Skip to main content

Posts

Ad

मध्यप्रदेश के खाद्य एवं सहकारिता मंत्री Govind Singh Rajput ने व्यापारी संघ से की यह चर्चा की है !

Govind Singh Rajput  मध्यप्रदेश के खाद्य एवं सहकारिता मंत्री Govind Singh Rajput ने व्यापारी संघ से की यह चर्चा की है ! प्रदेश के छोटे एवं मध्यम व्यवसायियों की सरकार करेगी मदद : मंत्री श्री राजपूत खाद्य एवं सहकारिता मंत्री श्री Govind Singh Rajput ने प्रदेश के व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से चर्चा की। श्री राजपूत ने प्रदेश के व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से कहा कि सरकार हर हाल में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि जहाँ लॉकडाउन के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं व्यापारी वर्ग को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है। मंत्री श्री राजपूत कैट के पदाधिकारियों के साथ वीडियो काँफ्रेंसिग के माध्यम से चर्चा कर रहे थे। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि छोटे एवं लघु व्यवसायियों को बिजली के बिल में छूट देने के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा केबिनेट में चर्चा की गई। इस संबंध में कुछ ही दिनों में अच्छे परिणाम सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर को दस-दस हजार आर्थिक सहायता दिए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लिस्टिंग की जा

IAS Deepali Rastogi ने Atmanirbhar MP के लिए CM Shivraj Chauhan को Bhopal में दी प्रजेंटेशन !

CM Shivraj Singh Chouhan at Vallabh Bhawan, Bhopal, MP मध्यप्रदेश के सभी नगरीय निकायों में लागू होगी पथ विक्रेता कल्याण योजना मनरेगा में व्यापक स्तर पर होंगे मंदिर सरोवर, उ़द्यान और गौशालाओं के कार्य आत्मनिर्भर म.प्र. के संकल्प के साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग देंगे - मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh चौहान मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने भारत सरकार द्वारा घोषित आर्थिक निर्भरता पैकेज का लाभ प्रदेश में सुनिश्चित करने के लिये तैयारियाँ तत्काल करने के निर्देश दिये हैं। मनरेगा, शहरी पथ विक्रेता और छोटे उद्योगों के लिये पैकेज में महत्वपूर्ण रियायतें और योजनाएँ घोषित की गई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत सरकार द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण और क्रियाशील पूँजी उपलब्ध करवाने की योजना में नगर निगम सीमा के पथ विक्रेताओं के साथ ही प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में कार्यरत पथ विक्रेताओं को लाभान्वित किया जाये। योजना में हितग्राही को ऋण उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये 10 हजार रुपये की पूँजी दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत सरकार के पैकेज

Lockdown 4 Train Updates: एक लाख 34 हजार 701 श्रमिकों को लेकर 100 ट्रेन पहुँची मध्यप्रदेश !

Lockdown 4 Train Updates: 134701 श्रमिकों को लेकर 100 ट्रेन पहुँची मध्यप्रदेश ! एक लाख 34 हजार 701 श्रमिकों को लेकर अब तक 100 ट्रेन पहुँची मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न प्रदेशों में फँसे श्रमिकों को लेकर अब तक 100 ट्रेन मध्यप्रदेश आ चुकी हैं। इन ट्रेनों से एक लाख 34 हजार 701 श्रमिक लाये जा चुके हैं। इन 100 ट्रेनों में मुख्य रूप से रीवा 30, मेघनगर 13, ग्वालियर 9, जबलपुर 6 और छतरपुर 6 ट्रेन आयी हैं। अपर मुख्य सचिव एवं स्टेट कंट्रोल रूम प्रभारी श्री आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि 2 मई को नासिक से भोपाल 347 श्रमिक, 6 मई को हैदराबाद से भोपाल 1030, हैदराबाद से कटनी 997, पनवेल से रीवा 1140, 7 मई को पनवेल से भोपाल 1200, 8 मई को लुधियाना से ग्वालियर 1365, राजकोट से रतलाम 1233, अकोला से जबलपुर 1354, अहमदनगर से विदिशा 1256, कोजिकोड से विदिशा 1135, ओरंगाबाद से ओबेदुल्लागंज 1223, रिवाड़ी से सागर 1239, दिल्ली से छतरपुर 1032, हैदराबाद से जबलपुर 1185, पुणे से रीवा, 1093, हैदराबाद से रीवा 1250, 9 मई को राजकोट से रतलाम 1299, पोरबंदर से मेघनगर 1180, जूनागढ़ से मेघनगर 1

जल जीवन मिशन को लेकर MP CM Shivraj जल मंत्री Gajendra Singh Shekhawat से क्या बोले ?

CM Shivraj Chuahan Meeting With Gajendra Singh Shekhawat on Jal Jiwan Mission हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचायेंगे ---- मिशन मोड में कार्य कर वर्ष 2023 तक लक्ष्य पूरा करेंगे ---- मिशन के लिए इस वर्ष 1280 करोड़ रूपए देगी केन्द्र सरकार ---- मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने केन्द्रीय जल मंत्री श्री Gajendra Singh Shekhawat की वीसी में कहा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा ली गई वीसी में कहा कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। केन्द्र द्वारा लक्ष्य को वर्ष 2024 के स्थान पर वर्ष 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, तद्नुसार योजना का पुनर्निधारण कर मिशन मोड में कार्य किया जाएगा। मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव श्री मलय श्रीवास्तव तथा अन्य संबंधित उपस्थित थे। मिशन के अंतर्गत केन्द्र सरकार 1280 करोड़ रूपए देगी वीसी म

DGP VK Singh बोले मध्यप्रदेश के पदक विजेता खिलाडी खेलवृत्ति के लिए करेंगे ऑनलाइन आवेदन !

DGP VK Singh बोले मध्यप्रदेश के पदक विजेता खिलाडी खेलवृत्ति के लिए करेंगे ऑनलाइन आवेदन ! पदक विजेता खिलाड़ियों से खेलवृति के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित अंतिम तिथि 31 मई प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने पर राज्य शासन द्वारा खेलवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों से खेलवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2020 निर्धारित की गई है। इस सिलसिले में संचालक खेल और युवा कल्याण श्री व्ही के सिंह द्वारा प्रदेश के समस्त संभागीय तथा जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारियों को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि संचालनालय द्वारा खेलवृत्ति के आवेदन हेतु ऑनलाइन एम आई एस प्रोग्राम तैयार किया गया है इस लिंक के माध्यम से खिलाड़ी ऑनलाइन आवेदन कर सकते ह

मध्यप्रदेश में Lockdown 4 के स्वरूप को लेकर मुख्यमंत्री Shivraj Chauhan का बड़ा ऐलान | MP Hub

Shivraj Chauhan ( Photo Courtesy - Jansampark Deptt. MP) प्रदेश में रहेंगे अब दो जोन, रैड एवं ग्रीन संक्रमित क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता को किया संबोधित मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारे यशस्वी, युगदृष्टा एवं दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने समय रहते ही कोरोना संकट को पहचाना, उसकी गहराई समझी तथा उससे बचने की पुख्ता रणनीति बनाकर लागू की, जिसके चलते हम कोरोना संकट को नियंत्रित कर पाने में सफल हुए है। मध्यप्रदेश में काफी हद तक कोरोना पर नियंत्रण पा लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन-4 अलग ढंग एवं अलग स्वरूप में होगा। हमें जान के साथ जहान भी बचाना है। इसके स्वरूप के संबंध में मध्यप्रदेश की जनता, सभी वर्ग, जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों से प्राप्त सुझावों के अनुसार निर्णय लिया गया है। प्रदेश में लॉकडाउन-4 के अंतर्गत सभी जिलों को दो जोन रैड एवं ग्रीन में बांटा गया है। सभी संक्रमित क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी र

दिल्ली लॉकडाउन 4 में छूट को लेकर CM अरविन्द केजरीवाल का बड़ा ऐलान !

Delhi CM Arvind Kejriwal Announcement For Lockdown 4.0 CM Arvind Kejriwal shares important updates about the fight against COVID-19 and relief effort दिल्ली लॉकडाउन 4 में छूट को लेकर CM अरविन्द केजरीवाल का बड़ा ऐलान LIVE देखिये | 18 May 2020 News  लॉकडाउन 4.0 में दिल्ली में क्या क्या छूट दी जाएगी दिल्ली के अंदर अभी तक 10054 केस हुए है, इसमे से 4485, मतलब लगबग 45 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके है। 160 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों और देशों की तुलना में दिल्ली में मृत्यु दर कम है। हमारी कोशिश है कि एक-एक जान बचाई जाये। जब तक कोरोना की दवा तैयार नही हो जाती तब तक कोरोना कही जाने वाला नहीं है। हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी। जो डेढ़ महीना लॉकडाउन रहा है उसमें दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। Delhi CM ArvindKejriwal on what's NOT allowed in #Lockdown4: • Metros  • Schools, colleges, universities  • Hotels  • Cinema halls, malls, bars  • Political, religious gatherings • Barbers, spa and salons  • Curfew from

Ad