Skip to main content

Posts

Ad

दिल्ली डिप्टी CM Manish Sisodia ने विधानसभा में पेश किया ऐतिहासिक बजट, पढ़िए फायदे !

दिल्ली डिप्टी CM Manish Sisodia ने विधानसभा में पेश किया ऐतिहासिक बजट, पढ़िए फायदे ! दिल्ली विधानसभा में आज केजरीवाल सरकार ने बजट दिखाया, इस बजट में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने निम्नलिखित बातें कहीं, दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है, मैं दिल्ली के लोगो को विश्वास दिलाता हूँ इस महामरी से लड़ने के लिए हम बजट में कोई कमी नहीं आने देंगे। दिल्ली सरकार PISA द्वारा दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था का आकलन कराएगी, ये दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को वैश्विक स्तर पर लाने में मदद करेगी। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 20 हज़ार कमरों का निर्माण हुआ है। मैं 17 नई स्कूल बिल्डिंग के निर्माण का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखता हूँ,  Dy CM and Finance Minister Manish Sisodia presenting Delhi's budget for the financial year 2020-21. We had promised that we will improve education sector and today I'm proud to say that we have delivered on it. 'Kejriwal model of governance' is being recognized as the best education model in the country. Dy CM and Finance Minister Manish Sisodia

CM Hemant Soren ने आज की बैठक में कोरोना वायरस को लेकर ये फैसले लिए !

CM Hemant Soren ने आज की बैठक में कोरोना वायरस को लेकर ये फैसले लिए ! साथियों, हर परिस्थिति में हम साथ खड़े हैं। हर झारखण्डवासी की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है। कृपया अफ़वाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। खुद सजग रहें और आस पास के लोगों के बीच भी सही जानकारी रखें।   आज की हमारी बैठक में हमने फ़ैसला लिया है, पुरे राज्य में 350 से अधिक खिचड़ी केंद्रों का संचालन होगा, ताकि सभी ज़रूरतमंदों को भोजन मिल सके।  - जिले में sanitizer/मास्क SHG द्वारा बनाने के निर्देश दिए गए हैं।  - ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के बीच सही सूचना पहुँचाने हेतू विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया जाएगा। - जल्द ही निबंधित असंगठित मज़दूरों/कामगारों के लिए सहायता राशी जारी की जाएगी।  - PDS के लाभुक़ों को दो महीने का खाद्यान्न एक साथ मुहैया कराया जाएगा।  - 181 कल से emergency no के रूप में कार्य करेगी।  - कल से राज्यस्तरीय ‘कोरोना वार रूम’ इस आपदा से निपटने हेतू चौबीसों घण्टे कार्य करेगी। - हर दिन शाम मैं खुद आपको पूरे दिन के कार्यों की जानकारी आपके समक्ष साझा करूँ

कोरोना वायरस पर अभी-अभी आया अखिलेश यादव का बयान, पढ़िए विस्तार से !

कोरोना वायरस पर अभी-अभी आया अखिलेश यादव का बयान, पढ़िए विस्तार से ! समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि कोरोना वायरस के संकट में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को असंगठित क्षेत्र के श्रमिको, किसानों, रिक्शा चालकों, आटो चालकों तथा सड़क किनारे छोटे मोटे सामान या खाद्य पदार्थ बेचने वालों की दशा पर भी संवेदना के साथ विचार करना चाहिए। ये रोज कुंआ खोदते और पानी पीते हैं। सरकार ने अस्पतालों में ओपीडी, जलपान गृह, ढाबे, होटल, मिठाई भण्डार, फूड स्टाल, काफी हाउस, कैफे, रेस्त्रां, बाजार, कार्यालयों और तमाम गतिविधियों पर 31 मार्च 2020 तक रोक लगाई है इससे बड़ी आबादी के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा होने की आशंका है। जब भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है तो उसे जनहित में ऐतिहासिक पैकेज देने में संकोच नहीं करना चाहिए। आधी अधूरी घोषणा से पूरा काम नहीं चलेगा। सरकारों को यह सुनिश्चित भी करना होगा कि कोई वंचित और कमजोर समाज का व्यक्ति राहत से छूट न जाये। अन्यथा उसके सामने जीने का संकट उत्पन्न हो जायेगा। फिलहाल राज्य सरकार ने पंजीकृत श्रमिकों को

CM Ashok Gehlot ने राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष शुरू किया !

CM Ashok Gehlot ने राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष शुरू किया ! कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी के कारण पूरी मानव जाति पर जीवन और मृत्यु का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम पूरी गंभीरता, योग्यता और क्षमता के साथ इस चुनौती का डटकर सामना करें। राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में धन और संसाधनों में किसी तरह की कमी नहीं आने देगी। जिला कलक्टर सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन के दौरान किसी जरूरतमंद को परेशानी का सामना न करना पड़े और कोई भूखा नहीं सोए। खाद्य सामग्री सहित अन्य वस्तुओं की सप्लाई चेन नहीं टूटे। साथ ही सरकार की एडवाजरी की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित हो। कोरोना वायरस केे संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की पालना के लिए जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा की। पूर्व में प्रदेशभर में लागू की गई धारा 144 कोे अब 20 लोगों के बजाय 5 लोगों तक ही सीमित करने के निर्देश दिए। 24 घंटे सेवाएं देकर कोरोना महामारी से जीवन रक्षा जैसे पुनीत कार्य में लगे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का समर्पण प्रशं

CM Ashok Gehlot ने Corona का सामना करने के लिए अनटाइड फंड उपलब्ध कराये !

CM Ashok Gehlot ने Corona का सामना करने के लिए अनटाइड फंड उपलब्ध कराये ! कोरोना संक्रमण की इस चुनौती का सामना करने के लिए नागरिक प्रशासन के साथ-साथ सेना, बीएसएफ, अर्द्धसैनिक बल सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों का समन्वय भी आवश्यक है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन आवश्यक होने पर सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। सैन्य बलों ने हमेशा ही आपदा के समय नागरिक प्रशासन की आगे बढ़कर मदद की है। आज यहां निवास पर थल सेना, वायु सेना, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, रेलवे, आकाशवाणी, दूरदर्शन, कस्टम आदि केंद्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सहयोग के लिए चर्चा की। सहयोग के लिए स्वयं पहल करने पर सेना के अधिकारियों की प्रशंसा की। प्रदेशवासी इस खतरे को लेकर सजग हैं एवं आगे बढ़कर सरकार की गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं, लेकिन आपात स्थिति के लिए भी हमें तैयार रहना होगा। आप सबके सहयोग से हम इस संकट से सफलतापूर्वक बाहर निकल पाएंगे। बैठक में एयर वाइस मार्शल श्री एस. रवि तथा लेफ्टिनेंट जनरल श्री आलोक कलेर ने कहा कि

CM Ashok Gehlot का ऐलान 31 मार्च तक बंद रहेगा पूरा राजस्थान | पढ़िए विस्तार से !

CM Ashok Gehlot का ऐलान 31 मार्च तक बंद रहेगा पूरा राजस्थान | पढ़िए विस्तार से ! कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं। इस लॉक डाउन के तहत आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्ति समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां एवं सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोगों का घरों में रहना बेहद जरूरी है। आज यहाँ निवास पर कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा की। संकट के इस दौर में सरकार प्रदेशवासि यों के साथ खड़ी है। आमजन कोरोना को हराने के लिए सरकार के निर्णयों और एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करें ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर ना हो। निर्देश पर कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के अुनरूप दैनिक आधार पर अलग-अलग विभागों संबंधी सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय एवं उनको क्रियान्वित कराए जाने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं परिवहन श्री राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में एक कोर ग्रुप का गठन किया गया है। इस ग्रुप में अति

मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ का जनता को संदेश, पढ़िए क्या बोले Kamal Nath?

मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ का जनता को संदेश, पढ़िए क्या बोले Kamal Nath? आज मध्यप्रदेश की उम्मीदों और विश्वास की हार हुई है , लोभी और प्रलोभी जीत गए हैं । मध्यप्रदेश के आत्मसम्मान को हराकर कोई नहीं जीत सकता। मैं पूरी इच्छाशक्ति से मध्यप्रदेश के विकास के लिए काम करता रहूँगा। मै आपको विश्वास दिलाता हूँ कि हमेशा प्रदेश की जनता के सुख-दुःख में खड़ा रहूँगा , आपके हित के लिये सदैव संघर्षरत रहूँगा। मुझे उम्मीद व विश्वास है कि आपका यही प्रेम - स्नेह - सहयोग मुझे आगे भी मिलता रहेगा। मै प्रदेश की जनता का धन्यवाद व आभार मानता हूँ , जिन्होंने इन 15 माह में मुझे पूर्ण सहयोग प्रदान किया। आपके प्रेम -स्नेह - सहयोग की बदौलत ही मेरी सरकार ने  इन 15 माह में प्रदेश की तस्वीर बदलने का कार्य किया है।  माननीय राज्यपाल जी, मैंने अपने 40 वर्ष के सार्वजनिक जीवन मे हमेशा से शुचिता की राजनीति की है और प्रजातांत्रिक मूल्यों को सदैव तरजीह दिया है। मध्य प्रदेश में पिछले 2 हफ्ते में जो कुछ भी हुआ, वह प्रजातांत्रिक मूल्यों के अवमूल्यन का एक नया अध्याय है। मैं मध्य प

Ad