Skip to main content

Posts

Ad

राहुल गांधी रणछोड़ गांधी बन गये हैं, उन्होंने कांग्रेस की जहाज डूबने से पहले ही छलांग लगा दी है !

Shivraj Singh Chouhan Guntur News गुंटूर, आंध्रप्रदेश में @BJP4Andhra के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक। #BJPMembership. भाजपा की लोकसभा चुनाव में असाधारण जीत के पीछे श्री @narendramodi की अपार लोकप्रियता और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah की अचूक रणनीति एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत है, भारतीय जनता पार्टी केवल राजनैतिक दल नहीं है, बाकी पार्टियां सरकार बनाने के लिए काम करती हैं, लेकिन भाजपा देश बनाने के लिए काम करती है , अभी भाजपा का सर्वोच्च आना बाकी है। सर्वोच्च का मतलब है कि जहां भाजपा की सरकार नहीं है, वहां सरकार बनाना है और जहां जीत का मार्जिन कम है, वहां मार्जिन बढ़ाना है। इसलिए भाजपा ने संगठन पर्व #सदस्यता_अभियान प्रारम्भ किया है,  राहुल गांधी रणछोड़ गांधी बन गये हैं। जब कोई जहाज डूबता है, तो उसका कप्तान अपनी अंतिम सांस तक उसे बचाने की कोशिश करता है, लेकिन राहुल गांधी ने जहाज से पहले ही छलांग लगा दी है, यहां चंद्रबाबू ने भी गजब किया, प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे थे। कभी इस दरवाजे, कभी उस दरवाजे पर पहुंचे। हिन्दी में एक कहावत है कि चौबे जी छब्बे जी बनने गये, दूबे जी

Kajal Hindustani Questioned Anjana Om Kashyap over Sakshi Mishra Case

Kajal Shingala सवाल पूछने वाली अंजना ओम कश्यप से काजल शिन्गला ने क्या पूछा ? पढ़िए ! 1)‬ ‪सवाल पूछने वाली Anjana Om Kashyap से आज मुझे भी कुछ सवाल पूछने है....‬ ‪सबसे पहले तो में ये clear कर दूँ की में जाती के भेद-भाव को नहि मानती, मैं बहुत लिब्रल हूँ, ज़्यादा खुले विचारों की हूँ और आज के ज़माने की युवा हूँ‬... ‪2)‬ ‪सबसे पहले #अंजना जी, आपको एक पिता की परिस्थिति समझते हुए उन्हें लाइव डिबेट में जोड़ना ही नहीं चाहिए था‬ ‪दुनिया की कोई पहली लड़की नहीं भागी है, बहुत लड़कियाँ भागती है, कितनी एसी घर से भागी हुई लड़की की आपने रिपोर्टिंग की है आज तक..?? और आप जो ये घटिया रिपोर्टिंग कर रही है और भाजपा सरकार को इसमें सीधा घसीट रही है ये साफ़-साफ़ समझ आ रहा है मुझे। ‬ ‪3)‬ ‪आप अंजना जी, अपनी घटिया रिपोर्टिंग का तरीक़ा बदल दीजिए, जब पिता बार-बार बोल रहा है कि उनको बेटी की शादी से कोई आपत्ति नहीं है, बेटी को कोई ख़तरा नहीं होगा, और वो जहाँ रहे ख़ुश रहे‬ ‪तो फिर आपको क्या फ़र्क पड़ता है कि वो अपनी बेटी को स्वीकार करें या न करें ? ये उनका अपना पारिवारिक मसला है.... शादी करना बे

अखिलेश यादव से मिले अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही सागर कसाना - पढ़िए किस विषय पर हुई चर्चा ?

Akhilesh Yadav Meeting With Sagar Kasana समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही श्री सागर कसाना ने भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री अखिलेश यादव ने श्री कसाना के पर्वतारोहण के साहसिक प्रयास की सराहना की और मदद का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री सागर कसाना के पिता जी, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री इन्द्रजीत सरोज तथा श्री राजेन्द्र चैधरी भी उपस्थित थे। गाजियाबाद निवासी श्री कसाना ने 22 मई 2019 को माउंट एवरेस्ट चोटी पर विजय हासिल की थी। देश का सम्मान बढ़ाने के साथ श्री कसाना अपनी दोस्ती का फर्ज भी अदा करना नहीं भूले थे। उनके सहयात्री बुल्गारिया के ईवान टाब की मृत्यु चैथे बेसकैम्प में हो गई थी। माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के बाद वापस लौटते समय वे अपने दोस्त ईवान टाब का शव भी साथ ले आए थे। यह उनकी मानवीय संवेदना का उदाहरण है। श्री कसाना इससे पूर्व लेह, लद्दाख, अरूणाचल प्रदेश, हिमांचल प्रदेश के अलावा यूरोप और रूस के पर्वत शिखरों पर भी पर्वतारोहण में सफल रहे थे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए

देश के प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्रियों के नाम विनोद कापड़ी और साक्षी जोशी का खुला ख़त !

Vinod Kapri  देश के प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्रियों के नाम खुला ख़त माननीय प्रधानमंत्री जी और देश के सभी सम्मानिय मुख्यमंत्री जी , ये खुला खत हम आपको बहुत ही भारी मन से व्यथित होकर लिख रहे हैं. इसे किसी पत्रकार की नहीं बल्कि एक माता पिता की चिट्ठी समझकर पढियेगा. और आपको इसलिए लिख रहे हैं कि आप देश के प्रधानमंत्री , राज्यों के मुख्यमंत्री है़ं और इस देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी आपकी भी है. क्या आप जानते हैं कि आज से 25 दिन पहले इस भारत देश में एक बच्ची ने जन्म लिया था जिसे नाम दिया गया अज्ञात शिशु (unknown baby) और ठीक 25 दिन बाद उस अज्ञात ने दम तोड़ दिया. वो अज्ञात क्यों थी? उसने 25 दिन में ही दम क्यों तोड़ दिया? वो और क्यों नहीं जी पाई? क्या उसे हमारे सिस्टम, हमारे कानून ने मारा? या उसकी मौत तय थी? आज उस फूल सी बच्ची के अंतिम संस्कार से जब हम जयपुर से दिल्ली की तरफ लौट रहे हैं और आठ लेन के नए भारत की सड़क पर हमारी गाड़ी दौड़ रही है तो ये सारे सवाल मन में आ रहे हैं. हम सोच रहे हैं कि सुपरपावर बनने की दिशा में बढता देश एक छोटी सी बच्ची को क्यों नहीं बचा पाया? आपको श

अब बीज संघ बीजों का उत्पादन भी करेगा : ब्रांड नेम होगा "सह-बीज" - पढ़िए विस्तार से !

सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह की अध्यक्षता में हुई संचालक मंडल की बैठक बीज संघ बीजों का उत्पादन भी करेगा : ब्रांड नेम होगा "सह-बीज" सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह की अध्यक्षता में हुई संचालक मंडल की बैठक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बीज संघ अब किसानों को प्रमाणित एवं प्रजनन बीजों का वितरण और विपणन करने के साथ बीजों का उत्पादन भी करेगा। सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह की अध्यक्षता और किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव की उपस्थिति में मंत्रालय में सम्पन्न संघ के संचालक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बीज का ब्रांड नेम 'सह-बीज' होगा। आगामी रबी मौसम से बीज संघ द्वारा स्वयं के बीज उत्पादन की योजना है। मंत्री श्री गोविंद सिंह ने बीज समितियों को सक्षम एवं सशक्त बनाने के लिए सदस्यों को कृषि विज्ञान केन्‍द्रों के जरिये प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समिति सदस्यों को वर्ष में कम से कम एक बार प्रशिक्षण अवश्य दिया जाए। बजट का बड़ा हिस्सा किसानों के कल्याण पर व्यय किया जाए। योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन हो तथा बजट की राशि लैप्स न

आज से 40 साल पहले जब में छिन्दवाड़ा आया था तो यहाँ पे.. - CM Kamal Nath Chhindwara News

                Watch Video *नई पीढ़ी को भारतीय मूल्यों से जोड़ने के लिए सभी समाज प्रयास करें* --- *मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ छिंदवाड़ा में मेहरा डेहरिया समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए* मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि नई पीढ़ी को भारतीय मूल्यों से जोड़ने के लिए सभी समाजों को प्रयास करना होंगे। श्री नाथ ने कहा कि यह इसलिए जरूरी है कि पूरे विश्व में भारत की जो एक अलग पहचान है वह कायम रहे और हमारी ताकत बनी रहे। मुख्यमंत्री आज छिंदवाड़ा में मेहरा डेहरिया समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि पूरे विश्व में भारत अपने सामाजिक अध्यात्मिक मूल्यों और अपनी संस्कृति के कारण पहचाना जाता है। यही हमारी शक्ति भी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में इतनी अनेकताएं और विविधताएं होने के बावजूद भी अगर हम एक झण्डे के नीचे पूरे एकता के साथ खड़े है तो इसकी पीछे हमारे मूल्य हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी समाज को आत्मिक चिंतन की जरूरत है कि वे नई पीढ़ी में आ रहे भटकाव को रोकें। वे अपनी जड़ों से जुड़े रहें इसके लिए हमें विशेष प्रयास करना होंगे

मोदीजी केवल शासन नहीं कर रहे हैं, बल्कि देश बना रहे हैं - शिवराज सिंह चौहान

             नई दिल्ली की जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देता हूँ कि आपने साथ आकर भारी मत देकर श्री Narendra Modi को पुनः प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दिया। इतनी प्रचंड जीत के बाद भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री AmitShah जी ने कहा कि अभी भाजपा का सर्वोच्च आना बाकी है। सर्वोच्च यानी जिन राज्यों में BJP की सरकार नहीं है, वहां भी सरकार बनाना है, कौन कहता था असम में हम सरकार बनाएंगे, कौन कहता था त्रिपुरा में हम सीपीएम को उखाड़ फेकेंगे, कौन कहता था कि ममता दीदी की ऐसी दयनीय स्थिति हो जाएगी? यह प्रधानमंत्री narendra modi के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष AmitShah की रणनीति का ही नतीजा है, भारतीय जनता पार्टी का नारा है कि साथ आएं, देश बनाएं। प्रधानमंत्री श्री narendra modi ने स्वच्छता के बाद पर्यावरण बचाओ का नारा दिया है। प्रधानमंत्री जी केवल शासन नहीं कर रहे हैं, बल्कि देश बना रहे हैं, देश बनाने का काम अगर कोई पार्टी करेगी, तो वह @BJP4India करेगी। माननीय श्री @narendramodi के नेतृत्व में देश का नवनिर्माण हो रहा है, आज कश्मीर का एक तिहाई हिस्सा पाकिस्तान के कब्ज़े में है, चीन ने

Ad