Skip to main content

Posts

Ad

मध्यप्रदेश के पत्रकारों ने CM Shivraj Singh Chouhan को Lockdown पर क्या सुझाव दिए ?

मध्यप्रदेश के पत्रकारों के साथ CM Shivraj Singh Chouhan की विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग !  प्रदेश में मिल रहा 17 लाख से अधिक श्रमिकों को मनरेगा से रोजगार, आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के प्रयास निरंतर होंगे मीडिया से प्राप्त सुझावों पर करेंगे अमल मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया से वीडियो काँफ्रेंसिंग द्वारा की बातचीत मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिये दीर्घ अवधि और अल्प अवधि की योजनाओं पर कार्य किया जायेगा। लॉकडाउन की अवधि में राज्य में आर्थिक गतिविधियाँ हों, पर्याप्त सावधानी भी बरती जाये, श्रमिकों को रोजगार भी मिले इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा। वर्तमान में प्रदेश में मनरेगा कार्यो से 17 लाख से अधिक मजदूरों को काम मिला है और उनके लिये रोजी-रोटी की पुख्ता व्यवस्था हुई है। गत वर्ष करीब 11 लाख श्रमिकों को ही कार्य मिला था । इस तरह कोरोना संकट के समय 6 लाख से अधिक जरूरतमंदों को कार्यों से जोड़ा गया है। आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में निरंतर प्रयास होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से वीडियो का

मध्यप्रदेश के जलसंसाधन मंत्री Tulsi Silawat ने की Crisis Management Group से विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग !

मध्यप्रदेश के जलसंसाधन मंत्री Tulsi Silawat ने की Crisis Management Group से विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ! जलसंसाधन मंत्री श्री सिलावट ने जिलों के क्राइसेस मैनेजमेंट समूह से वीडियो कॉन्फ्रेंस की जलसंसाधन मंत्री श्री Tulsi Silawat ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलों के क्राइसेस मैनेजमेंट समूह से बात कर लॉक डाउन के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया। उन्होंने अधिकरियों को निर्देश दिए कि किसी भी श्रमिक को समस्या न हो। देश में कहीं भी प्रदेश के श्रमिक फँसे हों, उन्हें हम लाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक 2 लाख 59 हजार से अधिक श्रमिकों को राज्य में लाया जा चुका है। इंदौर रेड ज़ोन में है। सागर की स्थिति बेहतर है। अन्य जिलों में भी स्थिति कंट्रोल में है। सबको राशन उपलब्ध हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। गेंहू ख़रीदी के सम्बंध में भी सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि किसानों के लिए पानी और खाने की व्यवस्था की जाए। कोरोना से बचाव के लिये लगातार जन जागरण अभियान चलाया जाए और मास्क पहनने, लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए। जिन जगहों पर कोरोना के नए मरीज नही मिल रहे है वहाँ व्यवसायिक गतिविधियों

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने Lockdown में फँसे मजदूरों के लिये ये ऐलान किये !

CM Shivraj Singh Chouhan अन्य राज्यों के 10 हजार मजदूरों को सरकार ने बसों से उनके गृह राज्य की सीमा तक पहुँचाया मध्यप्रदेश ऐसी व्यवस्था करने वाला देश का अकेला राज्य मध्यप्रदेश देश का अकेला राज्य है जिसने सीमावर्ती राज्यों से आने वाले मजदूरों को उनके गृह राज्यों की सीमाओं तक बसों से पहुँचाने की व्यवस्था की है। मुख्यत: महाराष्ट्र, गुजरात एवं राजस्थान से मजदूर उत्तरप्रदेश जाने के लिये मध्यप्रदेश से गुजरते है। ऐसे लगभग 10 हजार मजदूरों को मध्यप्रदेश की सीमा से बसों के माध्यम से उत्तरप्रदेश की सीमा तक पहुँचाया गया है। इन सभी मजदूरों के भोजन और स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। राज्य शासन के विशेष प्रयासों से यह व्यवस्था युद्ध स्तर पर चल रही है। राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। अन्य प्रदेशों में फँसे मध्यप्रदेश के करीब दो लाख 68 हजार 601 श्रमिक अब तक प्रदेश में वापस आ चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर अन्य राज्य से आने वाले श्रमिकों को घर पहुँचाने के लिये मंगलवार से 375 से अधिक अतिरिक्त बसें लगायी गयी हैं। प

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत CM Shivraj Chauhan ने 82 करोड़ 41 लाख रूपये भेजे !

CM Shivraj Chauhan ने 82 करोड़ 41 लाख रूपये भेजे ! मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज मंत्रालय से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 8 हजार 241 हितग्राहियों को 82 करोड़ 41 लाख रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में अंतरित की। राशि में से 60 प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा तथा 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा दी गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बीएलसी) घटक अंतर्गत प्रदेश में अभी तक 5 लाख 82 हजार 625 आवास स्वीकृत हुए हैं। वर्तमान में ग्रीन एवं ऑरेंज जोन के 13 हजार 972 हितग्राहियों की राशि नगरीय निकायों के खातों में अंतरित की गयी है। ग्रीन एवं ऑरेंज जोन के जिन हितग्राहियों को राशि अंतरित की गयी है वे अपना आवास निर्माण करा सकेंगे। इस अवसर पर आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री पी.नरहरि एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे। रोटी, कपड़े के साथ मकान भी जरूरी मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत के दौरान कहा कि रोटी, कपड़े के साथ मकान भी सबके लिए आवश्यक है। इसी आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए आवास योजन

प्रमुख सचिव Pallavi Jain Govil और मंत्री Meena Singh ने कोरोना की स्थिति पर कलेक्टर्स से चर्चा की !

आदिम जाति कल्याण मंत्री Meena Singh ने कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति पर कलेक्टर्स से की चर्चा ! आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने आज कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन की स्थिति के बारे में 4 जिलों देवास, धार, आगर-मालवा और रायसेन कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की। चर्चा में क्राईसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य भी शामिल हुए। मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिला कलेक्टर्स से उनके जिले में प्रवासी मजदूरों के रोजगार, व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन, समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी की व्यवस्था, दवाइयों एवं चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कलेक्टरों से कहा कि जिले में कोरोना से बचाव के लिये जन-सामान्य से सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जाये। उन्होंने इन जिलों में बैंकिंग गतिविधियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। आदिम जाति कल्याण मंत्री ने 17 मई के बाद इन जिलों में लॉकडाउन को जारी रखने के संबंध में उनकी राय ली। जिला पुलिस अधीक्षकों ने जिले में कानून व्यवस्था की जानकारी से अवगत कराया। बैठक में ग्रामीण क

Govind Singh Rajput News: Lockdown पर व्हीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये कलेक्टरों से बात की !

Govind Singh Rajput Video Conferencing लॉक डाउन पर खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने व्हीडियो कॉफ्रेंसिंग से कलेक्टरों से की समीक्षा प्रदेश में लागू लॉक डाउन की स्थिति की समीक्षा करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति,उपभोक्ता संरक्षण, एवं सहकारिता मंत्री श्री Govind Singh Rajput ने ग्वालियर, मुरैना,नीमच एवं मंदसौर जिले के कलेक्टरों से व्हीडियो कांफ्रेंसिंग कर चर्चा की। कान्फ्रेंस में कलेक्टर के साथ जिले के सांसद,विधायक,पूर्व विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 17 मई तक सभी मुख्यमंत्रियों से उनके प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति पर उनका अभिमत माँगा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार श्री राजपूत कलेक्टर नीमच, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों से जिले की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर नीमच ने बताया कि जिले में 38 कोरोनो पॉजिटिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र कोरोना से सुरक्षित हैं। नगरीय क्षेत्रों में बाजार आवश्यतानुसार एक दिन के अंतराल से दो चरणों में खोले जा सकते हैं। कलेक्टर मुरैना ने कहा कि जिले में 25 केस वर्तमान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाक़ात !

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने की मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाक़ात ! राज्यपाल श्री टंडन से मिले मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदमों की जानकारी दी राज्यपाल श्री Lal Ji Tandon से मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज राजभवन में भेंट की, राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 पेंडेमिक के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में हो रहे प्रयासों की जानकारी दी I उन्होंने राज्यपाल को जीवन शक्ति योजना अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं द्वारा निर्मित सूती मास्क का पैकेट भेंट किया और बताया कि योजना में 51 जिलों की महिलाएं सूती मास्क तैयार कर रही हैं I राज्यपाल श्री टंडन को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि जीवन शक्ति योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य प्रदेश की शहरी महिलाओं को कोरोना प्रकोप काल में घर बैठे रोजगार उपलब्‍ध कराना है I उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को शहरी महिलाओं से चर्चा की थी I उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप योजना बनाई गई है। महिलाओ का योजना को व्यापक समर्थन मिला हैI शुभारंभ के प्रथम घंटे में ही 463 महिलाओं ने योजना में

Ad