Skip to main content

Posts

Showing posts with the label CM Kamalnath

Ad

मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयास से - उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश का दिया भरोसा। पढ़िए पूरी खबर

'इन्वेस्ट मध्यप्रदेश' कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ दावोस में ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश का दिया भरोसा “निवेश की मांग नहीं की जा सकती। निवेश को बेहतर प्रबंधन के साथ नियंत्रित किया जा सकता है। निवेश को नियंत्रित करने के लिए हमें सकारात्मक माहौल बनाने की आवश्यकता होती है। हम मध्यप्रदेश में ऐसा वातावरण तैयार कर रहे हैं जिससे प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश को आकर्षित किया जा सके। हम प्रदेश में निवेश और बिजनेस को सरल, सुगम और लाभकारी बनाने पर काम कर रहे हैं।” दावोस में 'इन्वेस्ट मध्यप्रदेश' कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ यह बात मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने दावोस में आयोजित सीआईआई और मध्यप्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ कॉनफ्रेंस में कही। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने प्रतिभागी उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि, हम आपको बिजनेस के लिए सबसे बेहतर परिस्थितियां औऱ माह

IAS Service Meet में बोले कमलनाथ - सफलता और संतुष्टि में बड़ा अंतर होता है।

MP CM Kamal Nath Speech in MP IAS Officers Associations Service Meet 2018 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  श्री कमल नाथ ने तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट का किया शुभारंभ। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आईएएस सर्विस मीट में कहा कि -  तेजी से बदलते विश्व की चुनौतियां के साथ देश-प्रदेश का नवनिर्माण करना आज की चुनौती है।  इसके अनुरूप देश प्रदेश के निर्माण के लिए हमें संकल्पित और समर्पित होना होगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आईएएस सर्विस मीट को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता और संतुष्टि में बड़ा अंतर होता है। किसी पद को प्राप्त करने की सफलता संतुष्टि का आधार नहीं होती। संतुष्टि सफल परिणामों से मिलती है। सफलता किसी पद पर बने रहने तक रहती है ,जबकि संतुष्टि सारा जीवन साथ चलती है। सीएम ने कहा कि मेरा अनुभव है कि बहुत ही अच्छे उद्देश्य से बनी योजनाएं और कार्यक्रम भी क्रियान्वयन कार्य की विफलता से उद्देश्यों की प्राप्ति नहीं कर सके। इसलिए यह जरूरी है कि योजनाओं के क्रियान्वयन की व्यवस्था में सुधार करें । जिससे की योजना की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद लाभान्वित हो पाएं। आगे पढ़ें - मुख

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का डीजीपी को निर्देश, मादक पदार्थों के धंधे और कारोबारियों पर सख्ती से लगायें प्रतिबंध..

Madhya Pradesh CM Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिये है कि प्रदेश में चल रहे मादक पदार्थों के अवैध गोरख धंधे, अवैध शराब की बिक्री, नाइट्रावेट से लेकर अफ़ीम, गाँजा, चरस सहित अन्य नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने के लिये प्रदेश भर में तत्काल मुहिम शुरू करे। सीएम ने निर्देश दिये हैं कि, जिन क्षेत्रों में इनकी अवैध बिक्री होती पायी जाये,  वहाँ के पुलिस अधिकारी के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई हो। श्री कमलनाथ ने कहा कि मादक पदार्थों के गोरख धंधे व इसकी बिक्री से कई घर तबाह हो चुके है। कई युवा,  नौजवान इसकी चपेट में आकर तबाह होते जा रहे है। दुष्कर्म से लेकर तमाम अपराधों के पीछे कारण भी इनकी अवैध बिक्री व इनका सेवन है। स्कूल-कॉलेज के आसपास भी इनकी बिक्री धड़ल्ले से जारी है। जिससे युवा शिक्षित होने की बजाय इसकी लत का शिकार होकर भटक रहे हैं। नशे की लत में वे अपराध से जुड़ने लग गये हैं। शिक्षा के मंदिर भी इस गोरख धंधे की चपेट में आते जा रहे हैं। कई जघन्य अपराध व मासूम बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाओं के पीछे भी इन्हीं मादक पदार्थों का सेवन सामने आत

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - कमल नाथ, मुख्यमंत्री (M.P.)

MP CM Kamalnath मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों के इलाज में लापरवाही, व्यवस्थाओं, मरीज़ों की परेशानी को लेकर कड़ा रूख अपनाया। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि, वो जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी मानसिकता बदलाव लाते हुए निष्ठा पूर्वक काम करने के लिए निर्देशित करें। मेरी सरकार में सरकारी अस्पतालों में आने वाले गरीब मरीजों की इलाज में लापरवाही, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी, अव्यवस्थाएं और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करूंगा।  मरीज़ों को इलाज के लिये समय पर बेड नहीं मिलना,  समय पर इलाज नहीं होना,  स्ट्रेचर सहित आवश्यक संसाधनों का सही समय पर नहीं मिलना,  बहनों की प्रसूति में लापरवाही की घटनाएँ, आवश्यक दवाइयों का नहीं मिलना,  डॉक्टर्स की ग़ैरमौजूदगी, समय पर एंबुलेंस का नहीं मिलना, जिससे मरीज़ों को होने वाली परेशानियों सहित मरीज़ों से संबंधित लापरवाही के किसी प्रकार के मामले को मैं बर्दाश्त नहीं करूँगा। अस्पताल प्रशासन व ज़िम्मेदार डॉक्टर्स अपने रवैये में सुधार लाये। अपनी मानसिकता बदलें। अन्यथा अगली कड़ी में कार्यवाही के लिये तैयार रह

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की दरियादिली - प्राध्यापक का निलंबन अविलंब समाप्त किया।

MP CM Kamal Nath मुझे अभी ज्ञात हुआ कि जबलपुर में एक शासकीय विद्यालय में पदस्थ एक प्राध्यापक द्वारा एक बैठक में मेरा नाम लेकर डाकू शब्द कहे जाने का वीडियो सामने आया। जिस पर जिला प्रशासन ने शिकायत मिलने पर उन्हें सिविल सेवा आचरण नियम के तहत निलंबित किया है।  लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी को है। मैं सदैव इसका पक्षधर रहा हूँ। यह भी सही है कि शासकीय सेवा में पदस्थ रहते हुए उनका यह आचरण नियमों का उल्लंघन हो सकता है , इसलिये उन पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है। लेकिन मैं यह सोचता हूँ कि उन्होंने इस पद पर आने के लिये कितनी तपस्या और मेहनत की होगी। उनका पूरा परिवार उन पर आश्रित होगा। निलंबन की कार्रवाई से इन्हें परेशानियों से गुज़रना पड़ सकता है। एक मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी से इन पर निलंबन की कार्रवाई की जाये,  यह नियमो के हिसाब से सही हो सकता है, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से इन्हें माफ़ करना चाहता हूँ। मैं नहीं चाहता हूँ कि उन पर कोई कार्रवाई हो। एक शिक्षक का काम होता है , समाज का नवनिर्माण करना। विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देना। उम्मीद करता हूँ कि वे

मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के तत्काल बाद कमलनाथ ने लिए ये तीन बड़े फैसले...

Kamal Nath in Vallabh Bhawan Waiving off the farmers loan मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने पहले ही दिन निभाया सबसे बड़ा वचन किसानों के दो लाख तक के अल्पकालीन ऋण माफी का आदेश जारी ---------------- मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज शपथ ग्रहण के तत्काल बाद कृषि ऋण माफी, रोजगार सृजन की संभावनाओं और कन्या विवाह और निकाह योजना की राशि बढ़ाने संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिये। कृषि ऋण माफी के संबंध में किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आज ही प्रदेश में स्थित राष्ट्रीयकृत तथा सहकारी बैंकों में अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में राज्य शासन द्वारा पात्रता अनुसार पात्र पाये गये किसानों के रू. दो लाख (2.00 लाख) की सीमा तक का 31 मार्च 2018 की स्थिति में बकाया फसल ऋण माफ करने का आदेश जारी कर दिया गया। राज्य शासन के इस निर्णय से लगभग 34 लाख किसान लाभान्वित होंगे। फसल ऋण माफी पर संभावित व्यय 35 से 38 हजार करोड़ अनुमानित है। कल मैं था, आज कोई और हैं, कल कोई और होगा, लेकिन प्रदेश हमेशा रहेगा - शिवराज CM Madhya Pradesh official letter of farmers loan waive 2018 शिवराज सिंह चौहान के सगे साले संजय सिंह भ

कांग्रेस ने Twitter के माध्यम से की घोषणा, कमलनाथ होंगे मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री

Madhya Pradesh New CM Kamal Nath दोस्तों इस वक़्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश से हैं जहाँ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाडा सांसद कमलनाथ को मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी गयी है, ये अधिकारिक घोषणा कांग्रेस के ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी गयी है, जैसा की हम जानते है की 15 साल के वनवास के बाद कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में वापस सत्ता में आई है, मुख्यमंत्री पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ में बेहद कड़ा मुकाबला चल रहा था ! Madhya Pradesh Congress Committee (MPCC) chief Kamal Nath announced as the chief minister of the newly-elected Congress government in the state.For Kamal Nath, appointment as Madhya Pradesh Chief Minister is a reward for his sharp political maneuvering skills which are credited with the Congress victory in a state where BJP was ruling for three consecutive terms. Our best wishes to Shri @OfficeOfKNath for being elected CM of Madhya Pradesh. An era of change is upon MP with him at the helm. pic.twitter.com/iHJe43AB9v — Congress (@INCIn

शिवराज सिंह चौहान के सगे साले संजय सिंह भाजपा छोंडकर कांग्रेस मे शामिल !

शिवराज सिंह के साले संजय सिंह ने आज कांग्रेस की रीतियो-नीतियो में जो विश्वास व्यक्त किया और शिवराज व भाजपा की नीतियो की जो पोल खोल वास्तविकता उजागर की ,उससे प्रदेश की वास्तविकता को समझा जा सकता है कि मामा जी से ख़ुद के बच्चों के मामा ही ख़ुश नहीं है.. मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सगे साले संजय सिंह भाजपा छोंडकर कांग्रेस मे शामिल हो गये हैं। कमलनाथ के नेतृत्व और छिंदवाडा के विकास से प्रभावित होकर लिया निर्णय। “अपने बच्चों के मामा को भी विश्वास नही दिला पाये शिवराज मामा” मध्य प्रदेश के भविष्य की चिंता सभी को है। मध्य प्रदेश के विकास का नक्शा बनाना है, आज मध्य प्रदेश में हर वर्ग पीड़ित है - कमलनाथ Mr Sanjay Singh, #MadhyaPradesh CM Shivraj Chouhan 's brother-in-law joined Congress party in Delhi today

आधी रात को Twitter पर टॉप ट्रेंड हुआ #NalayakMama

आधी रात को Twitter पर टॉप ट्रेंड हुआ #NalayakMama मध्यप्रदेश में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं सोशल मीडिया पर भी लड़ाई तेज होती जा रही है मध्य प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ जी ने एक प्रेस वार्ता में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मित्र बताते हुए नालायक बता दिया उसके बाद कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर #NalayakMama टॉप ट्रेंड करने लगा पिछले कुछ दिनों से शिवराज सिंह चौहान लगातार ट्रोल हो रहे है मध्य प्रदेश की जनता व कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं उसके बाद बौखलाए शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के नेताओं पर सोशल मीडिया पर विदेशी कंपनियों की मदद लेने के आरोप भी मड दिए थे सोशल मीडिया पर दिख रहे माहौल को देख शिवराज सिंह चौहान को भी आभास हो गया की इस बार मुकाबला बहुत कड़ा है। कुछ यूज़र्स के ट्वीट संलग्न है https://www.twitter.com/Shivam_INC/status/993549900376870912?s=19   https://www.twitter.com/AsadKurwai/status/993549866516135947?s=19 https://www.twitter.com/sahildehlavi_/status/993552330913005570?s=1

Ad