Skip to main content

Posts

Ad

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की केंद्रीय मंत्री उमा भारती से मुलाक़ात - पढ़िए क्या चर्चा हुई।

CM Ashok Gehlot With Union Minister Uma Bharti भारत सरकार की टीम अगले 7 दिनों में जोधपुर का दौरा कर वाटर टेबल प्रॉब्लम का एग्जामिन करेगी। नई दिल्ली के सी.जी.ओ. कॉम्पलेक्स में केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुश्री उमा भारती से मुलाकात कर प्रदेश की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए केन्द्र सरकार से त्वरित कार्यवाही और आवश्यक वित्तीय मदद दिलवाने का आग्रह किया। राजस्थान को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत केन्द्र में बकाया दूसरी किश्त की 400 करोड़ रूपये की राशि जारी किए जाने की स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन में ही प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि के रूप में केन्द्र द्वारा लगभग 300 करोड़ रूपये का अनुदान दिए जाने पर भी सहमति बनी है। मुलाकात के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने बाह्य सहायता के लिए राज्य की लगभग 4000 करोड़ रूपये लागत की वृहत परियोजनाओं के लिए भी मदद प्रदान करने की सहमति प्रदान की। इससे राज्य सरकार की जोधपुर लिफ्ट परियोजना फेज-3 और जयपुर बीसलपुर परियोजना के द्वितीय चरण के वित्तीय पोषण की व्यवस्था हो जाएगी। बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री सुश्री भा

राजस्थान के मुख्य मुद्दों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत- पढ़िए विस्तार से

Ashok Gehlot With PM Narendra Modi  मुख्यमंत्री बनने के बाद आज यहां दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की। किसानों के लिए मूंग की खरीद एवम उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। हमारी जो योजनाएं रुकी हुई थीं रिफाईनरी की, ब्रॉडगेज की, डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम, सरमथुरा-गंगापुर सिटी वाया करौली, नसीराबाद-सवाईमाधोपुर वाया टोंक और मेमू कोच फैक्ट्री भीलवाड़ा के बारे में चर्चा हुई। हमारी परम्परा रही है जब नई सरकार बनती है तो राष्ट्रपति महोदय से, प्रधानमंत्री जी से कर्टसी कॉल भी करना चाहिए जो परंपरा पुरानी रही है उसको निभाना मेरा फर्ज था तो मैं मिला राष्ट्रपति जी से मिला आज प्रधानमंत्री जी से मिले, बातचीत करी और साथ में हमने बताया कि किस प्रकार से राजस्थान की बड़ी योजनाएं थी हमारी रिफाइनरी उनको खुद को मालुम है वो खुद आये थे शुभारम्भ करने के लिए उसके बाद में मैंने एक मीटिंग भी करी है अधिकारियो के साथ में केंद्र के, राज्य के, चेयरमेन भी थे हमने कहा की टाइम बाउंड रिफाइनरी का काम पूरा हो वहां पर जो अनावश्यक पांच साल तक डिले कर दिया गया कोई कारण नहीं था 

Here is a Public Opinion on Mamata Banarjee After The #CBIvsMamata Incident

Mamata Banarjee With Bengal Budget 2019 Hello my dear friend, your presentation is very good and enjoyable and beautiful and gorgeous and wonderful and beneficial and popular and progressive and commendable and active and serviceable and acceptable to the people who heartedly want and heartily like the "Queen of Bengal", Mamata Banerjee who is a very good political Leader for ruling their party and our country India and doing the best development of our country India with great pleasure are able to overcome any problem & obstacle & obstruction in the path of doing goodness for the public of all areas of our state west Bengal in India with great pleasure. I am heartedly giving you the congratulations for celebrating the festival of the Image without food or drink for protesting rude or impolite behaviour against the central government of India at metro channel of Kolkata in west Bengal with great pleasure. How are you? What are you doing now? You are very sweet

दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। पढ़िए क्या चर्चा हुई !

Ashok Gehlot Meeting With Nitin Gadkari आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुर्नरूद्धार मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर केन्द्र के पास लम्बित प्रदेश की सड़क एवं जल संसाधन परियोजनाओं को समय पर पूरा करवाने के लिये विशेष केन्द्रीय सहायता और यमुना एवं नर्मदा जल परियोजनाओं में राजस्थान को अपने हिस्से का पूरा पानी दिलवाने के लिए केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री को बताया कि राजस्थान को यमुना जल समझोते के 24 वर्ष पश्चात् भी ताजे वाला हैड से जल प्राप्त नही हो रहा है। इस संबध मे भूमिगत पाईप लाईन द्वारा राजस्थान में पानी लाने के लिये वर्ष 2017 मे एम.ओ.यू. पर सहमति के लिये हरियाणा सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा इस पर हस्ताक्षर नही किये जा रहे है। रेगिस्तान प्रधान राजस्थान में जल की कमी के मद्देनजर केन्द्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और प्रदेश को अपने हिस्से का पूरा पानी दिलवाने का अनुरोध किया। हरियाणा व उत्तर प्रदेश में पानी के अवेध दोहन के कारण राजस्थान को ओ

अखिलेश यादव के समक्ष, आज लोक शक्ति पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एम.एल. गुप्ता सपा में शामिल !!

Akhilesh Yadav समाजवादी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के समक्ष आज प्रतिष्ठित समाज सेवी एवं लोक शक्ति पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री एम.एल. गुप्ता ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की नीतियों, कार्यक्रम तथा श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने संकल्प लिया कि वे सब एकजुट होकर 2019 ई0 में समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन को जिताने का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल, नेता प्रतिपक्ष श्री रामगोविन्द चौधरी, एम.एल.सी. श्री जगजीवन प्रसाद, विधायक श्री शैलेन्द्र यादव ललई तथा एम.एल.सी. श्री राजेश यादव भी उपस्थिति थे। उम्मीद है कि इन नए साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। श्री एम.एल. गुप्ता के साथ आज जो समाजवादी पार्टी में शामिल हुए उनमें प्रमुख समाज सेवी, शिक्षक, व्यवसायी, इंजीनियर, स्कूल प्रबन्धक, बी.डी.सी., किसान, ग्राम प्रधान, छात्र, एडवोकेट, शिक्षिकाएं प्रमुख हैं। इनमें कुछ प्रमुख नाम हैं राष्ट्रीय कश्यप महासंघ के महासचिव श्री नंद किशोर कश्यप, बिंद

मध्यप्रदेश को नहीं मिल रही थी खर्च राशि, तो मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे कमलनाथ..पढ़िए पूरी खबर

 दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi से मुलाकात की। संसद भवन में आज मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम से राज्य की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए माइनिंग लीज अनुदान पाने की पात्रता रखने वाले केन्द्र में लम्बित 27 प्रकरणों के बारे में जल्द से जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया। लगभग आधे घंटे चली मुलाकात के दौरान श्री कमल नाथ ने प्रदेश में खनिज संसाधनों का उपयोग सतत रूप से विकास और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए किये जाने की आशा व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने बताया कि अर्थव्यवस्था के विकास में खनन क्षेत्र के महत्व और संभावना को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार देश ने सम्पूर्ण आर्थिक विकास के हित में खनिज संसाधनों के लिए अधिकारों के आवंटन में जवाबदेही और सम्पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाये हैं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री से तिलहन के लिए मूल्य न्यूनतम भुगतान योजना के क्रियान्वयन लागत की शेष र

सिद्धू ने आखिर मोदी का साथ छोड़ राहुल गाँधी का ही दामन क्यों थामा ??? पढ़िए

Navjot Singh Sidhu With Rahul Gandhi And Priyanka Gandhi कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक नवजोत सिधु आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं उन्होंने आज भारतीय विद्या पीठ पुणे (BVP) में  #SochSeSochKiLadai  नामक  कार्यक्रम में  छात्रों को सम्भोधित करने के अलावा उनके सवालों के जवाब भी दिए - चलिए अब  आते हैं मुख्य सवाल पे -  Navjot Singh Sidhu ने बताई वजह आखिर Modi को छोड़कर Rahul Gandhi को ही क्यों चुना ? देखिये -  इसके साथ ही सिद्धू ने क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों के बारे में भी बताया और छात्रों को प्रोत्साहित भी किया उनका Motivational भाषण सुनने के लिए आप क्लिक कीजिये - भारती विद्यापीठ, पुणे येथे आज #SochSeSochKiLadaai हा कार्यक्रम संपन्न झाला. @sherryontopp @Allavaru @vishwajeetkadam @satyajeettambe यांनी उपस्थितांसमोर विचार व्यक्त केले. pic.twitter.com/YzgyEAN5R3 — Maharashtra Youth Congress (@IYCMaha) February 4, 2019 today Navjot Singh Siddhu ji and Krishna Allavaru ji will be attending two #SochSeSochKiLadai programs in Pune. They will interact with st

Ad