Skip to main content

Posts

Ad

चुनव नतीजे आने के 2 दिन बाद ही मोदी सरकार ने फिर बढ़ाये पेट्रोल के दाम।

Increase in Petrol Prices After 2 Days Of Election results चुनाव नतीजों को आये अभी २ दिन ही हुए हैं की मोदी सरकार ने वापस से पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं | दिल्ली में ३ अक्टूबर को एक लीटर पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड ८३ रुपये थी. तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल के दाम 9 पैसे  प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं इसके साथ ही पेट्रोल के दाम ७० रुपये २९ पैसे पर पहुँच गया है. डीजल की दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है, ध्यान रहे विगत २ महीनों से पेट्रोल के दाम या तो घटे थे या तो स्थिर थे लेकिन अब इनके दामों में इजाफा हुआ है With the #Assemblyelections over, the government has increased the petrol prices on Thursday by a maximum of 30 paise per litre. In Delhi, it was up by 9 paise at ₹70.29 and Mumbai it rose to ₹75.91 #petrolpricehike. चुनाव खत्म होते ही तेल और तेली ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया.. https://t.co/Nsxqnz1Uw8 — Alka Lamba (@LambaAlka) December 13, 2018

कल मैं था, आज कोई और हैं, कल कोई और होगा, लेकिन प्रदेश हमेशा रहेगा - शिवराज

Shivraj Singh Chouhan After Resigning From CM Post of Madhya Pradesh कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बाद शिवराज सिंह चौहान ने भावुक कर देने वाली बात कही, उन्होंने कहा  विधानसभा चुनाव के परिणाम आने और मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के बाद आज भोपाल स्थित बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता की और विचार साझा किया। मेरा सौभाग्य है कि 13 साल मुझे मध्यप्रदेश व प्रदेशवासियों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रदेशवासियों का असीम स्नेह सरकार और विशेष रूप से मुझे सदैव मिलता रहा। मैंने प्रदेश में सरकार मुख्यमंत्री बन कर नहीं बल्कि एक परिवार का सदस्य बन कर चलाने की कोशिश की। 7.5 करोड़ मध्यप्रदेशवासी मेरे परिवार के सदस्य हैं, उनका सुख मेरा सुख व उनका दु:ख मेरा दु:ख है। मैंने पूर्ण क्षमता के साथ अपनी टीम के साथ मिल कर प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण करने की कोशिश की है, किसी भी प्रकार की कसर कहीं नहीं छोड़ी। मध्यप्रदेश में आने वाली सरकार से अपेक्षा है कि जनकल्याणकारी योजनाओं की निरंतरता बनी रहे। नई सरकार बनाने वाली पार्टी अपने वचनपत्र के मुताबिक 10 दिनों में प्रद

चुनाव नतीजों पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, मध्य प्रदेश में गठबंधन न होने की बात पुरानी।

Akhilesh Yadav Press Conference at Samajwadi HQ, Lucknow पांच राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव नतीजों पर जनता का आभार जताते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वे जनादेश का सम्मान करते हैं। मध्य प्रदेश की जनता को बधाई कि उसने समाजवादी पार्टी के मुद्दों का समर्थन किया हैं। समाजवादी पार्टी के बिजावर क्षेत्र से प्रत्याशी श्री राजेश शुक्ला उर्फ बबलू शुक्ला की जीत हुई जबकि कई उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे। भाजपा के खिलाफ कांग्रेस को सरकार बनाने में समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन देने  की घोषणा की है। साथ ही उन्होने यह उम्मीद भी जताई कि कांग्रेस सरकार किसानों की कर्जमाफी के वादे को पूरा करेगी। श्री यादव आज यहां पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में मीडिया को चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होने कहा मध्य प्रदेश में गठबंधन न होने की बात पुरानी हो गई है। वहां हम उन्ही क्षेत्रों में चुनाव लड़े जहां हमारा संगठन मजबूत था। अब लोकसभा चुनाव करीब है। हम अपने पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करेंगे और भाजपा को सबक सिखाएगें। श्री अखिलेश य

ये विजय प्रदेश की जनता की विजय है, अन्नदाताओं की विजय है - ज्योतिरादित्य सिंधिया

Jyotiraditya Scindia मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 जीतने के बाद गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की जीत के लिए प्रदेश की जनता और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और आभार क्यक्त किया । उन्होंने कहा की ये विजय प्रदेश की जनता की विजय है, अन्नदाताओं की विजय है, युवाओं की विजय है, मातृशक्ति की विजय है। कांग्रेस के मेरे सभी जाँबाज़ साथियों के हौसले और निष्ठा को मेरा सलाम जिन्होंने भाजपा सरकार के हर जुल्म का पूरी हिम्मत से मुंहतोड़ जवाब दिया है। सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि हमे पूरी जिम्मेदारी और विनम्रता से जनता की सेवा कर नफरत और असहिष्णुता के माहौल को दूर करना है। आपको जब भी, जहां भी  मेरी जरूरत होगी वहां पूरी ताकत से आपके साथ खड़ा रहूंगा। आपको पुनः बधाई। #MadhyaPradeshElections2018 जनादेश बदलाव का स्पष्ट संकेत दे रहा है। कांग्रेस के सभी जाँबाज़ साथियों से उम्मीद करता हूँ कि पूरी जिम्मेदारी से जनता की आशाओं पर खरे उतरेंगे। #MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/zVgQT8Xvr1 — Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) December 11, 2018 Our

Now people think that PM Modi himself is corrupt - Rahul Gandhi

Rahul Gandhi After Winning Assembly Elections 2018 (Source ANI) Congress President Rahul Gandhi Press Conference at AICC HQ, New Delhi Congress Party National President Rahul Gandhi Addresses The Press Conference After Winning Assembly Elelctions at Madhya Pradesh, Chhatishgarh and Rajasthan at AICC HQ, New Delhi. He Said This is a victory of Congress workers, small traders, farmers. This is a big responsibility for Congress party and we will work on this. We are going to provide these states a vision. We are going to provide these states a govt that they can be proud of. The ideology of SP, BSP & Congress is the same - different from that of BJP. There will not be a big issue of Chief Minister face. It will be done smoothly.As far as the EVMs are concerned, there are issues with them, universally. If the people in the country are uncomfortable with the EVM, then it's a big issue which needs to be addressed. But the central issue of EVM is still there, if the chip is ma

भाजपा की हार के बाद, अखिलेश यादव का 'तंज', 'अबकी बार, खो दी सरकार'

Assembly elections result 2018: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता भाजपा के झूठे वादों और जाति-संप्रदाय की राजनीति से ऊब चुकी है और अब उनके बहकावे में नहीं आने वाली है। इन राज्यों में जनता की एकजुटता ने ही भाजपा को सत्ता से बेदखल किया हैं। मतदाताओं ने यह भी जता दिया है कि एक और एक मिलकर ग्यारह होते हैं तब बड़े-बड़ो की सत्ता नौ दो ग्यारह हो जाती है।  इसमें दो राय नहीं कि भाजपा ने समाज को तोड़ने और नफरत फैलाने में ही इन चुनावों में अपनी सारी ताकत लगा दी थी। जनता के बुनियादी मुद्दों को भटकाने की उसने साजिशें की। भाजपा सत्ता के अंहकार में इतना डूबी थी कि उसने किसानों, गरीबों, नौजवानों की आकांक्षाओं को ही कुचलना शुरू कर दिया। मंहगाई, नोटबंदी, और जीएसटी से लोग त्रस्त हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रहार के साथ लोकतंत्र की स्थापित मान्यताओं एवं संवैधानिक प्रतिष्ठानों

तेलंगाना में हो गया है EVM घोटाला, इसलिए कांग्रेस हारी है - उत्तम कुमार रेड्डी (तेलंगाना कांग्रेस)

Uttam Kumar Reddy on EVM Tempering (Source ANI) तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया है की तेलंगाना 2018 चुनाव में EVM टेंपरिंग हुई है, उन्होंने कहा की हमें आपत्ति है कई जगह बैलट काउंटिंग में काफी गड़बड़ी हुई है, गड़बड़ी का कारण EVM में टेंपरिंग और वेलवेट से काउंटिंग को बताया जा रहा है !! #AssemblyElections2018 #TelanganaElections2018  #TelanganaResults2018 Telangana Pradesh Congress Committee's Uttam Kumar Reddy on #AssemblyElection2018 results: I am having doubts on results we're getting in Telangana ballot paper counting. We're doubting that tampering could have been done in EVMs. Slips should be counted in VVPATs. (File pic) pic.twitter.com/oqGpsaikjf — ANI (@ANI) December 11, 2018

Ad