Skip to main content

Posts

Showing posts with the label madhya pradesh

Ad

Lockdown 4 Train Updates: एक लाख 34 हजार 701 श्रमिकों को लेकर 100 ट्रेन पहुँची मध्यप्रदेश !

Lockdown 4 Train Updates: 134701 श्रमिकों को लेकर 100 ट्रेन पहुँची मध्यप्रदेश ! एक लाख 34 हजार 701 श्रमिकों को लेकर अब तक 100 ट्रेन पहुँची मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न प्रदेशों में फँसे श्रमिकों को लेकर अब तक 100 ट्रेन मध्यप्रदेश आ चुकी हैं। इन ट्रेनों से एक लाख 34 हजार 701 श्रमिक लाये जा चुके हैं। इन 100 ट्रेनों में मुख्य रूप से रीवा 30, मेघनगर 13, ग्वालियर 9, जबलपुर 6 और छतरपुर 6 ट्रेन आयी हैं। अपर मुख्य सचिव एवं स्टेट कंट्रोल रूम प्रभारी श्री आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि 2 मई को नासिक से भोपाल 347 श्रमिक, 6 मई को हैदराबाद से भोपाल 1030, हैदराबाद से कटनी 997, पनवेल से रीवा 1140, 7 मई को पनवेल से भोपाल 1200, 8 मई को लुधियाना से ग्वालियर 1365, राजकोट से रतलाम 1233, अकोला से जबलपुर 1354, अहमदनगर से विदिशा 1256, कोजिकोड से विदिशा 1135, ओरंगाबाद से ओबेदुल्लागंज 1223, रिवाड़ी से सागर 1239, दिल्ली से छतरपुर 1032, हैदराबाद से जबलपुर 1185, पुणे से रीवा, 1093, हैदराबाद से रीवा 1250, 9 मई को राजकोट से रतलाम 1299, पोरबंदर से मेघनगर 1180, जूनागढ़ से मेघनगर 1

जल जीवन मिशन को लेकर MP CM Shivraj जल मंत्री Gajendra Singh Shekhawat से क्या बोले ?

CM Shivraj Chuahan Meeting With Gajendra Singh Shekhawat on Jal Jiwan Mission हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचायेंगे ---- मिशन मोड में कार्य कर वर्ष 2023 तक लक्ष्य पूरा करेंगे ---- मिशन के लिए इस वर्ष 1280 करोड़ रूपए देगी केन्द्र सरकार ---- मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने केन्द्रीय जल मंत्री श्री Gajendra Singh Shekhawat की वीसी में कहा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा ली गई वीसी में कहा कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। केन्द्र द्वारा लक्ष्य को वर्ष 2024 के स्थान पर वर्ष 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, तद्नुसार योजना का पुनर्निधारण कर मिशन मोड में कार्य किया जाएगा। मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव श्री मलय श्रीवास्तव तथा अन्य संबंधित उपस्थित थे। मिशन के अंतर्गत केन्द्र सरकार 1280 करोड़ रूपए देगी वीसी म

DGP VK Singh बोले मध्यप्रदेश के पदक विजेता खिलाडी खेलवृत्ति के लिए करेंगे ऑनलाइन आवेदन !

DGP VK Singh बोले मध्यप्रदेश के पदक विजेता खिलाडी खेलवृत्ति के लिए करेंगे ऑनलाइन आवेदन ! पदक विजेता खिलाड़ियों से खेलवृति के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित अंतिम तिथि 31 मई प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने पर राज्य शासन द्वारा खेलवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों से खेलवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2020 निर्धारित की गई है। इस सिलसिले में संचालक खेल और युवा कल्याण श्री व्ही के सिंह द्वारा प्रदेश के समस्त संभागीय तथा जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारियों को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि संचालनालय द्वारा खेलवृत्ति के आवेदन हेतु ऑनलाइन एम आई एस प्रोग्राम तैयार किया गया है इस लिंक के माध्यम से खिलाड़ी ऑनलाइन आवेदन कर सकते ह

मध्यप्रदेश में Lockdown 4 के स्वरूप को लेकर मुख्यमंत्री Shivraj Chauhan का बड़ा ऐलान | MP Hub

Shivraj Chauhan ( Photo Courtesy - Jansampark Deptt. MP) प्रदेश में रहेंगे अब दो जोन, रैड एवं ग्रीन संक्रमित क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता को किया संबोधित मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारे यशस्वी, युगदृष्टा एवं दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने समय रहते ही कोरोना संकट को पहचाना, उसकी गहराई समझी तथा उससे बचने की पुख्ता रणनीति बनाकर लागू की, जिसके चलते हम कोरोना संकट को नियंत्रित कर पाने में सफल हुए है। मध्यप्रदेश में काफी हद तक कोरोना पर नियंत्रण पा लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन-4 अलग ढंग एवं अलग स्वरूप में होगा। हमें जान के साथ जहान भी बचाना है। इसके स्वरूप के संबंध में मध्यप्रदेश की जनता, सभी वर्ग, जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों से प्राप्त सुझावों के अनुसार निर्णय लिया गया है। प्रदेश में लॉकडाउन-4 के अंतर्गत सभी जिलों को दो जोन रैड एवं ग्रीन में बांटा गया है। सभी संक्रमित क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी र

Ashutosh Rana ने दी Pandit Dev Prabhakar Shastri Dadda Ji को भावपूर्ण श्रद्धांजलि !

                                Pandit Dev Prabhakar Shastri Dadda Ji With Ashutosh Rana And Rajpal Yadav                                 फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने दी पंडित श्री देव प्रभाकर जी शास्त्री दद्दाजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि ! आशुतोष राणा दद्दाजी को अपना गुरु मानते हैं. उनके निधन पर आशुतोष राणा ने ट्विटर पर उनकी दो तस्वीरें शेयर की हैं और दद्दाजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है - कर्मयोगी, ऋषिराज गृहस्थ संत परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री देव प्रभाकर जी शास्त्री जिन्हें सम्पूर्ण जगत आदर व प्रेम से ‘दद्दाजी’ कह के सम्बोधित करता था, सच्चे अर्थों में "संकल्प मूर्ति" थे। पूज्य दद्दाजी को "संकल्प का पर्याय" कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। परमपूज्य दद्दाजी ने जहाँ अपने पूज्य गुरुदेव धर्म सम्राट यति चक्र चूड़ा मणि स्वामी करपात्री जी महाराज के राष्ट्र कल्याण के लिए ११ बार सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माणमहारूद्र यज्ञ के संकल्प को पूरा किया, वहीं स्वयं के ४५ बार इस यज्ञ को सम्पन्न करने के संकल्प को

Pandit Dev Prabhakar Shastri Dadda Ji's Biography | दद्दा जी का संक्षिप्त जीवन बृत !

Pandit Dev Prabhakar Shastri Dadda Ji ग्रहस्थ संत पं देव प्रभाकर शास्त्री परम पूज्य दद्दा जी का संक्षिप्त जीवन बृत -------------------------------------------------------------- परम् पूज्य दद्दा जी का जन्म अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व 19 सितम्बर 1937 को हुआ, अतः प्रति वर्ष तिथि के अनुसार अनंन्त चतुर्दशी को ही जन्म दिवस मनाया जाता है। तत्कालीन जिला जबलपुर तहसील सिहोरा ( म. प्र) के ग्राम कूंडा (मर्दांनगढ़) के साधारण किसान परिवार में पिता श्री गिरधारी दत्त जी त्रिपाठी एवं पूज्य मां ललिता देवी के यहाँ 19 सितम्बर 1937 अनंत चतुर्दशी को जन्में श्री देव प्रभाकर त्रिपाठी जिन्हें आज लाखों लाख सम्पूर्ण दद्दा शिष्य परिवार, भक्तगण, एवं श्रद्धालु जन बड़ी श्रद्धा से दद्दा जी नाम से संबोधित करते हैं। दुर्भाग्य वश जब पूज्य दद्दा जी लगभग 8 वर्ष के थे, विक्रम संवाद 2001चैत्र की अमावश्या,1अप्रेल 1946 को पिता पं गिरधारी दत्त जी गौलोक धाम को गमन कर गये, इस संकट की घड़ी में माँ ललिता देवी ने कठोर परिश्रम से कृषि कार्य एवं शिष्य परिवारों में भिक्षाटन कर दद्दा जी को सुशिक्षित करा अपनेँ लक्ष्य को

मध्यप्रदेश के महान संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी का देवलोकगमन ! MP News

Pandit Dev Prabhakar Shashtri Dadda Ji  मध्यप्रदेश के महान संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी का देवलोकगमन ! MP News From Katni | 17 May 2020  दद्दा जी के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है -  लाखों लोगों के जीवन को नई दिशा देने वाले, मध्यप्रदेश सहित सम्पूर्ण देश में आध्यात्मिकता की लहर पैदा करने वाले, सबको पुत्रवत स्नेह करने वाले परम श्रद्धेय संत दद्दाजी का देवलोकगमन हो गया। उनका भौतिक शरीर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन सूक्ष्म शरीर से एक गुरु के रूप में वे हमारे बीच हैं। मध्यप्रदेश के महान संत, आध्यात्मिक गुरु,लाखों लोगों के जीवन को दिशा देने वाले, ऐसे महात्मा जिनका सम्पूर्ण जीवन पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित था, जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति व आशीर्वाद से लोगों की ज़िंदगी बदल दी, ऐसे पूजनीय दद्दाजी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। श्रद्धेय दद्दाजी ने पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का एक ऐसा अभियान चलाया जिससे अध्यात्म, धर्म और सद्विचार की एक नई लहर पैदा हुई और भारतीय संस्कृति को एक ही धागे में पिरोने का पवित्र कार्य हुआ। दद्दा

UPAY APP की उपयोगिता उपभोक्ताओं को बताने की जरूरत है | MP News

CM Shivraj Singh Chouhan दो शिफ्टों में मानसून पूर्व विद्युत रख-रखाव प्रभावी ढंग से करें मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा जैसे आँधी-तूफान को छोड़कर अन्य किसी परिस्थितियों में किसी भी प्रकार का विद्युत व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आँधी-तूफान की दशा में कितनी जल्दी विद्युत आपूर्ति बहाल की जाती है, वही कंपनी के मैदानी अधिकारियों का परफॉरमेंस माना जाएगा। उन्होंने मानसून पूर्व रखरखाव का कार्य गर्मी और मानसून मौसम को देखते हुए दो शिफ्टों में सुबह एवं शाम का प्लान तैयार कर जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। श्री गढ़पाले शनिवार को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय में भोपाल रीजन के आठ जिलों की विद्युत आपूर्ति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर रहे थे। प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने कहा कि वन क्षेत्रों से गुजर रही 33 के.वी. लाइनों की पेट्रोलिंग करा लें ताकि बारिश में मेजर ब्रेकडाउन की समस्या से बचा जा सके। उन्होंने रखरखाव प्रभावी ढंग से करने तथा पोर्टल पर मेंटेनेंस के चित्

MP Board 2020 को लेकर MP CM शिवराज सिंह चौहान का विद्यार्थियों के लिए बड़ा ऐलान !

Shivraj Singh Chouhan - Chief Minister of Madhya Pradesh मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ --- दसवीं की परीक्षा के शेष बचे पेपर नहीं होंगे मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षा के शेष बचे पेपर की परीक्षा नहीं ली जायेगी। जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी है, उन्हीं के अंक के आधार पर मैरिट तैयार की जायेगी। बचे हुए विषय के आगे 'पास' लिखा जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 12वीं की परीक्षा बच्चों के भविष्य के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। बारहवीं का परीक्षा परिणाम उनका भविष्य निर्धारित करता है। बारहवीं की परीक्षा के जो पेपर बचे हुए हैं, उनकी परीक्षा 8 जून, 2020 से 16 जून, 2020 के मध्य आयोजित की जायेगी। सीबीएसई की परीक्षा की तिथियाँ भी घोषित हो गई हैं। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि निजी स्कूल विद्यार्थियों से केवल ट्यूशन फीस ले सकेंगे। प्रदेश में

Shiv Sekhar Shukla प्रमुख सचिव खाद्य एवं मंत्री Govind Singh Rajput का उपार्जित खाद्यान पर बयान !

चना, मूसर, सरसों का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किसानों को किया 7598 करोड़ का भुगतान-मंत्री श्री राजपूत 79 लाख मीट्रिक टन गेहूँ समर्थन मूल्य पर खरीदा राज्य शासन द्वारा अब तक प्रदेश के 11 लाख 88 हजार 47 किसानों से 79 लाख 03 हजार 586 मीट्रिक टन गेहूँ समर्थन मूल्य पर खरीदा गया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि एक दिन में 2 लाख 12 हजार 136 मीट्रिक टन गेंहूँ उपार्जित किया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि 4 हजार 505 खरीदी केन्द्रों पर कुल उपार्जित गेंहूँ का 83.54 प्रतिशत यानी 66 लाख 10 हजार 170 मीट्रिक टन गेंहूँ गोदामों में सुरक्षित परिवहन किया। उपार्जित गेंहूँ के विरूद्ध किसानों को अब तक 8863 करोड़ 37 लाख 53 हजार 114 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। किसानों को सफल भुगतान के रूप में कुल राशि रूपये 7598 करोड़ 67 लाख 80 हजार 924 रूपये उनके खाते में ऑनलाइन पहुँचाए गए। श्री राजपूत ने कहा कि मानसून को देखते हुए खरीदे गए गेंहूँ का सुरक्षित भंडारण भी किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि हम खाद्यान को 100 प्रत

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 May 2020 के लिए ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता की प्रविष्टियाँ आमंत्रित

Madhya Pradesh Ministers Meeting Picture अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस 22 मई ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित राज्य जैव-विविधता बोर्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस-22 मई के अवसर पर हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। हिन्दी में विषय होगा 'कोविड-2019 : जैव-विविधता संरक्षण-हमारे समाधान प्रगति में हैं''। इसी तरह अंग्रेजी का विषय होगा 'कोविड-19 बॉयोडायवर्सिटी कंजर्वेशन-अवर सल्युशन्स आर इन नेचर''। प्रविष्टियाँ जैव-विविधता बोर्ड की वेबसाइट www.mpsbb.nic.in पर 21 मई, 2020 तक स्वीकार की जायेंगी। सदस्य मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता बोर्ड श्री श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि हिन्दी और अंग्रेजी की तीन-तीन सर्वोत्कृष्ट प्रविष्टियों को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। प्रतियोगिता के लिये 3 श्रेणी निर्धारित की गई हैं। प्रथम श्रेणी में कक्षा-8 से 12वीं तक के विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में कॉलेज के विद्यार्थी और तृतीय श्रेणी में अन्य जन-सामान्य (शासकीय सेवक भी सम्मिलित) ह

मध्यप्रदेश के पत्रकारों ने CM Shivraj Singh Chouhan को Lockdown पर क्या सुझाव दिए ?

मध्यप्रदेश के पत्रकारों के साथ CM Shivraj Singh Chouhan की विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग !  प्रदेश में मिल रहा 17 लाख से अधिक श्रमिकों को मनरेगा से रोजगार, आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के प्रयास निरंतर होंगे मीडिया से प्राप्त सुझावों पर करेंगे अमल मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया से वीडियो काँफ्रेंसिंग द्वारा की बातचीत मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिये दीर्घ अवधि और अल्प अवधि की योजनाओं पर कार्य किया जायेगा। लॉकडाउन की अवधि में राज्य में आर्थिक गतिविधियाँ हों, पर्याप्त सावधानी भी बरती जाये, श्रमिकों को रोजगार भी मिले इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा। वर्तमान में प्रदेश में मनरेगा कार्यो से 17 लाख से अधिक मजदूरों को काम मिला है और उनके लिये रोजी-रोटी की पुख्ता व्यवस्था हुई है। गत वर्ष करीब 11 लाख श्रमिकों को ही कार्य मिला था । इस तरह कोरोना संकट के समय 6 लाख से अधिक जरूरतमंदों को कार्यों से जोड़ा गया है। आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में निरंतर प्रयास होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से वीडियो का

मध्यप्रदेश के जलसंसाधन मंत्री Tulsi Silawat ने की Crisis Management Group से विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग !

मध्यप्रदेश के जलसंसाधन मंत्री Tulsi Silawat ने की Crisis Management Group से विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ! जलसंसाधन मंत्री श्री सिलावट ने जिलों के क्राइसेस मैनेजमेंट समूह से वीडियो कॉन्फ्रेंस की जलसंसाधन मंत्री श्री Tulsi Silawat ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलों के क्राइसेस मैनेजमेंट समूह से बात कर लॉक डाउन के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया। उन्होंने अधिकरियों को निर्देश दिए कि किसी भी श्रमिक को समस्या न हो। देश में कहीं भी प्रदेश के श्रमिक फँसे हों, उन्हें हम लाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक 2 लाख 59 हजार से अधिक श्रमिकों को राज्य में लाया जा चुका है। इंदौर रेड ज़ोन में है। सागर की स्थिति बेहतर है। अन्य जिलों में भी स्थिति कंट्रोल में है। सबको राशन उपलब्ध हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। गेंहू ख़रीदी के सम्बंध में भी सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि किसानों के लिए पानी और खाने की व्यवस्था की जाए। कोरोना से बचाव के लिये लगातार जन जागरण अभियान चलाया जाए और मास्क पहनने, लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए। जिन जगहों पर कोरोना के नए मरीज नही मिल रहे है वहाँ व्यवसायिक गतिविधियों

Ad