिसमें भाजपा नहीं बच पायेगी।


Comments

Popular posts from this blog

President Trump Rally in Wilkes-Barre, Pennsylvania on Saturday, Sept 3, 2022

  Trump Rally Former President Donald Trump is coming to Wilkes-Barre in September. And he'll be delivering remarks in support of "the entire Pennsylvania Trump Ticket." President Donald J. Trump, 45th President of the United States of America, delivers remarks in support of Doug Mastriano for Governor, Dr. Mehmet Oz for U.S. Senate, and the entire Pennsylvania Trump Ticket. Today, President Biden rallying voters in Wilkes-Barre, Pennsylvania ahead of the 2022 midterms With the midterms fast approaching, President Biden is delivering a speech on crime and gun violence in Pennsylvania. It does come as the White House is feeling increasingly confident about the Democrats' chances in November. This is the state that sent President Joe Biden to the White House. Now he is hoping that he can rally enough support to send Democrats in Pennsylvania and across the country to victory just 10 weeks from today. Biden is turning up the rhetoric aimed at Republicans and gearing up f

AOC Calls Out Impersonation on Twitter: Fake Account Raises Concerns | AOCPress

Photo credit: nrkbeta/CC BY-SA 2.0,  via Flickr In a recent Twitter post, Representative Alexandria Ocasio-Cortez (AOC) expressed her concern about a fake Twitter account impersonating her and spreading false policy statements. The account, named @AOCPress , has gained significant visibility, thanks in part to Twitter CEO Elon Musk engaging with its content. As AOC and her team assess the situation and consider their next steps, she warns the public to exercise caution and critically evaluate information encountered online. This incident highlights the challenges posed by online impersonation and the need for vigilance in navigating the digital landscape. The Rise of Impersonation: The prevalence of social media platforms has given rise to a multitude of challenges, one of which is the proliferation of fake accounts impersonating public figures. AOC, a prominent political figure known for her progressive policy positions, has been a frequent target of impersonators seeking to exploit h

किरोड़ी लाला मीणा का सीमेंट फैक्ट्री आंदोलन, सवाईमाधोपुर - 12 December 1988

Kirodi Lal Meena injured while protesting in cement factory of Sawai Madhopur in 1988 सीमेंट फैक्ट्री आंदोलन,सवाईमाधोपुर में पुलिस कार्यवाही का "काला दिन" दिनांक 12 दिसंबर 1988 ************************************************ सांसद किरोड़ी लाल मीणा जी की कलम से लिखा हुआ लेख पढ़िए  12 दिसंबर 1988 को घटित हुई सीमेंट फैक्ट्री आंदोलन, सवाईमाधोपुर की घटना को आज 31 वर्ष बीत गए। ये एक ऐसा दौर था जब सीमेंट फैक्टरी बन्द होने के कारण बेरोजगार हुए हजारो मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन चल रहा था और मैं उस समय राजनीति में युवा था और संघर्ष करने का जज्बा आपातकाल के समय ही सीख लिया था, वर्ष 1985 मैं महवा विधानसभा तत्कालीन सवाईमाधोपुर जिले से चुनकर विधानसभा में पहुँचा था और इस आंदोलन की आहट मेरे कानों में जैसे ही आनी शुरू हुई मैं अपने आप को नही रोक सका और जो संघर्ष की सीख मैंने कॉलेज की राजनीति से सीखी थी वो मुझे सीमेंट फैक्ट्री आंदोलन में खींच लाई और हजारो की संख्या में आन्दोलनकारी सीमेंट फैक्ट्री को पुनः शुरू कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ जोर शोर से आंदोलन कर रहे थे और र

Pandit Dev Prabhakar Shastri Dadda Ji's Biography | दद्दा जी का संक्षिप्त जीवन बृत !

Pandit Dev Prabhakar Shastri Dadda Ji ग्रहस्थ संत पं देव प्रभाकर शास्त्री परम पूज्य दद्दा जी का संक्षिप्त जीवन बृत -------------------------------------------------------------- परम् पूज्य दद्दा जी का जन्म अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व 19 सितम्बर 1937 को हुआ, अतः प्रति वर्ष तिथि के अनुसार अनंन्त चतुर्दशी को ही जन्म दिवस मनाया जाता है। तत्कालीन जिला जबलपुर तहसील सिहोरा ( म. प्र) के ग्राम कूंडा (मर्दांनगढ़) के साधारण किसान परिवार में पिता श्री गिरधारी दत्त जी त्रिपाठी एवं पूज्य मां ललिता देवी के यहाँ 19 सितम्बर 1937 अनंत चतुर्दशी को जन्में श्री देव प्रभाकर त्रिपाठी जिन्हें आज लाखों लाख सम्पूर्ण दद्दा शिष्य परिवार, भक्तगण, एवं श्रद्धालु जन बड़ी श्रद्धा से दद्दा जी नाम से संबोधित करते हैं। दुर्भाग्य वश जब पूज्य दद्दा जी लगभग 8 वर्ष के थे, विक्रम संवाद 2001चैत्र की अमावश्या,1अप्रेल 1946 को पिता पं गिरधारी दत्त जी गौलोक धाम को गमन कर गये, इस संकट की घड़ी में माँ ललिता देवी ने कठोर परिश्रम से कृषि कार्य एवं शिष्य परिवारों में भिक्षाटन कर दद्दा जी को सुशिक्षित करा अपनेँ लक्ष्य को

फेसबुक पोस्ट को लेकर बीजेपी - बजरंग दल ने उतारा कांग्रेस कार्यकर्ता को मौत के घाट !

कांग्रेस पार्टी के एक ईमानदार कार्यकर्ता मनोज दुबे का आज निधन हो गया फेसबुक पर डाले गए कुछ राजनीति पोस्ट के विवाद को लेकर कुछ असामाजिक तत्वो ने तलवार घोप कर बरबर्ता पूर्वक कांग्रेस कार्यकर्ता मनोज दुबे की हत्या कर   दी | कांग्रेस कार्यकर्ता को सिर्फ इस बात की सजा मिली की उसने अपनी पार्टी की जीत के बारे में फेसबुक पर पोस्ट किया था | ये घटना मुंबई के घाटकोपर इलाके की है | मनोज ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी। लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था, कि यह पोस्ट उनके लिए काल बन जाएगा। घरवालों का कहना है कि इस पोस्ट को लेकर उनमें और बीजेपी कार्यकर्ताओं में विवाद बढ़ गया था। एक बेहतरीन इंसान , सदा हंसते मुस्कुराते रहनेवाले मनोज दुबे के निधन की खबर काफी दुःखद है। ईश्वर , उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे , उनके परिवार के लोगो को इस दुख की घड़ी में शक्ति दे ..ओम शांति ओम.. 💐 💐 इस घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने फेसबुक पर अपनी संवेदना व्यक्त की हैं, उन्होंने लिखा की.. कांग्रेस

पायल रोहतगी ने प्रियंका गाँधी की तुलना सनी लियॉन से की, उज्जैन कांग्रेस ने दर्ज करायी कंप्लेंट।

Payal Rohatgi Compared Priyanka Gandhi With Sunny Leone FIR has been lodged बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी पर twitter पर अभद्र टिप्पड़ी की थी, जिससे नाराज़ होकर उज्जैन कांग्रेस के आईटी और सोशल मीडिया अध्यक्ष साहिल देहलवी ने पायल के खिलाफ उज्जैन पुलिस में कंप्लेंट  दर्ज करवाई है - जैसे की सब जानते है पायल ने अपने ट्वीट में लिखा था. Porn star SunnyLeone को खड़ा करदो Priyanka Gandhi के साथ वो box office के साथ bedroom stories मैं भी hit हैं । दोनो बैठके promote karenge अपने पति को, एक तरफ़ Robert Vadra और दूसरी और Daniel Webber। वैसे भी भारतीय को गोरी चमड़ी अच्छी लगती है और मुफ़्त मैं sex पे ज्ञान मिलेंगा 🤪 — PAYAL ROHATGI & Team (@Payal_Rohatgi) January 23, 2019 इस वजह से  कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष था, इसलिए उज्जैन आईटी सेल अध्यक्ष ने उज्जैन पुलिस को अपने आवेदन में लिखा की पायल रोहतगी ने काफी अभद्र एवं अश्लील टिप्पड़ी AICC  महासचिव पर की है   और ये मामला  साइबर क्राइम के अंतर्गत आता है अतः इस ट्वीट पर पायल के खिलाफ उचित

IAS Srushti Deshmukh Gowda Posted As CEO of Zila Panchayat in Burhanpur, Madhya Pradesh

Srushti Deshmukh Gowda Joined as CEO of Zila Panchayat, Burhanpur Journey of Excellence: Srushti Deshmukh Gowda's Inspiring Administrative Career Introduction In the realm of public service, few individuals manage to leave a lasting impact on society through their dedication and commitment to duty. Srushti Deshmukh Gowda, the UPSC 2018 5th topper, is one such exemplary civil servant who has continuously demonstrated her passion for making a difference in people's lives. From her early days as an ADM in Dindori to her recent posting as the CEO of Zila Panchayat in Burhanpur District, Madhya Pradesh, Srushti's journey has been a beacon of inspiration and hope for aspiring civil servants and citizens alike. Her husband Dr. Arjun Gowda is posted as Additional Collector (अपर कलेक्टर) of Harda District in Madhya Pradesh. August 2021: Embracing Dindori with Diligence In August 2021, Srushti Jayant Deshmukh took charge as the SDM Gadarwara in Narsinghpur District of Madhya Pradesh

शिवराज सिंह चौहान के सगे साले संजय सिंह भाजपा छोंडकर कांग्रेस मे शामिल !

शिवराज सिंह के साले संजय सिंह ने आज कांग्रेस की रीतियो-नीतियो में जो विश्वास व्यक्त किया और शिवराज व भाजपा की नीतियो की जो पोल खोल वास्तविकता उजागर की ,उससे प्रदेश की वास्तविकता को समझा जा सकता है कि मामा जी से ख़ुद के बच्चों के मामा ही ख़ुश नहीं है.. मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सगे साले संजय सिंह भाजपा छोंडकर कांग्रेस मे शामिल हो गये हैं। कमलनाथ के नेतृत्व और छिंदवाडा के विकास से प्रभावित होकर लिया निर्णय। “अपने बच्चों के मामा को भी विश्वास नही दिला पाये शिवराज मामा” मध्य प्रदेश के भविष्य की चिंता सभी को है। मध्य प्रदेश के विकास का नक्शा बनाना है, आज मध्य प्रदेश में हर वर्ग पीड़ित है - कमलनाथ Mr Sanjay Singh, #MadhyaPradesh CM Shivraj Chouhan 's brother-in-law joined Congress party in Delhi today

Srushti Deshmukh (UPSC 2018 5th Topper) Age, Marriage, Family, Biography Wiki & More

Srushti Deshmukh With Nagarjuna Gowda After her engagement IAS Srushti Jayant Deshmukh is currently an Internet Sensation, She holds all India Rank 5 in the UPSC 2018 Examination, which is the toughest exam of India. More than eight lakh candidates appeared for this IAS exam in 2018, which was being conducted for nearly 750 positions across the country. As per reports Srushti Deshmukh ranked first among the 182 women who passed the exam, and she was ranked fifth (5th) overall (All India Rank – AIR 5). The way she scripted her way to success is truly remarkable. Age She is from Kasturba Nagar, Bhopal in Madhya Pradesh. She was born in the year 1995. Hobbies From her Instagram profile, we can see that she considers music as her primary hobby. She also practices yoga and meditation every day. She is also interested in Sociology, Poetry & Spirituality. Srushti Jayant Deshmukh 10th Percentage and 12th Percentage ( srushti jayant deshmukh 12th percentage,  srushti jayant deshmukh 10th pe

President Trump Rally in Cherokee, Iowa on Sunday, January 14, 2024

  Donald Trump President Trump Closes Commit to Caucus Tour with Cherokee Rally Ahead of Iowa Caucus January 14, 2024 As the Iowa Caucus looms on the horizon, former President Donald J. Trump is set to host the final leg of his Commit to Caucus Tour with a rally in Cherokee, Iowa. Scheduled for Sunday, January 14, 2024, at 4:00 PM CST, the Commit to Caucus Rally at the Little Sioux Event Center, located at 201 Linden Street, Cherokee, IA 51012, signifies a strategic move in President Trump's engagement with Iowa voters just a day before the crucial caucus. Event Details: Date and Time: Sunday, January 14, 2024, at 4:00 PM CST Doors Open: 1:00 PM Venue: Little Sioux Event Center, 201 Linden Street, Cherokee, IA 51012 General admission tickets are available for registration , allowing up to (2) tickets per mobile number on a first-come, first-serve basis. Attendees will receive a confirmation SMS with instructions to verify their tickets via phone. President Trump's Key Remarks

Ad