Skip to main content

Posts

Ad

इस लोकतंत्र में जनता कहां है : 43 मौत की कीमत लगी सिर्फ 119 लाख रुपये #DelhiFire

Abhisar Sharma, Punya Prasun Bajpai & Ravish Kumar इस लोकतंत्र में जनता कहां है : 43 मौत की किमत लगी 119 लाख रुपये ----------------------------------------------------------------------- वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून जी की कलम से ! पुरानी दिल्ली में 43 मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है । हां, इसबार मौत की किमत ज्यादा लगानी पड गई क्योकि सौ दिन बाद ही तो दिल्ली में चुनाव है । इसलिये 43 मौत की कितम लगी एक करोड 19 लाख रुपये । केजरीवाल ने तय किया प्रति मौत 10 लाख की राहत देगें । बीजेपी के आरिजनल अध्यक्ष अमित शाह ने तय किया प्रति मोत 5 लाख रुपये की राहत देगें । तो प्रधानमंत्री मोदी ने तय किया कि राहत कोष से प्रति मौत 2 लाख रुपये देंगे । फिर अगले बरस बिहार में भी तो चुना है और नीतिश कुमार बार बार दिल्ली में भी बिहारियो के बीच अपने उम्मीदवार उतारने से परहेज नहीं करते तो उन्होने भी 43 मौत में बिहारियो को अलग कर देगा और प्रति बिहारी मौत पर 2 लाख रुपये राहत देने का ऐलान कर दिया । और मुआवजे या राहत की रकम जा बैठी एक करोड 19 लाख रुपये । सामान्य स्थिति में प्रति मौत की रकम कभी भी 10 लाख

किरोड़ी बाबा की जनता से अपील 7 दिसम्बर को आमेर में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की कृपा करें ।

Kirodi Lal Meena ka Jan Andolan जयपुर जिले के आमेर तहसील के कूकस क्षेत्र में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के द्वारा कई वर्षों पूर्व सत्ता व पुलिस प्रशासन से मिलीभगत कर गरीब स्थानीय किसान जिसमे अधिकतर अनुसूचित जाति/जनजाति के थे, की लगभग 400 बीघा बेशकीमती जमीन को औने- पौने दामों में जबरदस्ती हड़प लिया गया था और जिन लोगों ने इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी उन्हें पुलिस प्रशासन के द्वारा डरा-धमकाकर शांत करवा दिया गया था लेकिन इस अन्याय के खिलाफ वर्षो से लड़ रहे कई पीड़ित मेरे पास आये थे और उनके दर्द -वेदना को सुनकर मैं स्वयं पिछले दिनों इस जमीन का निरीक्षण करने गया था तो देखा कि वहां उस हड़पी गई जमीन को ट्रकों,रोलरों व अन्य सँसाधनो द्वारा समतल किया जा रहा था और बाहरी राज्यो से कई बाउंसरों को वहां स्थानीय लोगो को डराने के लिए कम्पनी द्वारा बैठा रखा था जाते ही मैंने वहाँ काम कर रहे कम्पनी कर्मियों से इस जमीन के दस्तावेजो की मांग की तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिये और फिर तुरन्त उनको उस जमीन से खदेड़ा और इसी दौरान मुझे जानकारी हुई कि हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के सीईओ पवन मुंजाल अपने निजी हेलिकॉप्टर से कंप

उन्नाव काण्ड पर कांग्रेस ने बीजेपी को जमकर लताड़ लगायी | AICC Media Byte By Ragini Nayak

            LIVE: Congress Party Briefing by Ragini Nayak at Parliament House | Hindi Version महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के बड़े वादों के दम पर भाजपा सत्ता में आई। लेकिन आंकड़े और जमीनी हकीकत चौंकाने वाली है। आखिर ऐसे कितने और मामलों के बाद सरकार जागेगी हम महिलाओं और पीड़िताओं से हिम्मत नहीं हारने की अपील करते हैं। कांग्रेस पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी और हरसंभव कदम उठाएगी आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ लगभग हर दिन 1000 अपराध होते हैं और अधिकतम भाजपा शासित राज्यों में होते हैं। और ये वो नंबर हैं, जिनकी रिपोर्ट दर्ज होती हैं, बहुत सारे मामले ऐसे हैं जो सामने ही नहीं आते हैं: इनमें से ज्यादातर मामले लंबे समय से चल रहे हैं। न्याय में देरी का मतलब होता है- न्याय से वंचित करना। ये मामले आखिर कब तक अदलतों में खींचे जाते रहेंगे महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों का कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक विरोध करेगी। हम सभी महिलाओं और ऐसे अपराधों की शिकार महिलाओं के साथ खड़े हैं: उन्नाव में कल जो हुआ, उससे राज्य की स्थिति का पता चलता है कि कैस

मध्य प्रदेश के देवास में हुआ अवन्ती मेगा फ़ूड पार्क का उद्घाटन | Avantee Mega Food Park Dewas

Avantee Mega Food Park, Dewas, MP केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने किया फूड पार्क का उद्घाटन प्रदेश के पहले स्टील साइलो युक्त 52 एकड़ में फैले अवन्ति मेगा फूड पार्क का उद्घाटन आज केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती Harsimrat Kaur Badal देवास में किया । इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी उपस्थित थे। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री, Digvijaya Singh , प्रभारी मंत्री Jitu Patwari सहित स्थानीय सांसद महेंद्र सोलंकी कार्यक्रम में मौजूद थे । देवास के करीब गाँव बींजाना मे लगभग 52 एकड़ भूमि में करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बने मेगा फूड पार्क से लगभग 5 हजार स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। फूड पार्क से इलाके के करीब 20 हजार किसान लाभान्वित होंगे । उद्घाटन से पुर्व अतिथियों ने पूरे फूड पार्क का निरीक्षण किया । इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप किसानो की आय दोगुना करने के लिए किसान समृद्धि

आवाज उठाई जा रही है कि जेएनयू बन्द होना चाहिए लेकिन क्यों? पढ़िए Hardik पटेल का ब्लॉग

Hardik Patel आवाज उठाई जा रही है कि जेएनयू बन्द होना चाहिए लेकिन क्यों? क्योंकि वहाँ ग़रीब का बच्चा पढ़ता हैं, वहाँ का विद्यार्थी पढ़ लिखकर देश की सेवा कर रहा हैं, वहां का विद्यार्थी इंक़लाब ज़िंदाबाद बोलता हैं, आदि आदि। लेकिन आसाराम, रामरहीम, रामपाल से लेकर नित्यानन्द और चिन्मयानंद आदि तक कितने बाबाओं के आश्रमों में यौन शोषण हुआ है बावजूद इसके तमाम आश्रम बन्द नहीं किए गए हैं ऐसा क्यों? कितने मंदिरों में आज भी अत्याचार और भेदभाव होता है लेकिन बन्द नहीं हुए क्यों? जबकि इनका देशहित में भी कोई योगदान नहीं है तो इनमें ताले क्यों नहीं लगाए जा रहे हैं? क्या? ये कह रहे हो कि सरकार ये सरकारी पैसों से नहीं चलते हैं? लेकिन सरकारी सब्सिडी तो हजम कर रहे हैं? कुंभ को ले लीजिए 4 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं इतने पैसों में तमाम सरकारी स्कूलों की फीस माफ हो सकती थी। मंदिरों और आश्रमों में अरबों की सम्पत्ति होने के बावजूद भी सरकार को टैक्स नहीं देते हैं, विज्ञान का गला घोंटकर पाखण्ड फैलाते हैं सो अलग। फिर तर्क दे रहे हो कि सब आश्रम, सभी मन्दिर व सभी बाबा ऐसे नहीं है? तो फिर जेनएयू में सब अय्याश

JNU की फीस बढ़ाना ज़रूरत या साज़िश? पढ़िए कन्हैया कुमार का Latest ब्लॉग

           फीस बढ़ाना ज़रूरत या साज़िश? जेएनयू की फ़ीस बढ़ाकर और लोन लेकर पढ़ने का मॉडल सामने रखकर सरकार ने एक बार फिर साफ़ कर दिया है कि विकास की उसकी परिभाषा में हमारे गाँव-कस्बों के लोग शामिल ही नहीं हैं। जिन किसान-मजदूरों के टैक्स के पैसे से विश्वविद्यालय बना, उनके ही बच्चों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा तो देश के युवा चुप बैठेंगे, ऐसा हो ही नहीं सकता। सरकार अभी सब कुछ बेच देने के मूड में है। देश के लोगों के टैक्स के पैसे से बने सरकारी उपागम लगातार निजी क्षेत्र के हवाले किए जा रहे हैंI हर साल दिल खोलकर अमीरों के करोड़ों अरबों रु के लोन माफ़ करने वाली ये सरकार सरकारी शिक्षण संस्थानों के बजट में लगातार कटौती कर रही है और शिक्षा को बाज़ार के हवाले कर रही हैI सरकारी स्कूलों की हालत किसी से छुपी नहीं है और निजी स्कूल देश की बहुसंख्यक आबादी के बजट से बाहर हो चुके हैंI दम तोड़ते इन्ही सरकारी स्कूलों से पढ़कर अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा पास करके जब गरीबों के बच्चे देश के सर्वश्रेठ विश्वविद्यालय में पहुच रहे हैं तो ये बात भी देश के करोडपति सांसदों और सरकार के राग-दरबारियों को अखर रही हैI

हरियाणा में सिद्धांत की राजनीति पराजित हुई है - अखिलेश

Akhilesh Yadav समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा के अतिरिक्त अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों में अपना जो निर्णय सुनाया है उससे दिखने लगा है कि जनता ने भाजपा के भविष्य की दिशा का संकेत कर दिया है। हरियाणा में सिद्धांत की राजनीति पराजित हुई है। राजनीति में शुचिता और गरिमा को तिलांजलि देकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि उसका प्रथम और अंतिम लक्ष्य एक मात्र सत्ता पाना और उस पर कुण्डली मारकर बैठ जाना है। उत्तर प्रदेश में हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे है। अपराधी व्यस्त है घरों के चिराग बुझाने में। भाजपा के मन का अंधेरा कैसे दूर होगा? उनकी जनहित की कोई अपनी योजना या दृष्टि तो है नहीं इसलिए समाजवादी सरकार के समय के कामों में ही हेराफेरी करके नाम कमा रहे है। अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100 नम्बर की व्यवस्था समाजवादी सरकार की देन है। अपराध रोक नहीं पाए तो नम्बर बदल दिया। यूपी डायल 100 नम्बर को 112 नम्बर बना देने से तो अपराध रूकने वाले नहीं। नम्बर चेंज गेम से भाजपा सरकार ने अपनी

Ad