Skip to main content

Posts

Ad

#शिवस्वराज्य यात्रेच्या तिसऱ्या टप्प्यातील पहिली सभा गडचिरोली येथे पार पडली.

             अहेरी आणि गडचिरोली या दोन्ही जागा लढवण्यासाठी ताकदीने उभे राहूया – आ. जयंत पाटील #शिवस्वराज्य यात्रेच्या तिसऱ्या टप्प्यातील पहिली सभा गडचिरोली येथे पार पडली. यावेळी राष्ट्रवादी काँग्रेसचे प्रदेशाध्यक्ष आ. Jayant Patil - जयंत पाटील, खा. Dr.Amol Kolhe, महिला प्रदेशाध्यक्ष Rupali Chakankar\ तसेच प्रदेश सरचिटणीस Amol Mitkari यांनी सभेत उपस्थित असलेल्या कार्यकर्त्यांना संबोधित केले. आपल्याला येणाऱ्या विधानसभेला #अहेरी आणि #गडचिरोली अशा दोन जागा लढवायच्या आहेत. या भागात ताकदीने उभे राहण्याची गरज आहे, असे आवाहन आ. जय़ंत पाटील यांनी कार्यकर्त्यांना केले. तसेच पूरग्रस्त भागात परिस्थिती जाणून घेण्यासाठी हे फडणवीस सरकार आले नाही. पण राष्ट्रवादी पक्ष #भामरागड व अहेरी या भागाला मदत देण्याचे काम करेल, असा विश्वास त्यांनी दिला. गडचिरोली भागातील शासकीय जागा रिक्त आहेत. त्यामुळे पारदर्शकतेचा टेंभा मिरवण्याऱ्या सरकारचा बुरखा फाटल्याशिवाय राहणार नाही, अशी टीका खा. अमोल कोल्हे यांनी केली. छत्रपती शिवरायांचे #गडकिल्ले भाडेतत्त्वावर देणाऱ्या फडणवीस सरकारने रंकाचा राव होतो तसा रावाचा र

34 विधानसभा क्षेत्रों को विकसित करने हेतु, सिंधिया परिवार की निधि से दिए जायेंगे एक करोड़ रूपए !

Jyotiraditya Scindia 34 विधानसभा क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र को जन शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने हेतु सिंधिया परिवार की निधि से दिए जायेंगे एक करोड़ रूपए महिलाएं और बच्चे हैं राष्ट्र की धरोहर – श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया राष्ट्र की धरोहर हैं महिलाएं और बच्चे । इनके विकास के बिना किसी भी राष्ट्र के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। हमारी संस्कृति में लिखा है कि जहाँ महिलाओं का सम्मान होता है वहाँ ईश्वर का वास होता है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को ग्वालियर व्यापार मेले के फैसिलिटेशन सेंटर में राज्य स्तरीय पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने की। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में हम सबको गंभीरता से सोचना होगा। उनका विकास ही राष्ट्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। श्री सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल संभाग की सभी 34 विधानसभा क्षेत्रों मे

श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 45 करोड़ की लागत से निर्मित श्रमोदय विद्यालय का किया लोकार्पण !

Jyotiraditya Scindia in Gwalior पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 45 करोड़ की लागत से निर्मित श्रमोदय विद्यालय का किया लोकार्पण प्रदेश में 6 नए श्रमोदय विद्यालय शुरू होंगे पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि श्रमोदय विद्यालय के लोकार्पण के दौरान बच्चों से बातचीत करने पर बच्चों के चेहरे पर आत्मविश्वास एवं चेतना स्पष्ट रूप से झलक रही थी। जो इस बात का प्रमाण है कि ये बच्चे भविष्य में सूर्य की रोशनी की तरह अपने परिवार एवं समाज का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन कर नवीन भारत के निर्माण में अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन करेंगे। इसके लिए हमें बच्चों को अवसर प्रदान कर उन्हें जवाबदेह भी बनाना होगा। उक्त आशय के विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने आज ग्वालियर में 45 करोड़ रूपए की लागत से श्रीमंत माधवराव सिंधिया श्रमोदय आवासीय विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की। कार्यक्रम में श्रम मंत्री श्री महेन

ग्वालियर अंचल में स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगीं – श्रीमंत सिंधिया

Jyotiraditya Scindia ग्वालियर अंचल में स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगीं – श्रीमंत सिंधिया 6 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से बनी आधुनिक कैथ-लैब का शुभारंभ ग्वालियर अंचल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात कैथलेब के रूप में मिली है। 6 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से बनी कैथ लेब से लोगों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मुहैया होंगीं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय एवं जयारोग्य चिकित्सा समूह में अत्याधुनिक कैथ लेब के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, संस्कृ‍ति एवं आयुष विभाग की मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी साधौ ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, विधायक श्री प्रवीण पाठक, डायरेक्टर मेडीकल एज्यूकेशन श्रीमती अलका श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा, संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा, पूर्व संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान

कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया श्रमोदय आवासीय विद्यालय का लोकार्पण !

Jyotiraditya Scindia Gwalior News कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया श्रमोदय आवासीय विद्यालय का लोकार्पण  मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा निर्माण श्रमिकों के बच्चों की उत्कृष्ट शिक्षा के लिए निर्मित कैलाशवासी श्रीमंत माधावराव सिंधिया श्रमोदय आवासीय विद्यालय ग्वालियर का लोकार्पण समारोह 4 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से एयरपोर्ट रोड़ महाराजपुरा ग्वालियर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर करेंगे। कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया श्रमोदय आवासीय विद्यालय ग्वालियर के लोकार्पण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा एवं आय

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में किया राज्य स्तरीय पोषण माह अभियान का शुभारंभ ।

             34 विधानसभा क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र को जन शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने हेतु सिंधिया परिवार की निधि से दिए जायेंगे एक करोड़ रूपए महिलाएं और बच्चे हैं राष्ट्र की धरोहर – श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया राष्ट्र की धरोहर हैं महिलाएं और बच्चे । इनके विकास के बिना किसी भी राष्ट्र के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। हमारी संस्कृति में लिखा है कि जहाँ महिलाओं का सम्मान होता है वहाँ ईश्वर का वास होता है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को ग्वालियर व्यापार मेले के फैसिलिटेशन सेंटर में राज्य स्तरीय पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने की। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में हम सबको गंभीरता से सोचना होगा। उनका विकास ही राष्ट्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। श्री सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल संभाग की सभी 34 विधानसभा क्षेत्रों में एक – एक आंगनबाड़ी क

आज़म ने भीख मांगकर चंदे से बनायीं थी यूनिवर्सिटी, बीजेपी ने तबाह करने की कोशिश की है !

                ‘श्री आज़म खान एवं उनके परिवार पर अत्याचार नहीं सहेंगे समाजवादी।समाजवादी पार्टी से घबराई भाजपा कर रही है अत्याचार’ आदरणीय नेताजी प्रेसवार्ता के दौरान। 1. भीख मांगकर चन्दे से बनायी गयी यूनिवर्सिटी को तबाह करने की कोशिश है। 2. सारी ज़िन्दगी की कमाई और मेहनतों से मो0 आज़म खां ने यह यूनिवर्सिटी बनायी है उन्होंने इसकी तामीर के लिए एम0एल0ए0 कोटे से मिले मकान को भी बेच दिया और वह स्वयं आज भी पतली गली के एक छोटे से मकान में रहते हैं। 3. यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए सैकड़ो बीघा जमीन खरीदने वाला इंसान डेढ़-दो बीघा जमीन की बेईमानी कर ही नहीं सकता मात्र दो बीघा जमीन के लिए 27 गंभीर धाराओं में मुक़दमे दर्ज कर लिए गए वो जमीनें 13 से 15 वर्ष पूर्व खरीदी गई हैं। स्वयं राजस्व निरीक्षक अपनी एफ0 आई0 आर0 में लिखते हैं कि एक गाटा संख्या यूनिवर्सिटी परिसर के बाहर है उसी गाटा संख्या के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज कर लिए गए। सिविल मामलों को आपराधिक मुकदमों में तब्दील कर दिया गया है। 4. ज़िन्दगी भर गरीबों और मजलूमों के हक की लड़ाई लड़ने वाले मो0 आजम खां कैसे जालिम और गरीब विरोधी

Ad