Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Political hub

Ad

पायल रोहतगी ने प्रियंका गाँधी की तुलना सनी लियॉन से की, उज्जैन कांग्रेस ने दर्ज करायी कंप्लेंट।

Payal Rohatgi Compared Priyanka Gandhi With Sunny Leone FIR has been lodged बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी पर twitter पर अभद्र टिप्पड़ी की थी, जिससे नाराज़ होकर उज्जैन कांग्रेस के आईटी और सोशल मीडिया अध्यक्ष साहिल देहलवी ने पायल के खिलाफ उज्जैन पुलिस में कंप्लेंट  दर्ज करवाई है - जैसे की सब जानते है पायल ने अपने ट्वीट में लिखा था. Porn star SunnyLeone को खड़ा करदो Priyanka Gandhi के साथ वो box office के साथ bedroom stories मैं भी hit हैं । दोनो बैठके promote karenge अपने पति को, एक तरफ़ Robert Vadra और दूसरी और Daniel Webber। वैसे भी भारतीय को गोरी चमड़ी अच्छी लगती है और मुफ़्त मैं sex पे ज्ञान मिलेंगा 🤪 — PAYAL ROHATGI & Team (@Payal_Rohatgi) January 23, 2019 इस वजह से  कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष था, इसलिए उज्जैन आईटी सेल अध्यक्ष ने उज्जैन पुलिस को अपने आवेदन में लिखा की पायल रोहतगी ने काफी अभद्र एवं अश्लील टिप्पड़ी AICC  महासचिव पर की है   और ये मामला  साइबर क्राइम के अंतर्गत आता है अतः इस ट्वीट पर पायल के खिलाफ उचित

मुख्यमंत्री कमलनाथ का ऐलान : मनरेगा की तर्ज पर शहरी युवाओं के लिये सुनिश्चित होगा रोजगार

KamalNath मनरेगा की तर्ज पर शहरी युवाओं के लिये सुनिश्चित होगा रोजगार: मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ------------------  इच्छानुसार क्षेत्र में मिलेगा शहरी युवा बेरोजगारों को रोजगार और प्रशिक्षण प्रदेश में शीघ्र क्रियान्वित की जायेगी युवा स्वाभिमान योजना ------------------- मंत्रि-परिषद की बैठक में लाया जायेगा योजना का प्रस्ताव =============== मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के शहरी युवा बेरोजगारों को उनकी इच्छा के अनुरूप क्षेत्र में रोजगार की गारंटी देते हुए युवा स्वाभिमान योजना लागू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में योजना की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के अवसर मिल जाते हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र के युवा ऐसे अवसरों से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि अस्थाई रोजगार और कौशल विकास को जोड़कर युवा स्व स्वाभिमान को योजना को जन-हितैषी स्वरूप प्रदान किया गया है। श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश का भविष्य युवा शक्ति में निहित है। युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, आवश्यक

Ad