Skip to main content

Posts

Ad

Gareeb Kalyan Saptah 2020 Madhya Pradesh News

MP CM Shivraj Singh Chouhan 16 से 23 सितम्बर तक मनेगा "गरीब कल्याण सप्ताह" --- मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan 17 सितम्बर को नवनिर्मित 601 आँगनवाड़ी भवनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे प्रदेश में 16 से 23 सितम्बर तक गरीब कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शुक्रवार 17 सितम्बर महिला-बाल विकास विभाग के लिए निर्धारित है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जिलों में चिन्हाकिंत नवनिर्मित 601 ऑगनवाड़ी भवनों का वर्चुअल लोकार्पण सिंगल क्लिक के माध्यम से करेंगे। आँगनवाड़ी स्तर पर कुपोषित बच्चों को दूध वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान बच्चों की माताओं से संवाद भी करेंगे। गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत 17 सितंबर को मुख्यमंत्री डिण्डोरी जिले के तेजस्विनी समूह तथा अन्य स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिकाओं को छात्रवृत्ति का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से करेंगे।

कमलनाथ पर सिंधिया का जोरदार हमला, बोले चम्बल के साथ कांग्रेस ने सबसे ज्यादा भेदभाव किया है !

Jyotiraditya Scindia During Election Campaign in Madhya Pradesh ग्वालियर - चंबल संभाग ने कांग्रेस को सत्ता दी लेकिन कमलनाथ जी ने इसी क्षेत्र के साथ सबसे ज्यादा भेदभाव किया। यहां के विधायकों से मिलने के लिये मुख्यमंत्री के पास समय तक नहीं था। आज इन्हें नैतिकता याद आ रही है! राज्यसभा (Rajyasabha)  सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि चंबल की जनता स्वाभिमानी है, उसके स्वाभिमान को कोई चोट पहुंचाता है तो उसे सबक सिखाती है। पूर्व सरकार ने भी 15 महीने बल्लभ भवन में बैठकर काम किया और जनता की सुध नहीं ली। पूर्व सरकार विकास के नाम पर बात करने को तैयार नहीं थी। सिंधिया परिवार (Scindia Family) ने हमेशा चंबल-ग्वालियर  (Chambal-Gwalior) के लोंगो के आत्म सम्मान के लिये काम किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने अपने 15 माह के कार्यकाल प्रधानमंत्री फसल बीमा की किस्त तक नहीं भरी, जबकि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)  ने आते ही 2990 करोड़ रूपये किसानों के हित में जमा कराये। विकास और सर्वहारा वर्ग के उत्थान क

MP के स्ट्रीट वेंडर्स से क्या बोले PM नरेंद्र मोदी और CM शिवराज सिंह चौहान ? पढ़िए विस्तार से !

प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 'स्वनिधि संवाद' कार्यक्रम से LIVE प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित प्रदेश के हितग्राहियों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज ने वी.सी. के माध्यम से अपने अमूल्य विचार साझा किये। इस कार्यक्रम से जुड़कर मैंने भी प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स भाई-बहनों से अभिमत व्यक्त किया। आधुनिक भारत के निर्माता यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मध्यप्रदेश की जनता की ओर से हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं। #COVID19 जैसे चुनौती के समय में प्रधानमंत्री जी ने हमें #AatmaNirbharBharat का मंत्र दे दिया। आत्मनिर्भर भारत के लिए हम #AatmaNirbharMP के लिए मैं और मेरी पूरी टीम सतत कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐसे समय में पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ कर देश के स्ट्रीट वेंडर्स के जीवन को सामर्थ्य प्रदान किया। मुझे खुशी है कि इस योजना का सर्वाधिक लाभ उठाने वाला मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों व हम सबको अपना अमूल्य समय एवं मार्

बाढ़ राहत कार्यों को देखने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया होशंगाबाद एवं सीहोर जिलों का दौरा !

Shivraj Singh Chouhan Inspecting Flood Affected Areas in MP बाढ़ राहत कार्यों को देखने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया होशंगाबाद एवं सीहोर जिलों का दौरा ! पानी उतरते ही होगा फसलों, मकान, सामान के नुकसान का सर्वे --- आर.बी.सी. 6/4 एवं फसल बीमा दोनों का मिलेगा लाभ --- किसी की जान नहीं जाने देंगे, नुकसानी का भरसक मुआवजा देंगे"मामा आपके साथ है तो चिंता किस बात की" --- मुख्यमंत्री श्री चौहान नाव में बैठकर होशंगाबाद एवं सीहोर जिले के गांवों में पहुंचे मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan आज होशंगाबाद जिले के बाढ़ में टापू बने गांव बालाभेंट एवं सीहोर जिले के नसरूल्लागंज के ग्राम नीलकंठ में सेना के जवानों के साथ नाव में बैठकर पहुंचे। वे होशंगाबाद जिले के ग्राम सांगाखेड़ा एवं सीहोर जिले के अन्य ग्रामों में भी गए। इन ग्रामों में उन्होंने बाढ़ राहत कायों को देखा, बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की तथा उन्हें आश्वस्त किया कि 'जब आपका मामा आपके साथ है, तो आपको चिंता किस बात की'। किसी भी व्यक्ति की जान नहीं जाने देंगे तथा बाढ़ से हुए नुकसान का भरसक मुआवजा दिलवाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया होशंगाबाद जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा ! MP News

CM Shivraj Singh Chouhan in Hoshangabad मुख्यमंत्री श्री चौहान नाव से पहुँचे बाबई के बाढ़ प्रभावित बालाभेंट ग्राम प्रभावितों से मिलकर भोजन के पैकेट और पानी की बोतल वितरित की मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज सोमवार को होशंगाबाद जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। विकासखंड बाबई के सर्वाधिक प्रभावित ग्राम बालाभेंट में मुख्यमंत्री श्री चौहान आर्मी के जवानों के साथ नाव से पहुँचे। लगभग आधे घंटे की दूरी नाव से तय कर गाँव पहुँचे मुख्यमंत्री ने हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों के हाल जाने। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए कहा कि वे किसी बात की चिंता न करें, उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर उन्होंने ग्रामवासियों को भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें भी वितरित कीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान को अपने बीच पाकर महसूस की राहत अतिवर्षा से तवा नदी के बैकवाटर से जलमग्न हुए ग्राम बालाभेंट में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने राहत महसूस की। ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से कहा कि इतने दूरदरा

देवास, हरदा, सीहौर, होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा बाढ़ से अधिक प्रभावित !

Shivraj Singh Chouhan  प्रदेश के बड़े हिस्से में बाढ़ की स्थिति 🔹 देवास, हरदा, सीहौर, होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा अधिक प्रभावित 🔹मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए संबंधित विभागों को निर्देश मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि गत तीन दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हो रही अनवरत वर्षा के कारण प्रदेश के बड़े हिस्से में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। देवास, हरदा, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा आदि जिलों में बाढ़ का अधिक असर हुआ है। कई गाँव चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। वहां मकानों की पहली मंजिल तक पानी भर गया है। खेत पूरी तरह डूब गए हैं। पेड़ों के ऊपरी हिस्से ही दिखाई दे रहे हैं। नर्मदा नदी के 10 किलोमीटर तक दोनों ओर के क्षेत्रों में बाढ़ का असर है। नर्मदा नदी की सहायक नदियों का पानी नर्मदा में जाने के बजाय वापस आने से उनके आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। सरकार द्वारा बचाव व राहत कार्य 24 घंटे युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे है। बाढ़ में फंसे एक-एक व्यक्ति को सुरक्षित निकालेंगे तथा ह

जेईईमेन और नीट 2020 विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ये बड़ा ऐलान ! MP News

Shivraj Singh Chouhan JEE Mains और NEET 2020 को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान ! 💠मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने विद्यार्थियों के हित में लिया महत्वपूर्ण निर्णय 💠जेईईमेन (JEE Mains) और नीट 2020 (NEET) के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए मिलेगी नि:शुल्क परिवहन सुविधा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण कल्याणकारी निर्णय लिया है जो इस साल जेईईमेन और नीट 2020 में सम्मिलित हो रहे हैं ।इन विद्यार्थियों को कोरोना के कारण समस्या ना हो, इस उद्देश्य से आने जाने का नि:शुल्क परिवहन साधन उपलब्ध करवाया जाएगा ।इसके लिए परीक्षार्थी को 181 या मध्य प्रदेश ई पास पोर्टल https/mapit.gov.in/covid-19 पर संपर्क कर रजिस्टर करना होगा। इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा की दिनांक और स्थान (कहां से कहां ) उल्लेख करना होगा ।संबंधित जिला प्रशासन परीक्षार्थी को यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा। परीक्षार्थी यदि चाहे तो उसके एक सहयोगी को भी परीक्षा केंद्र तक आने जाने

Ad