Skip to main content

Posts

Ad

Agar Malwa से bjp4mp के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा बोले 15 सालों में विकास की नई इबारत लिखी है !

BJP4MP State President VD Sharma Addressing The People in Agar Malwa आगर-मालवा, 14 जुलाई/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 14 जुलाई को आगर-मालवा जिले में नई कृषि उपज मंडी आगर में आयोजित विकास कार्यां का भूमिपूजन एवं लोकार्पण व हितग्राहियों का लाभ वितरण कार्यक्रम में आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगर-मालवा जिले के विकास में मैने पहले भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी, आगे भी नहीं छोडूंगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता एवं किसानों की सरकार है। सरकार प्रदेश की जनता के विकास के लिए कृत-संकल्पित है।  खजुराहों सांसद श्री वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 15 सालों में विकास की नई इबारत लिखी है, प्रदेश को एक बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया है। पिछले 100 दिनों की सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के लिए योजना बनाकर उन्हें संचालित कर अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया है। इस अवसर पर मंत्री श्री मोहन यादव, राजगढ़ श्री रोड़मल नागर, विधायक सुसनेर श्री विक्रम सिंह राणा, पूर्व विधायक श्रीमती रेखा रत्नाकर, श्री लालजीराम मालवीय, श्री गोपाल परमार,, श्र

Agar Malwa में गरजे Shivraj, बोले जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा !

Shivraj Singh Chouhan Addressing The People in Agar Malwa आगर-मालवा जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा -मुख्यमंत्री श्री चौहान आगर-मालवा, 14 जुलाई/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 14 जुलाई को आगर-मालवा जिले में नई कृषि उपज मंडी आगर में आयोजित विकास कार्यां का भूमिपूजन एवं लोकार्पण व हितग्राहियों का लाभ वितरण कार्यक्रम में आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगर-मालवा जिले के विकास में मैने पहले भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी, आगे भी नहीं छोडूंगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता एवं किसानों की सरकार है। सरकार प्रदेश की जनता के विकास के लिए कृत-संकल्पित है। उन्होने कहा कि कोविड-19 संकट के इस दौर में प्रदेश सरकार जनता के साथ खड़ी हैं, उन्हें कोई परेशानी न होने दी जाएगी। प्रदेश में राशन सामग्री की कमी नहीं हैं, लॉकडाउन में गरीबों और मजदूरों को मुफ्त राशन बांटा हैं, आवश्यकता पड़ने पर आगे भी गरीब परिवारों को राशन सामग्री मुहैया करवाई जाएगी। लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को प्रदेश में लाने की व्यवस्था की गई एवं एक-एक हजार रुपए की राशि उनक

CM Shivraj Singh Chouhan और MP Jyotiraditya Scindia आगर मालवा के हेलिपैड से LIVE

Shivraj Singh Chouhan and Jyotiraditya Scindia at Helipad in Agar Malwa हेलीपेड पर मुख्यमंत्री श्री चौहान, राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया एवं खजुराहो सांसद श्री शर्मा का हुआ स्वागत् आगर-मालवा 14 जुलाई/ आज मंगलवार को आगर-मालवा जिले के प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), राज्य सभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) , खजुराहो सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री वीडी शर्मा (VD Sharma) का हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत् किया। हेलीपेड पर सासंद राजगढ़ श्री रोडमल नागर (MP Rodmal Nagar), पूर्व विधायक श्रीमती रेखा रत्नाकर, श्री लालजीराम मालवीय, श्री गोपाल परमार,, श्री मुरलीधर पाटीदार,, श्री फूलचंद बेदिया, श्री बद्रीलाल सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी, श्री दिलीप सकलेचा, श्री प्रेम मास्ताना, श्री अजय जैन मारूबर्डिया, श्री गोपाल वर्मा ने आत्मीय स्वागत् किया। इस अवसर पर उज्जैन संभागायुक्त श्री आनंदकुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कर्पूरिया, कले

राजस्थान में गरमाई सियासत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले विधायकों को 15 करोड़ दे रही BJP !

CM Ashok Gehlot With Rahul Gandhi and Sachin Pilot सचिन पायलट (Sachin Pilot) BJP के संपर्क में, 30 MLA भी छोड़ सकते हैं कांग्रेस का दामन, गहलोत बोले 15 करोड़ दे रही BJP राजस्थान की इस सियासी उठापठक पर राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बयान पढ़िए ! हमने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं को विश्वास में लिया, उनसे मुलाकात भी की, सब कुछ किया। बीच-बीच में वो लोग कई तरह की टिप्पणियां करते गए तब भी हमने बुरा नहीं माना, मैं चाहता था पूरे मुल्क में एक मैसेज जाए कि राजस्थान सरकार पक्ष को, विपक्ष को, तमाम वर्गों को साथ लेकर चलना चाहती है क्योंकि कोविड की लड़ाई कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है। ये बीजेपी के लोगों को समझना पड़ेगा ये महामारी है। कोविड जब इफैक्ट करता है तो वो नहीं देखता कि ये कांग्रेस वाला है या फिर बीजेपी का है, कौनसी जाति का है, कौनसे धर्म का है। इसलिए कोरोना की जंग को लड़ने के लिए उस मर्म को समझकर सबको साथ लेकर चले। दुर्भाग्य है कि बीजेपी वालों को यह समझ नहीं आ रहा है, वो कोई न कोई आरोप लगाते ही रहते हैं, तब भी मैंने सभी इंटरव्यू में हमेशा कहा कि

Srushti Jayant Deshmukh: डिंडोरी में बने कोदो-कुटकी के बिस्कुट जबलपुर के अस्पतालों में वितरित होंगे !

Srushti Jayant Deshmukh at Ghanaghat in Dindori कोदो-कुटकी के बिस्कुट स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है : कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी ने तेजस्विनी नारी महिला संघ घानाघाट का किया निरीक्षण कमिश्नर जबलपुर संभाग (Jabalpur Region) श्री महेशचंद्र चौधरी (Mahesh Chandra Choudhary) ने कहा कि डिंडौरी जिले (Dindori District) में बने कोदो-कुटकी (Kodo Kutki) के बिस्कुट जबलपुर शहर के अस्पतालों में वितरित किये जायेंगे। कोदो-कुटकी के बिस्कुट पौष्टिक होते हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी शुक्रवार को तेजस्विनी नारी विकास महिला संघ कोदो-कुटकी न्यूट्री बेकरी इकाई घानाघाट का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोदो-कुटकी बिस्कुट का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी दिनचर्या में इसे शामिल कर सकें। कोदो-कुटकी के बिस्कुट एमपी टूरिज्म में भी भेजा जाए। भोपाल हाट (Bhopal Haat) में इसके प्रचार के लिए एक स्टॉल नियमित रूप से लगाया जाए। इससे तेजस्विनी नारी विकास महिला संघ को अत्यधिक लाभ होगा और इस समूह से जुड

Srushti Jayant Deshmukh ADM Dindori News: घानाघाट किसान द्वारा आधुनिक पद्धति से खेती !

Dindori ADM Srushti Jayant Deshmukh Visit to Farm in Ghanaghat कमिश्नर जबलपुर ने किसान महेन्द्र बिलागर द्वारा आधुनिक पद्धति से खेती करने की प्रशंसा की #MPFightsCorona डिंडौरी (Dindori) जिले के किसानों का प्रमुख व्यवसाय कृषि है। जिले की अधिकांश जनसंख्या कृषि पर आधारित है। कृषि विभाग के द्वारा जिले में किसानों को आधुनिक तकनीकि से खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जिससे किसान कम लागत पर अधिक फसल का उत्पादन कर सकें। कमिनश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी(Mahesh Chandra Choudhary) शुक्रवार को ग्राम पंचायत घानाघाट (Ghanaghat) में किसान (Farmer) श्री महेन्द्र बिलागर (Mahendra Bilagar) के द्वारा आधुनिक तकनीकि से खेती करने की पद्धति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकि से खेती करने पर फसलों की पैदावार बढ जाती है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आधुनिक तकनीकि से खेती करने के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रोत्साहित करें, जिससे डिंडौरी के किसान खुशहाल और समृद्ध बन सकें। उन्होंने किसान महेन्द्र बिलागर के खेत में धान की रोपाई भी की। इस अवसर पर कलेक्टर (Col

विकास दुबे एनकाउंटर पर बोले अखिलेश, कार नहीं पलटी बाबा की सरकार पलटने से बच गयी है !

Akhilesh Yadav News विकास दुबे एनकाउंटर पर अखिलेश बोले, कार नहीं पलटी सरकार पलटने से बच गयी है ! समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि कानपुर नगर के बिकरू गांव में 8 पुलिस कर्मियों की नृशंस हत्या के आरोपी विकास दुबे के एनकाउण्टर के साथ उन सभी सबूतों, साक्ष्यों का भी एनकाउण्टर हो गया है जिससे अपराधियों, पुलिस और सत्ता में बैठे उसके संरक्षकों के चेहरे बेनकाब होतें। यह घटनाक्रम उन सभी को बचाने की कोशिश भी है जो उसके मददगार रहे हैं। अतः इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सरकार विकास दुबे की पांच वर्ष की सीडीआर जारी करे और पूरे प्रकरण की सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान माननीय न्यायाधीश द्वारा न्यायिक जांच कराई जाए। भाजपा सरकार की चालाकी देर तक ढकी नहीं रह सकती है। बिकरू काण्ड में नए मोड़ से संदेह का घेरा चौड़ा होता जा रहा है। लगता है पुलिस की गाड़ी, जिसमें उज्जैन से विकास दुबे को कानपुर लाया जा रहा था, नहीं पल्टी बल्कि एनकाउण्टर की वजह से कई राज खुलने से भाजपा सरकार पलटने से बच गई है। विकास के भाजपा से सम्बंध थे और सत्ता के संरक्षण

Ad