Skip to main content

Posts

Ad

Where is IAS Srushti Jayant Deshmukh posted Recently?

  Srushti Jayant Deshmukh, 2019 IAS Batch Srushti Jayant Deshmukh posting in which district? LATEST : Fast forward to July 2023, and Srushti Deshmukh's trajectory continues to soar. She has taken on the role of CEO Zila Panchayat in the dynamic district of Burhanpur, Madhya Pradesh.  Earlier Srushti Deshmukh (UPSC 2018 5th Topper) was posted in the Narsingpur District of Madhya Pradesh. She was in charge as SDM Gadarwara of Narsingpur Distt. Sharing her recent posting on social media she said:  Bidding adieu to the Dindori chapter,  now posted as SDM Gadarwara, Narsinghpur. With my new team and the preceding SDM . Bidding adieu to the Dindori chapter, now posted as SDM Gadarwara, Narsinghpur. With my new team and the preceding SDM. pic.twitter.com/2YJpVOvI23 — SRUSHTI JAYANT DESHMUKH (@Srushti_IAS) July 23, 2021 After completing her training from (LBSNAA - Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी) her first district was D

Who is IAS Nagarjun B Gowda? Who is engaged to Srushti Jayant Deshmukh IAS | नागार्जुन बी. गौड़ा कौन है?

  IAS Nagarjun B Gowda in Left Side  दोस्तों, आप सभी को इस ब्लॉग के माध्यम से IAS अधिकारी नागार्जुन गौड़ा के बारे मैं विस्तार से बताएँगे, जिनकी अभी IAS सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh) से सगाई हुई है, दोनों की मुलाक़ात ( LBSNAA -  Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी) में हुई थी!  यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) परीक्षा पास करने से पहले नागार्जुन गौड़ा  डॉक्टरी भी कर चुके हैं. आज जानते हैं नागार्जुन से उनकी तैयारी की स्ट्रेटजी जिसके बारे में उन्होंने दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में बताया. नागार्जुन, कर्नाटक के एक छोटे से गांव के हैं और उनके परिवार में हमेशा से पैसों की किल्लत थी. गांव में खास सुविधाएं भी नहीं थी लेकिन नागार्जुन (Nagarjuna B. Gowda) इन्हीं के बीच सफलता दर सफलता हासिल करते गए.  सृष्टि जयंत देशमुख की लेटेस्ट पोस्टिंग जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  नागार्जुन गौड़ा, आईएएस की शिक्षा कहा से हुई ? उन्होंने स्कूल खत्म होने के बाद मेडिकल एंट्रेंस दिया और चयनित होकर एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री ली (MIMS Medical

IAS Srushti Jayant Deshmukh Engaged to Dr. Nagarjun B Gowda IAS.

Srushti Deshmukh Engaged to Arjun Gowda. Srushti Jayant Deshmukh Engagement Internet Sensation IAS Srushti Jayant Deshmukh got Engaged with Dr. Nagarjun B Gowda IAS. Both of them belong to IAS Batch 2019. Srushti is currently posted as ADM in Narsingpur District of Madhya Pradesh, before this she served as ADM of Dindori District of Madhya Pradesh. Arjun Gowda belongs to Karnataka. He is a doctor as well, from his Instagram profile he is Traveloholic | Sapiophile | Sports & Dance. He had completed his MBBS from MIMS - 2010-16.  READ:  Srushti Jayant Deshmukh ने डिंडोरी जिले के जनपद बजाग क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया ! सृष्टि जयंत देशमुख की लेटेस्ट पोस्टिंग जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  Srushti is also a chemical engineer she has completed her graduation from LNCT, Bhopal (2014-2018). Srushti cleared and topped among women candidates in her first attempt. It was her childhood dream to become an IAS officer.  Her optional subject for the UPSC 2018 exam was Soci

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने भारत में कोरोना महामारी रोकने के दिए ये 3-4 उपाय, पढ़िए विस्तार से !

Rahul Gandhi Holds Press Conference on 28 May 2021 कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आज एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की, मैंने और बहुत सारे लोगों ने सरकार को कोरोना की चेतावानी दी; एक बार नहीं बल्कि निरंतर यह चेतावनी दी गयी। लेकिन सरकार ने हमारा मजाक उड़ाया; प्रधानमंत्री ने इस पर विजय की घोषणा तक कर दी थी, दिक्कत यह है कि सरकार को और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ ही नहीं आया और आज तक नहीं समझ आया है; कोरोना सामान्य बीमारी नहीं है बल्कि स्वरूप बदलती हुई बीमारी है; जितना समय इसे देंगे, यह उतनी खतरनाक होगी, मैंने पिछले साल फ़रवरी में कहा कि, जगहों को बंद कीजिए, कोरोना को आप समय मत दीजिए। दरवाजे बंद कर दीजिए। लेकिन सुना ही नहीं गया, कोरोना को रोकने का क्या तरीका है? कोरोना आक्रमण कैसे करता है? जिन लोगों के पास भोजन नहीं है, जो कमजोर हैं, उन पर यह आक्रमण करता है, यानी हिन्दुस्तान के गरीब तबके को ये सबसे ज्यादा प्रभावित करता है, कोरोना को रोकने के तीन-चार तरीके हैं: - सबसे पहला और स्थायी तरीका है -वैक्सीन - लॉकडाउन हथियार है लेकिन उससे लोगों को कष्ट होता ह

भोपाल के Kolar वन विश्राम गृह से CM Shivraj Singh Chouhan का बड़ा एलान !

CM Shivraj Singh Chouhan in Bhopal मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज  भोपाल (Bhopal) के पास कोलार वन विश्राम गृह (Kolar Van Vishram Grah) में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ प्रदेश का विकास के संबंध में विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के कल्याण के लिए ऐसा कार्य हो कि 1 वर्ष पश्चात मध्य प्रदेश को बधाइयां मिलें। उन्होंने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए विभाग वार एक्सरसाइज कर अच्छे कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिए। अब तक संपन्न कार्य जनता के हित की प्रतिबद्धता के परिचायक हैं।इन्हें जन समर्थन भी मिला है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बीते साढ़े नौ माह में प्रदेश के विकास  प्रदेश की तस्वीर बदलने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। आम जनता से भी  सरकार के अनेक कार्यों के प्रति समर्थन प्रतिक्रिया मिली है। माफिया के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई और नशे से युवा वर्ग को बचाने के ठोस प्रयासों का अच्छा संदेश गया है । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जब मार्च के आखिरी सप्ताह में सरकार बनी तब कोरोना की बड़ी चुनौती सामने थी । इससे नागरि

खेल मंत्री Yashodhara Raje Scindia ने मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह 2019 का शुभारंभ किया !

  MP Sports Minister Yashodhara Raje Scindia मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने मिंटो हॉल, भोपाल में आयोजित किए जा रहे मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह 2019 का शुभारंभ कन्या पूजन करके किया। खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि यह मध्यप्रदेश के गौरव की बात है कि हमारे खिलाड़ी देश के लिए दो "ओलंपिक कोटा" लेकर आए हैं। मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह सहित दो खिलाड़ी अगले ओलंपिक के लिए भारत के लिए 2 ओलंपिक कोटा लाए हैं। ▪️मुख्यमंत्री श्री चौहान खेलों के प्रति अत्यंत संवदेनशील मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान खेलों के  प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं। गत सरकार में न केवल वर्ष 2019 का खेल अंलकरण समारोह नहीं हुआ अपितु खेल गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आते ही खेल गतिविधियां प्रारंभ कीं तथा आज वर्ष 2019 का खेल अलंकरण समारोह हो रहा है।  COVID-19 की वजह से हमारी गतिविधियां विराम की स्थिति में थीं, हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग और वेबिनार के जरिए गतिविधियों को शुरू किया, आज मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि प्रदेश का स्पोर्ट्स

MP Sports News: मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह से CM Shivraj और खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया LIVE

CM Shivraj & Yashodhara Raje Scindia at Minto Hall, Bhopal मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिखर खेल अलंकरण समारोह में पुरस्कार वितरित किए ! मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि मध्यप्रदेश में खेलों का निरंतर विकास हो रहा है तथा वह मौका आएगा जब हमारे खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में गोल्ड मैडल प्राप्त करेंगे। मध्यप्रदेश में खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रशिक्षण एवं खेल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही खिलाड़ियों की आवश्यकताओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। हमारा लक्ष्य है देश को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तैयार कर देना। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मिंटो हॉल में मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह 2019 में खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर रहे थे। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती Yashodhara Raje Scindia, खनिज साधन मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल, पद्मश्री निशानेबाज श्री जसपाल राणा, मध्य प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के श्री दिग्विजय सिंह, प्रमुख सचिव श्री पंकज राग, संचालक श्री पवन जैन आदि उपस्थित थे। ▪️ओलंपिक में महिला हॉकी में प

Ad