Skip to main content

Posts

Ad

अमेठी के साथ - साथ वायनाड केरल से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल गाँधी.. ये है वजह..!!

Rahul Gandhi will also be contesting from Wayanad, Kerala, for the Lok Sabha 2019 elections. #BreakingNews In addition to Amethi, UP, Congress President Rahul Gandhi will also be contesting from Wayanad, Kerala, for the Lok Sabha 2019 elections. कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी, उत्तरप्रदेश एवं वायनाड,केरल से लोकसभा 2019 के चुनाव लड़ेंगे। देश की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि राहुल गांधी जी को दक्षिण भारत के किसी राज्य से भी लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए : एके एंटनी अंततः राहुल गांधी जी ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी स्वीकृति दे दी और वो केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे, राहुल गांधी जी के लिए अमेठी किसी लोकसभा सीट के बजाय परिवार रहा है और उन्होंने हमेशा कहा है कि वो अमेठी से कभी दूर नहीं जाएंगे। लेकिन, उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों के संगम के रूप में पार्टी और राहुल जी ने केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया, कर्नाटका, केरल और तमिलनाडु तीनों जगह से चुनाव लड़ने की भारी मांग थी। चूंकि, वायनाड इन त

Beto O'Rourke holds a rally in El Paso, TX. #Beto2020

Beto O'Rourke holds a rally in El Paso, TX. Congresswoman Veronica Escobar takes the stage to welcome everyone to El Paso. #Beto2020 Beto Said that -It is here, from my hometown of El Paso, that I officially launch this campaign to serve you as the next President of the United States of America.This is a campaign for America. For everyone in America. No one written off, no one taken for granted.Like so many of you, Amy and I have decided that at this moment of truth we must give it our all. This moment is our test - the generations that follow ours, the people of the future, are counting on us - and we cannot be found wanting.The challenges before us are the biggest of our lifetimes. Millions without healthcare; an economy that works too well for too few and not at all for too many; & the opportunity to avert the worst consequences of climate change fading in the face of our inaction. We must overcomeFor too long in this country, the powerful have maintained their pri

राजस्थान कांग्रेस के 19 प्रत्याशी घोषित - जयपुर से ज्योति खंडेलवाल को टिकट..

Congress Candidates List For Upcoming Loksabha Elections 2019 Congress Central Election Committee announces the next list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha. #LokSabhaElections2019 : राजस्थान कांग्रेस के 19 प्रत्याशी घोषित जयपुर से ज्योति खंडेलवाल को टिकट #CongressCandidateList गुजरात की 6 लोकसभा बैठक के लिए #Congress ने जारी की लिस्ट #patan से @jagdishthakormp #rajkot  से ललित कगथरा #porbandar से @LalitVasoya #junagadh से @PunjabhaiVansh #panchamahal  से वि के खांट #Valsad से जीतु चौधरी #LokSabhaElections2019 उत्तर प्रदेश से कांग्रेस की लिस्ट से सामने आया चौंकाने वाला नाम ,बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी को महराजगंज से उम्मीदवार #LoksabhaElections2019

चुनाव नजदीक आ चुका है और दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तो सेना की वर्दी पहनकर वोट मांगने लगे हैं

RPN Singh at AICC HQ RPN Singh ने आज पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहा की - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजनीतिक बयान दिये हैं और कुछ दिनों से भाजपा के तमाम नेता कांग्रेस को सेना का राजनीतिकरण करने का दोषी ठहरा रहे हैं देश ने देखा कि पुलवामा की घटना के बाद कांग्रेस पार्टी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सबको एकजुटता का संदेश दिया और सेना व सरकार के साथ खड़े रहे, पूरा देश जब गम में डूबा हुआ था, तब हम भी अपनी आंखों को नम करके शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे थे, प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि हम सेना की वीरता पर ऊंगली उठा रहे हैं, जबकि हमने कभी भी अपनी सेना, वायुसेना पर ऊंगली नहीं उठाई है, राजनीतिकरण अगर किसी ने किया है तो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया है। आज उन्होंने कहा कि 250 लोगों की मौत वायुसेना के हमले में हुई थी, भाजपा के 250, 300 या 350 के आंकड़ों का खुलासा सरकार या प्रधानमंत्री जी ने क्यों नहीं किया? अगर किसी ने हमारी वायुसेना को शर्मसार किया है तो वो खुद प्रधानमंत्री जी हैं, हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री हमारी वायुसेना और वायुसेना के पायलटों से मा

हार्दिक ने पूछा सरकार से सवाल - आदिवासियों की बस्तियां उजड़ना कब बंद होगी मोदीजी ?

Hardik Patel देश में आदिवासियों की बस्तियां उजाड़ने की मानसिकता पर कब लगाम लगेगी ? 16 राज्यों के करीब दस लाख आदिवासियों को उनका घर-गांव छोड़ने का शीर्ष अदालत का आदेश दिखाता है कि हमारी व्यवस्था एक बार फिर आदिवासियों के हितों की रक्षा करने और उन्हें यह भरोसा दिलाने में विफल रही है कि आज़ाद देश में उनके साथ अंग्रेजों के समय जैसा अन्याय नहीं होगा. एक तरफ विकास के नाम पर मैदानी इलाकों के जंगल खेत में बदलते गए, सड़क, बांध, और रेल लाइन बिछती गई. इसके लिए आदिवासी इलाकों से बेतहाशा संसाधन भी छीने जाते रहे. पिछली दो सदी से चली आ रही विकास की इस सोच ने पानी, हवा सबको मानव जीवन के लिए नुकसानदायक हद तक दूषित कर दिया. दूसरी तरफ, इसकी भरपाई के लिए पर्यावरण के नाम में आदिवासियों की बस्तियां, घर और खेत उजड़ते गए और आरक्षित वन का क्षेत्र बढ़ता गया और इसे ही पर्यावरण संरक्षण मान लिया गया.धीरे-धीरे वन विभाग दुनिया का सबसे बड़ा जमींदार बन गया. आज उसके पास देश का लगभग 25% भू-भाग है, आदिवासी बाहुल्य राज्यों में तो यह इससे भी बहुत ज्यादा है. आजादी के 72 साल बाद भी हमारी व्यवस्था पर विकास और पर

EVM घोटाले को लेकर सपा ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र - पढ़िए क्या खुलासे किये।

Akhilesh Yadav on EVM Tempering दिनॉक: 27 फरवरी, 2019 मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत का निर्वाचन आयोग नई दिल्ली विषयः- भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा निर्वाचन आयुक्तगण की लखनऊ में 27-2-2019 को आयोजित बैठक में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की ओर से प्रस्तुत समस्यायें एवं सुझाव आप द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भेंट करने हेतु आहुत बैठक में हम समाजवादी पार्टी की ओर से निम्न प्रतिवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं:- देश में लोकसभा एवं विधान सभाओं के चुनाव ई0वी0एम0 मशीन के माध्यम से कराये जाने पर काफी समय से इसकी विश्वसनीयता पर प्रश्न उठ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने कई बार ई0वी0एम0 मशीनों के प्रयोग पर प्रश्न उठाये हैं। उनका कहना है कि जब खराब मशीन को ठीक किया जा सकता है तब मशीन में कुछ भी किया जा सकता है। दुनिया के बड़े-बड़े देशों में जहॉ ई0वी0एम0 मशीन तैयार की गई हैं वहॉ पर चुनाव ई0वी0एम0 मशीन से नहीं कराये जाते। वहॉ पर बैलेट पेपर से चुनाव कराये जाते हैं। अनेक राजनैतिक दलों ने

पाकिस्तान मामले में कांग्रेस की भाजपा से विनती - कृपया राजनीति करना बंद करें।

Manish Tewari on PM Modi Politics आज जरुरत देश को मजबूत करने की है और ये अजीब व दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति है कि प्रधानमंत्री जी समझते हैं कि ये समय बूथ को मजबूत करने का है, भाषणों में प्रधानमंत्री जी ये नहीं कहते थकते कि देश दल से बड़ा है। लेकिन वास्तविकता ये है कि वे समझते हैं कि दल देश से बड़ा है, 14 फरवरी से लेकर आज तक इस देश में गुस्सा है, ये देश चाहता है कि आतंकी हमले में शहीद हमारे वीर सीआरपीएफ जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाये, पूरा देश और पूरा विपक्ष सरकार की असैन्य कार्रवाई के समर्थन में खड़ा रहा। पाकिस्तान की कल की कार्रवाई की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है , पिछले कई दशकों से पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को प्रोत्साहित करता रहा है और अपनी घिनौनी हरकतों पर पर्दा डालने के लिये उसने कल हमारे फौजी ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, कांग्रेस पार्टी ने अपनी कार्यसमिति की बैठक को स्थगित किया, क्योंकि हमारा ये मानना है कि ये ठीक समय नहीं है राजनीति को आगे बढ़ाने का, दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि ऐसे समय जब देश का माहौल, मिजाज राजनीति से ऊपर है। ऐसे समय में प्रधानमंत्री जी

लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज जाने पर रोके जाने के बाद Akhilesh Yadav का आया बड़ा बयान..

Akhilesh Yadav Press Statement from Shri Akhilesh Yadav (National President, Samajwadi Party and Former Chief Minister, U.P). Lucknow Airport, 12/02/2019 12:45 pm. Let me explain the remote control politics of two and a half men. Today, I was stopped from boarding a flight to Allahabad to attend a student union program. I haven’t been given a reason why — but it seems the general impression was that I would create a law and order problem. The Chief Minister has given a statement to this effect but they are using this as a cover to hide their nervousness because our youth have had enough. If there was a genuine problem, the police there would have objected, or asked for a change in my schedule. I understand the need to ensure the safety of people and property and would never do something to endanger either knowingly. But, to be stopped from speaking, from asking questions that are on everyone’s lips — to be prevented from engaging with the youth is just another clear si

President Donald J. Trump address a #MAGA rally in El Paso, Texas - Read News

President Donald J. Trump address a #MAGA rally in El Paso, Texas Today President Donald J. Trump address a #MAGA rally in El Paso, Texas. This is the 7th rally President Trump has held in Texas and the first rally of the year. President Trump committed to securing the border & stopping the flow of drugs, crime, & human trafficking coming in through our southern border. The administration has made it clear: the President is going to do whatever it takes to secure the border & keep America safe.“We’re fighting for all Americans. It’s America First.” The border crisis is REAL. There's been an 85% INCREASE in apprehensions at the U.S.-Mexico border. More than 200,000 people tried to enter our country illegally in just the last 4 months.The American people support President Trump’s border wall. In fact, voters in these 10 congressional districts won by President Trump in 2016 but flipped Democrat last November, support the President’s border wall. Abolishi

छिन्दवाड़ा पहुंचते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खोला विकास का पिटारा..पढ़िए क्या क्या सौगातें मिली

CM Kamal Nath भारतीय संस्कृति, परंपरा और मूल्यों से युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत ----------------- विकास घोषणाओं से नहीं होने से दिखता है ----------------- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा छिंदवाड़ा में राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण एवं पेयजल वितरण योजना का लोकार्पण ============== मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि भारत की पहचान बनाने वाली संस्कृति, परंपरा और सामाजिक मूल्यों से आज की युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत है। इसके जरिये ही हम देश का निर्माण करेंगे और उसे महान बना पायेंगे। उन्होंने कहा कि विकास घोषणाओं से नहीं होने से दिखता है। श्री नाथ आज छिंदवाड़ा में राजा भोज की आदमकद प्रतिमा का अनावरण, छिंदवाड़ा शहर के लिये नियमित जल प्रदाय योजना का लोकार्पण और निर्माणाधीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निरीक्षण के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। -------------- राजा भोज ने भारत की संस्कृति को महान बनाया -------------- मुख्यमंत्री ने नहीं कलेक्टर ने की विकास घोषणाएँ --------------- श्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पहली छिंदवाड़ा यात्रा में कहा था कि प्रदेश में

गहलोत सरकार ने कहा - गरीब तबके की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य | पढ़िए विस्तार से..

CM Ashok Gehlot राज्य सरकार किसानों एवं गरीबों के विकास के लिए तत्पर है। गरीब तबके की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है। इसके लिए राज्य सरकार ने जनहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं और किए गए वादों को निभाया है। राज्य सरकार ने गठन के बाद किसानों के कोऑपरेटिव बैंक के 30 नवम्बर, 2018 तक के कृषि ऋणों को माफ करने का निर्णय लिया। हमने यह तय किया है कि अधिक से अधिक किसानों को कर्ज माफी योजना का फायदा मिले। जिन किसानों ने समय पर कर्जा जमा करवाया है, उनके सम्मान स्वरूप उनके खातों में राशि जमा करवाएंगे। इसके लिए अन्य राज्यों की नीति का अध्ययन किया जा रहा है। पूर्ववर्ती सरकार को कर्ज माफी के तौर पर सहकारी संस्थाओं को 8 हजार करोड़ रुपये देने थे, लेकिन उन्होंने महज 2 हजार करोड़ रुपये दिए थे। हमारी सरकार ने 6 हजार करोड़ रुपये का पूर्ववर्ती सरकार का भार होने के बावजूद किसानों को राहत देने के लिए कर्जा माफी का फैसला लिया। राज्य सरकार भूमि विकास बैंक से ऋण लेने वाले किसानों का भी 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेगी। जिन किसानों ने पूर्व में कर्ज माफी मिलने के बाद 2-3 माह में कर्जा लिया है,

सिरोही के पावापुरी तीर्थ में दिव्यांगों लिए बनाये जा रहे कृत्रिम हाथ-पैर की निर्माण विधि का अवलोकन

Ashok Gehlot सिरोही के पावापुरी तीर्थ जीव मैत्रीधाम में त्रिदिवसीय विशाल दिव्यांग शिविर में दिव्यांगों लिए बनाये जा रहे कृत्रिम हाथ-पैर की निर्माण विधि का अवलोकन किया। दिव्यांगों के बीच पहुंचकर उनके हाल-चाल पूछे तथा व्हीलचेयर और ट्राई साईकिल वितरित की। पावापुरी गौशाला में एक कल्प वृक्ष का पौधारोपण भी किया। दिव्यांगों के लिए हमारी सरकार ने पूर्व में जो योजनाएँ चलाई थीं, उन योजनाओं को पुनः क्रियान्वित कर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जाएगा। सरकार व सामाजिक संस्थाओं का यह दायित्व है कि इन दिव्यांगों की अच्छी सेवा का उनके मन में कोई हीन भावना उत्पन्न नहीं होने दें। गांव-गरीब और वंचित लोगों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता है। राज्य सरकार यह चाहती है कि दिव्यांगों के कार्य एक छत के नीचे हो उसके लिए हमने दिव्यांगों का एक अलग निदेशालय बनाया है और इसे हम जिला स्तर पर भी सक्रिय करना चाहते हैं। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। के.पी. संघवी ट्रस्ट पावापुरी के सामाजिक कार्य सराहनीय हैं । अकाल एवं प्राकृतिक आपदा के समय ट्रस्ट के चेयरमैन एवं बाबूकाका के योगदान को मैं कभी भूल नह

अखिलेश बोले सरकार चलाना योगी के वश की बात नहीं है - पढ़िए पूरी खबर

Akhilesh Yadav With Dimple Yadav समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार चलाना योगी जी के वश की बात नहीं है। प्रशासन पंगु हो गया है और कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है। उत्तर प्रदेश प्रगति में लगातार पिछड़ता जा रहा है। भाजपा सरकार झूठे आंकड़ों और बजट के खोखले प्रस्तावों के जरिए अगर सोचती है कि वह सन् 2019 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल कर लेगी तो यह दिवास्वप्न देखने जैसे होगा। जनता अब मन बना चुकी है कि वह देश में नया प्रधानमंत्री चुनेगी। श्री यादव ने कहा कि भाजपा नेतृत्व की संविधान के अनुसार काम करने की न आदत है न इच्छा है। ये सरकार भी मनमाने ढंग से चला रहे हैं। उन्हें लोकलाज का भी ख्याल नहीं है। उनकी भाषा अमर्यादित है। लोकतंत्र की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ हो रहा है। जनता का हर वर्ग असंतुष्ट और आक्रोशित है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को किसानों, नौजवानों से खासकर नफरत है। सरकार ने कृषि का बजट 40 प्रतिशत घटा दिया है। रोजगार सृजन के कोई अवसर नहीं है। नौजवानों की एक पूरी पीढ़ी

संस्कृत भाषा पर CM अशोक गहलोत का जबरदस्त विशलेषण - पढ़िए विस्तार से..

CM Ashok Gehlot मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की यह कार्यक्रम बेहद अद्भुत है। जो भी विद्वान लोग इस तीन दिवसीय संस्कृत साहित्य सम्मेलन में आए हैं मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूँ। संस्कृत भाषा ने सदियों से भारत की महान परम्पराओं को पोषित एवं सुदृढ़ किया है। यह भाषा कई अन्य देशी-विदेशी भाषाओं की जननी भी है। राज्य सरकार राजस्थान में संस्कृत को समृद्ध बनाने के लिए भाषा विशेषज्ञों और साहित्यकारों की ओर से प्राप्त सुझावों को अमल में लाने का प्रयास करेगी। राजस्थान में संस्कृत भाषा के प्रति सकारात्मक माहौल हमेशा रहा है और इस भाषा को हमारे प्रदेश में उचित सम्मान मिला है। राजधानी जयपुर छोटी काशी के रूप में जानी जाती है। राजस्थान में संस्कृत के प्रचार-प्रसार हेतु संस्कृत शिक्षा निदेशालय के साथ-साथ अलग संस्कृत विश्वविद्यालय और संस्कृत एकेडमी स्थापित की गई, जो इस भाषा के उन्नयन के लिए कार्यरत हैं। :राजस्थान संस्कृत साहित्य सम्मेलन। जो मैंने कहा था आपको कि जो वादा किया वो निश्चित तौर पर निभा रहे है और हमारे विपक्षी पार्टी के लोग जो है अनावश्यक तमाशा खड़ा करते है अभी सरकार बने हुए ए

कमलनाथ सरकार ने शुरू की - 'आपकी पेंशन-आपके द्वार' योजना - पढ़िए पूरी खबर

CM Kamal Nath 'आपकी पेंशन-आपके द्वार' व्यवस्था करें प्रारम्भ मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सामाजिक न्याय एवं पेंशन वितरित करने वाले सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि, समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के वितरण की सुगम व्यवस्था बनाएं। जिससे हितग्राहियों को बैंकों में पेंशन राशि निकालने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।पेंशन हितग्राहियों के लिए 'आपकी पेंशन-आपके द्वार' व्यवस्था प्रारंभ की जाए। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने सभी जिला कलेक्टर्स को साफतौर पर ऐसी सुगम व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए हैं कि,जिले के पेंशनधारियों को अपनी पेंशन राशि निकालने के लिए भटकने की आवश्यकता न पड़े। कलेक्टर्स जिले में ऐसी व्यवस्था स्थापित करें की पेंशन उनके घरों तक पहुँचें। CM Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज मंत्रालय में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को योजना के पात्र सभी किसानों का ऋण माफ हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से ऋण निकाला गया ह

Ad