Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Rahul Gandhi

Ad

कांग्रेस को पता है सरकार में आना तो है नहीं वादे करने में क्या जाता है - मोदी

Narendra Modi Speech in Ambikapur PM Narendra Modi आज अंबिकापुर के दौरे पे हैं, वे आज छत्तीसगढ़ में होने वाले दुसरे चरण के चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार कर रहे हैं, अंबिकापुर पहुँचते ही उन्होंने गाँधी परिवार और कांग्रेस पार्टी  पर जमकर निशाना साधा, उनके भाषण के कुछ मुख्य अंश यहाँ निम्नलिखित हैं -  एक तरफ बम बन्दूक का भय दिखाया जा रहा था। लोगो को मौत के घाट उतार करके लोकतंत्र का गला दबोचने का निर्लज प्रयास हो रहा था। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की जनता ने पहले चरण में भारी मतदान देकर भारत के लोकतंत्र की ताकत को सिद्ध कर दिया है: पीएम Modi #KamalSangVikas Modi In Ambikapur 20 नवंबर को वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड करके ऐसे हिंसा करने वालों को करारा जवाब दो लोगों को लगता था कि लाल किले से भाषण देने का अधिकार एक ही परिवार को है। राजदरबारी एक ही परिवार का गीत गाते हैं: प्रधानमंत्री मैं जब पिछली बार अंबिकापुर आया था तो यहां लाल किला बनाया था। वह अंबिकापुर के लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब था  जिन्होंने अंबिकापुर को बदनाम कर दिया उनका हिसाब मांगने का समय आ गया है। इस चुनाव में च

छत्तीसगढ़ के महासमुंद से Rahul Gandhi ने साधा भाजपा पर निशाना

अपने महासमुंद के भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मोदी पर जमकर निशाना साधा और निम्नलिखित बातें कहीं - पूरी दुनिया ने देखा कि बीजेपी की सरकार ने आपका धन छीनकर सबसे बड़े उद्योगपतियों को दिया। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेताओं ने, मुख्यमंत्री ने सबके सामने खुलकर चोरी की मोदी जी ने किसानों से वादा किया था कि आपको सही दाम मिलेगा, बोनस मिलेगा, कर्जा माफ होगा, लेकिन नहीं किया। जो वायदे उन्होंने तोड़े, वो वायदे भी कांग्रेस पार्टी पूरा करके दिखायेगी नोटबंदी में पूरे देश को नरेन्द्र मोदी ने बैंक के सामने खड़ा कर दिया। लाईन में एक भी सूट-बूट वाला अरबपति नहीं खड़ा था। इन माताओं और बहनों के तकिये के नीचे से पैसा छीनकर मोदी जी ने अनिल अंबानी , नीरव मोदी जैसों की जेब में डाला है बीजेपी के लोग अपने मित्रों को और आरएसएस के लोगों को दूसरे प्रदेशों से रोजगार दिलवाते हैं, कांग्रेस सरकार आउटसोर्सिंस को खत्म करेगी Click to Watch LIVE Speech Here 👇 https://www.youtube.com/watch?v=xiFG43MA-Pg

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने किए ये बड़े वादे - जन घोषणा पत्र

अच्छी शिक्षा से ही सुदृढ़ समाज का निर्माण सम्भव है। छत्तीसगढ़ के बेटे-बेटियों को बेहतर और सुलभ शिक्षा मुहैया करवाकर कांग्रेस पार्टी उनके जीवन को सफल बनाने का संकल्प लेकर चुनावी समर में उतरी है। हर पेट को भोजन, हर जेब में पैसा। कांग्रेस पार्टी बनाएगी छत्तीसगढ़ ऐसा। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा आम जन का अधिकार है और यही कांग्रेस पार्टी का मूल मंत्र है। छत्तीसगढ़ के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना कांग्रेस की प्राथमिकता है। बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण मजदूर वर्ग के बगैर सम्भव नहीं है। कांग्रेस पार्टी मजदूर वर्ग में बिना भेदभाव किए उनको बेहतर जीवन स्तर उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। # RahulSangNavaCG  Click To Watch LIVE Speech

Twitter के CEO से मिले Rahul Gandhi, ‘Fake News’ से निपटने पर हुई चर्चा

आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने twitter के सीईओ जैक डोरसे से मुलाक़ात की, राहुल ने फेक न्यूज़ को लेकर जैक डोरसे को कई घटनाएँ बताईं जिसके बाद डोरसे ने भी twitter द्वारा लिए गए एक्शन से राहुल को अवगत कराया साथ हे भरोसा दिया की आने वाले समय में फेक न्यूज़ को लेकर twitter पर और भी सुधार किए जायेंगे | आज पूरा social मीडिया फेक न्यूज़ से भरा पड़ा है, जिसमे भर भर कर झूठ परोसा जा रहा है, और ताज्जुब की बात ये है की आधे से ज्यादा जनता इस पर भरोसा भी कर लेती हैं इस लिए इस समस्या से उबरना बेहद जरुरी है Jack Dorsey, the Co Founder & CEO of Twitter dropped in to chat this morning. Twitter has grown into the most dominant “conversations” platform globally. Jack explained some of the steps being taken to keep those conversations healthy & to tackle the menace of fake news. @jack - Rahul Gandhi (Twitter)

पूंजीपति मित्रों से प्यार इसलिए कर रहे हैं चुनावी मौसम में RBI की तिजोरी पर प्रहार !

Modi Govt’s sinister overtures to pounce on the RBI treasury is Demonetisation Part-II ‘Spinning Lies’, ‘Weaving False Narrative’ & ‘Knitting Sugar Coated Alibis’ is a nefarious ploy of the Modi Govt to trample upon the Institutional Integrity of the RBI ! RBI Reserves are Nation’s Social Wealth & Modi Govt wants to distribute it to its Crony Friends ‘Modi Made Disaster of Demonetisation’ shaved off 1.5% of India’s GDP and severely denigrated the institutional autonomy of the RBI, now PM Modi plans Demonetisation Part -2 that will again shave off 2% of India’s GDP in one shot. According to public information, Modi Govt is coercing RBI to pay a special dividend of Rs 3.6 lakh crore, equal to nearly 40 percent—pause and repeat, 40 percent—of reserves accumulated over decades. This is 2% of India’s GDP. Staring at an imminent defeat in the 5 state elections and the ensuing Lok Sabha elections, a desperate Modi Government wants to grab the family silver of the RBI in order

मोदी सरकार आम जनता को मूर्ख बनाना बंद करे - अभिसार शर्मा

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि मेरे विडियो ब्लॉग से स्पष्ट हैं की मोदी सरकार आम जनता को मूर्ख बनाना बंद करे, stop lying to the people of India, Mr. Narendra Modi झूठ बोलना बंद करें ये सरकार  - लोगों को ऐसा लग रहा है कि आपकी सरकार राफेल मुद्दे पर गलत बयानी कर रही है और इसकी गलत बयानी के इस propogenda में, उसके इस झूठ के इस propogenda में दोस्तों. मुझे बताते हुए बड़ी शर्मिंदगी हो रही है कि मीडिया का एक बहुत बड़ा घड़ा भी शामिल हो गया है, और में आपसे ऐसा क्यों कह रहा हूँ, इस बात पे गौर कीजियेगा, क्योंकि कल ये खबर जो  सार्वजनिक हुई हैं की फ्रांस के न्यूज़ पोर्टल मीडिया पार्ट ने Dassault  एविएशन उसका एक आन्तरिक दस्तावेज उसके हाथ में आया है, और इससे स्पष्ट हो गया है की - भारत सरकार ने कहा था dassault  से की अगर आप Reliance के अनिल अम्बानी के साथ समझोता नहीं करेंगे तो आपको 36 राफेल विमान का समझोता नहीं मिलेगा | में आपको बता दूँ की फ्रेंच मीडिया को बतौर एक दस्तावेज मिला है, और अब तक भारत सरकार क्या कहती आयी है की रिलायंस को को dassault ने चुना है,जबकि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने पहले ही दावा क

शिवभक्त' राहुल गांधी बने 'नर्मदा भक्त', जबलपुर पहुंचकर उतारी नर्मदा की आरती | पढ़िए पूरी खबर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की विशाल रैली में लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और अपना समर्थन दिया। राहुल गाँधी के भाषण के कुछ अंश - जल, जंगल, जमीन का आपका हक हम आपको देकर रहेंगे। इससे पीछे नहीं हटने वाले | मध्य प्रदेश के किसानों से मैं कहना चाहता हूं कि - हमने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी खेत के आधार पर बीमा का पैसा देगी | सबसे पहले नीयत पहचानिए। अगर आपने नीयत पहचान ली तो सही आदमी चुनेंगे | समाधान सिर्फ कर्जा माफ करने से नहीं होगा। किसान की जिंदगी बदलने से समाधान होगा। हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, टेलीकॉम क्रांति का काम हमने करके दिखाया है | सिर्फ कर्जा माफ करने से बात नहीं बनेगी ये सही बात है। आज किसान दुःखी है, घबराया हुआ है और जी नहीं पा रहा है। इसीलिए हम किसान की मदद करते हैं | दूसरी तरफ उल्टा है, मोदी जी सोचते हैं इससे हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का फायदा होगा या नुकसान। अगर अमीर लोगों को नुकसान होता है तो फिर वो काम नहीं करते | ये कोई तोहफा नहीं है आपका अधिकार है। नीयत साफ है मेरी। मेरे दिल में आपके अधिकारों के लिये आपकी लड़ाई के लिये

बोलिए मोदी जी, देश को बोलने वाला नेता चाहिए था..बोलिए न... - रवीश कुमार

भाषणों के मास्टर कहे जाते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 2013 के साल में जब वे डॉलर के मुक़ाबले भारतीय रुपये के गिरने पर दहाड़ रहे थे तब लोग कहते थे कि वाह मोदी जी वाह। ये हुआ भाषण। ये भाषण नहीं देश का राशन है। हमें बोलने वाला नेता चाहिए। पेट को भोजन नहीं भाषण चाहिए। यह बात भी उन तक पहुंची ही होगी कि पब्लिक में बोलने वाले नेता का डिमांड है। बस उन्होंने भी बोलने में कोई कमी नहीं छोड़ी। पेट्रोल महंगा होता था, मोदी जी बोलते थे। रुपया गिरता था, मोदी जी बोलते थे। ट्विट पर रि-ट्विट। डिबेट पर डिबेट। 2018 में हम इस मोड़ पर पहुंचे हैं जहां 2013 का साल राष्ट्रीय फ्राड का साल नज़र आता है। जहां सब एक दूसरे से फ्राड कर रहे थे। 2014 आया। अख़बारों में मोदी जी की प्रशस्ति लिखना काम हो गया। जो प्रशस्ति नहीं लिखा, उसका लिखने का काम बंद हो गया। दो दो एंकरों की नौकरी ले ली गई। कुछ संपादक किनारे कर दिए गए। मीडिया को ख़त्म कर दिया गया। गोदी मीडिया के दौर में मैदान साफ है मगर प्रधानमंत्री पेट्रोल से लेकर रुपये पर बोल नहीं रहे हैं। नोटबंदी पर बोल नहीं रहे हैं। अभी तो मौका है। पहले से भी ज़्यादा कुछ भी

Rahul Gandhi address at the Congress Plenary Session

LIVE: Congress Party's Plenary Session, Indira Gandhi Indoor Stadium, New Delhi. #ChangeIsNow #CongressPlenary Change is in the air as the 84th Plenary Session of the Congress Party begins today in New Delhi. As this historic occasion unfolds with new ideas that’ll shape the future of our country, The country is tired of what is happening under the current Govt. Only the Congress party can show the way and heal divisions in the nation: Congress President Rahul Gandhi The representatives of our party have fought hard to keep our ideology alive. The senior leaders of the Congress will guide the party youth and take us forward The difference between our party and the incumbent ruling party is that they follow the ideology of hatred while we follow the ideology of love and fraternity देश को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही रास्ता दिखा सकती है| कांग्रेस पार्टी प्यार और भाईचारे का प्रयोग करती है जबकि विपक्ष क्रोध का इस्तेमाल करती है| कांग्रेस पार्टी देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए क

Ad