Skip to main content

Posts

Ad

NY Governor Andrew Cuomo School Reopening Guidelines FULL NEWS | August 7, 2020

NY Governor Andrew Cuomo School Reopening Guidelines FULL NEWS | August 7, 2020, Friday Every region is well below our COVID infection limit, therefore all school districts are authorized to open.  If the infection rate spikes, the guidance will change accordingly. School districts are required to submit plans to NYS for review. As schools reopen NYS is requiring all school districts to: 1) Post their remote learning plans & their testing/tracing plans online 2) Set dates for 3-5 discussion sessions with parents & community (prior to Aug 21) 3) Have at least one separate discussion with teachers alone In schools as elsewhere, masks are required when social distancing is impossible. Every student should plan to have one with them at all times. If a student does not have a mask, the school will be required to provide one. Congress has lent money to corporations & helped Wall Street. Now they must support state & local governments that have borne the brunt of the pandemic.

कोरोना को परास्त करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेशवासियों से अपील !

कोरोना को परास्त करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेशवासियों से अपील ! CM Madhya Pradesh श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सोशल डिस्टेसिंग अर्थात दो-गज की दूरी का ध्यान रखने, सदैव मास्क का उपयोग करने और साबुन या सेनेटाईजर से बार-बार हाथ धोने के नियमों का पालन कर स्वयं की कोरोना से रक्षा करें। इन उपायों से कोरोना किसी के पास फटक नहीं सकता। किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समस्त कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद दिया जो दिन रात रोगियों की सेवा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज चिरायु अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आमजन के नाम संदेश में कहा कि कोरोना के लक्षण दिखते ही जांच अवश्य करवायें। वायरस से प्रभावित होने की बात छिपाई नहीं जाना चाहिए। इससे व्यक्ति स्वयं, अपने परिजन और आसपास के लोगों के लिए संकट का कारण बन सकता है। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। समय पर उपचार से कोरोना को पराजित किया जा सकता है। यह लाइलाज बीमारी नहीं है। साथ ही यह भी प्रयास करें कि कोरोना हो ही नहीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे स्वयं क

SRUSHTI JAYANT DESHMUKH: डिंडोरी स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक | COVID-19 News

Srushti Jayant Deshmukh कोरोना संक्रमित मरीजों की नियमित रूप से देखभाल व उपचार किया जाए: कमिश्नर कोष एवं लेखा श्री गुप्ता कमिश्नर कोष एवं लेखा श्री गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली #MPFightsCorona कमिश्नर कोष एवं लेखा तथा जिले के प्रभारी सचिव श्री मुकेशचंद्र गुप्ता (Mukesh Chandra Gupta) ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित मरीजों की नियमित रूप से देखभाल की जाए। उन्हें भोजन एवं दवाईयां समय पर दी जाए और स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। जिला प्रभारी सचिव बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, एसडीएम डिंडौरी, (Srushti Jayant Deshmukh) सहायक कलेक्टर डिंडौरी (Dindori), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, जिला आपूर्ति अधिकारी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। प्रमुख सचिव ने को

मुख्यमंत्री शिवराज मामा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मंत्रालय में मचा हड़कंप !

SHIVRAJ SINGH CHOUHAN मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्टर पॉजिटिव आने के बाद क्या बोले मामा, पढ़िए पूरी खबर  मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ। मैं #COVID19 की सभी गाइडलाइन्स का पालन कर रहा हूँ। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है । मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे। #COVID19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा। मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री (Narottam Mishra) @drnarottammisra, नगरी विकास

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लॉकडाउन को लेकर बड़ा ऐलान, पढ़िए पूरी खबर | 20 July 2020 News

CM Shivraj Singh Chouhan at Vallabh Bhawan, Bhopal अधिक संक्रमण वाले जिलों में अब सप्ताह में 2 दिन रहेगा लॉकडाउन --- रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा --- कार्यालय व प्रतिष्ठान 30 से 50 प्रतिशत तक कर्मचारी संख्या में संचालित होंगे --- मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की --- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में 2 दिन लगातार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। लॉकडाउन रविवार को रहेगा ही, दूसरा दिन शनिवार हो या सोमवार, यह जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के निर्णय अनुसार तय किया जाएगा। सभी जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 8 बजे से प्रात: 5 बजे तक रहेगा। CM Madhya Pradesh श्री चौहान ने कहा कि संक्रमणमुक्त जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में राज्य एवं केन्द्र सरकार के सभी कार्यालय 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे, अधिकारी शत-प्रति

Bhopal के Bishankhedi स्थित शूटिंग अकादमी छात्रावास स्मार्ट एक्सेस सिस्टम से लैस होगा।

Yashodhara Raje Scindia at Bishankhedi Shooting Academy in Bhopal स्मार्ट एक्सेस सिस्टम से लैस होगा शूटिंग अकादमी छात्रावास खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने किया निरीक्षण प्रतिभावान और उभरते खिलाड़ियों को राज्य शासन द्वारा अनेक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। अपने घर और परिवार से दूर रहकर एक सुरक्षित और अपनत्व का माहौल मिले, इसके दृष्टिगत अब भोपाल के बिसनखेड़ी स्थित शूटिंग अकादमी छात्रावास स्मार्ट एक्सेस सिस्टम से लैस होगा। यह जानकारी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती Yashodhara Raje Scindia ने अकादमी में निर्माणाधीन बालक/बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान दी। खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने बताया कि 12 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन छात्रावास में खिलाड़ियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया है। छात्रावास में 240 खिलाड़ियों, जिसमें 180 बालक और 60 बालिकाओं के रुकने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक खिलाड़ी को रेडियो फ्रीक्यूवेंसी आइडेंटिफाईंग डीकोडर आई कार्ड के रूप में दिया जायेगा। इसका एक्सेस टी.टी. नगर स्थित संचालनालय से किया जायेगा। संबंधित अधिकारी को खिला

Yashodhara Raje Scindia News: मध्यप्रदेश में रोजगार और कालेज के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं के संबंध में !

Yashodhara Raje Scindia at Ministry in Bhopal अंतिम वर्ष की विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं की प्रक्रिया दो दिन में तय कर बतायें ----- तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी ----- मुख्यमंत्री श्री चौहान की यूजीसी के नए निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में बैठक मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं में स्नातक में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर परीक्षाओं में प्रथम वर्ष की परीक्षाएं नहीं करवाने का निर्णय पूर्व में लिया गया है। तदनुसार गत परीक्षाओं के अंकों के आधार पर अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा। यूजीसी के नवीन निर्देशों के अनुसार अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाई जाएंगी। तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होंगी। अन्य सभी महाविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षाएं करवाने के संबंध में दो दिन में प्रक्रिया निर्धारित कर प्रस्तुत करे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में यूजीसी के नवीन निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं

Ad