Skip to main content

Posts

Ad

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया होशंगाबाद जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा ! MP News

CM Shivraj Singh Chouhan in Hoshangabad मुख्यमंत्री श्री चौहान नाव से पहुँचे बाबई के बाढ़ प्रभावित बालाभेंट ग्राम प्रभावितों से मिलकर भोजन के पैकेट और पानी की बोतल वितरित की मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज सोमवार को होशंगाबाद जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। विकासखंड बाबई के सर्वाधिक प्रभावित ग्राम बालाभेंट में मुख्यमंत्री श्री चौहान आर्मी के जवानों के साथ नाव से पहुँचे। लगभग आधे घंटे की दूरी नाव से तय कर गाँव पहुँचे मुख्यमंत्री ने हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों के हाल जाने। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए कहा कि वे किसी बात की चिंता न करें, उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर उन्होंने ग्रामवासियों को भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें भी वितरित कीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान को अपने बीच पाकर महसूस की राहत अतिवर्षा से तवा नदी के बैकवाटर से जलमग्न हुए ग्राम बालाभेंट में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने राहत महसूस की। ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से कहा कि इतने दूरदरा

देवास, हरदा, सीहौर, होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा बाढ़ से अधिक प्रभावित !

Shivraj Singh Chouhan  प्रदेश के बड़े हिस्से में बाढ़ की स्थिति 🔹 देवास, हरदा, सीहौर, होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा अधिक प्रभावित 🔹मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए संबंधित विभागों को निर्देश मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि गत तीन दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हो रही अनवरत वर्षा के कारण प्रदेश के बड़े हिस्से में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। देवास, हरदा, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा आदि जिलों में बाढ़ का अधिक असर हुआ है। कई गाँव चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। वहां मकानों की पहली मंजिल तक पानी भर गया है। खेत पूरी तरह डूब गए हैं। पेड़ों के ऊपरी हिस्से ही दिखाई दे रहे हैं। नर्मदा नदी के 10 किलोमीटर तक दोनों ओर के क्षेत्रों में बाढ़ का असर है। नर्मदा नदी की सहायक नदियों का पानी नर्मदा में जाने के बजाय वापस आने से उनके आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। सरकार द्वारा बचाव व राहत कार्य 24 घंटे युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे है। बाढ़ में फंसे एक-एक व्यक्ति को सुरक्षित निकालेंगे तथा ह

जेईईमेन और नीट 2020 विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ये बड़ा ऐलान ! MP News

Shivraj Singh Chouhan JEE Mains और NEET 2020 को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान ! 💠मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने विद्यार्थियों के हित में लिया महत्वपूर्ण निर्णय 💠जेईईमेन (JEE Mains) और नीट 2020 (NEET) के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए मिलेगी नि:शुल्क परिवहन सुविधा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण कल्याणकारी निर्णय लिया है जो इस साल जेईईमेन और नीट 2020 में सम्मिलित हो रहे हैं ।इन विद्यार्थियों को कोरोना के कारण समस्या ना हो, इस उद्देश्य से आने जाने का नि:शुल्क परिवहन साधन उपलब्ध करवाया जाएगा ।इसके लिए परीक्षार्थी को 181 या मध्य प्रदेश ई पास पोर्टल https/mapit.gov.in/covid-19 पर संपर्क कर रजिस्टर करना होगा। इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा की दिनांक और स्थान (कहां से कहां ) उल्लेख करना होगा ।संबंधित जिला प्रशासन परीक्षार्थी को यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा। परीक्षार्थी यदि चाहे तो उसके एक सहयोगी को भी परीक्षा केंद्र तक आने जाने

Teachers Day 2020: ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से मनाया जायेगा मध्यप्रदेश में शिक्षक दिवस !

MP CM Shivraj Singh Chouhan Teachers Day 2020: ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से मनाया जायेगा मध्यप्रदेश में शिक्षक दिवस ! ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से मनाया जायेगा शिक्षक दिवस 🔹 तीन स्तर पर होंगी शिक्षक संगोष्ठी प्रतिवर्ष भारत के राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस का आयोजन समारोहपूर्वक किया जाता है। कोविड संक्रमण के चलते इस वर्ष शिक्षक दिवस समारोह वेबिनार के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा। 🔹शिक्षक संगोष्ठी शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जिला, संभाग और राज्य स्तर पर शिक्षक संगोष्ठी का वेबिनार के माध्यम से ऑनलाइन आयोजन किया जायेगा। प्रदेश में जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर 'म.प्र. में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन'' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। जिला स्तर पर 31 अगस्त को, संभाग स्तर पर एक सितम्बर को एवं राज्य स्तर पर 4 सितम्बर को संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। संगोष्ठी में जिला स्तर पर चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर चयनित शिक्षकों द्वारा संभाग स्तरीय संगोष्ठी में एवं संभाग स्तर पर चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थ

मुख्यमंत्री शिवराज मामा की सोयाबीन किसानों से अपील, फसल खराब होने से चिंतित न हों !

Shivraj Singh Chouhan Meeting at CM House in Bhopal, Madhya Pradesh सोयाबीन फसल खराब होने से चिंतित न हों किसान, सरकार पूरी सहायता करेगी --- फसल बीमा अवश्य कराएं : किसानों के साथ है सरकार --- जब किसान संकट में हों तो मैं चैन से नहीं बैठ सकता - मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश के किसानों से कहा है कि फसल बीमा (Fasal Bima)  की तिथि 31 अगस्त कर दी गई है। आप ऋणी हों या अऋणी हो, अभी तक अगर आपने फसल बीमा नहीं करवाया है तो तत्काल फसल बीमा करवाइये। प्रशासन आपको पूरी तरह से सहयोग करेगा। सर्वे के निर्देश हो गए हैं। नुकसानी का आंकलन होगा तथा किसानों को पूरी मदद व सहायता दी जाएगी। मैं आपके साथ हूँ सरकार साथ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खराब हुई सोयाबीन (soyabean) की फसल के संबंध में किसानों से अपील करते हुए कहा कि पहले वर्षा नहीं होने और फिर अतिवर्षा के कारण कुछ जिलों में सोयाबीन की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है। तना छेदक कीड़े से कई जगह सोयाबीन सूख गया है। जब किसान संकट में हो तो मैं भी चैन से नहीं बै

बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, पढ़िए विस्तार से !

--- चिंतित न हों, विचलित न हों - सरकार साथ है : मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan --- अतिवर्षा और बाढ़ की स्थिति में मुख्यमंत्री ने दिया प्रदेशवासियों के नाम संदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh CHouhan) ने कहा है कि कोरोना संकट के बीच अतिवर्षा का एक और संकट आया है। प्रदेश के बड़े हिस्से में बाढ़ जैसी स्थितियाँ निर्मित हो रही हैं। माँ नर्मदा जी और उनकी सहायक नदियाँ इस समय उफान पर हैं। बाँधों से चूंकि लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है। होशंगाबाद में तो नर्मदा जी 973 फीट पर हैं। खतरे का निशान 964 फीट है और अभी 48 घंटे भारी वर्षा की आशंका है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। इस घड़ी में चिंतित न हो, विचलित न हो। जहां-जहां जरूरी है वहां राहत के, सुरक्षा के, बचाव के सारे कार्य किए जाएंगे। हमारी एसडीआरएफ की टीमें सक्रिय हैं। जहां जरूरत है वहां एनडीआरएफ भेज रहे हैं। सेना को हमने सतर्क किया है। आज छिंदवाड़ा के बेलखेड़ा में फंसे मधु कहार को निकाला गया है। बोट, अन्य उपकरण सामग्रियाँ सबकी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा क

Srushti Jayant Deshmukh Recently Posted in Dindori, समय-सीमा की बैठक में शामिल हुईं सृष्टि !

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख डिंडोरी कलेट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान ! Srushti Jayant Deshmukh Recently Posted in Dindori, समय-सीमा की बैठक में शामिल हुईं सृष्टि जयंत देशमुख जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य होगा: कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन कलेक्टर श्री कर्तिकेयन ने कलेट्रेट सभाकक्ष में ली समय-सीमा की बैठक #MPFightsCorona कलेक्टर श्री बी. कर्तिकेयन ने जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से एक्टिव प्रकरण एवं होम क्वारंटाईन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होने प्रदेश/जिले के बाहर से आने वालों लोगों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने को कहा। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, एसडीएम डिंडौरी, एसडीएम शहपुरा, सहायक कलेक्टर (Srushti Jayant Deshmukh), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, जिला आपूर्ति अधिकारी, कार्यपालन यंत्री पीएचई, कार्यपालन यंत्री आरईएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक संचालक मत्स्य विभाग, सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कले

Ad