Skip to main content

Posts

Ad

मुख्यमंत्री शिवराज मामा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मंत्रालय में मचा हड़कंप !

SHIVRAJ SINGH CHOUHAN मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्टर पॉजिटिव आने के बाद क्या बोले मामा, पढ़िए पूरी खबर  मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ। मैं #COVID19 की सभी गाइडलाइन्स का पालन कर रहा हूँ। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है । मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे। #COVID19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा। मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री (Narottam Mishra) @drnarottammisra, नगरी विकास

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लॉकडाउन को लेकर बड़ा ऐलान, पढ़िए पूरी खबर | 20 July 2020 News

CM Shivraj Singh Chouhan at Vallabh Bhawan, Bhopal अधिक संक्रमण वाले जिलों में अब सप्ताह में 2 दिन रहेगा लॉकडाउन --- रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा --- कार्यालय व प्रतिष्ठान 30 से 50 प्रतिशत तक कर्मचारी संख्या में संचालित होंगे --- मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की --- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में 2 दिन लगातार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। लॉकडाउन रविवार को रहेगा ही, दूसरा दिन शनिवार हो या सोमवार, यह जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के निर्णय अनुसार तय किया जाएगा। सभी जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 8 बजे से प्रात: 5 बजे तक रहेगा। CM Madhya Pradesh श्री चौहान ने कहा कि संक्रमणमुक्त जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में राज्य एवं केन्द्र सरकार के सभी कार्यालय 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे, अधिकारी शत-प्रति

Bhopal के Bishankhedi स्थित शूटिंग अकादमी छात्रावास स्मार्ट एक्सेस सिस्टम से लैस होगा।

Yashodhara Raje Scindia at Bishankhedi Shooting Academy in Bhopal स्मार्ट एक्सेस सिस्टम से लैस होगा शूटिंग अकादमी छात्रावास खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने किया निरीक्षण प्रतिभावान और उभरते खिलाड़ियों को राज्य शासन द्वारा अनेक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। अपने घर और परिवार से दूर रहकर एक सुरक्षित और अपनत्व का माहौल मिले, इसके दृष्टिगत अब भोपाल के बिसनखेड़ी स्थित शूटिंग अकादमी छात्रावास स्मार्ट एक्सेस सिस्टम से लैस होगा। यह जानकारी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती Yashodhara Raje Scindia ने अकादमी में निर्माणाधीन बालक/बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान दी। खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने बताया कि 12 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन छात्रावास में खिलाड़ियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया है। छात्रावास में 240 खिलाड़ियों, जिसमें 180 बालक और 60 बालिकाओं के रुकने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक खिलाड़ी को रेडियो फ्रीक्यूवेंसी आइडेंटिफाईंग डीकोडर आई कार्ड के रूप में दिया जायेगा। इसका एक्सेस टी.टी. नगर स्थित संचालनालय से किया जायेगा। संबंधित अधिकारी को खिला

Yashodhara Raje Scindia News: मध्यप्रदेश में रोजगार और कालेज के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं के संबंध में !

Yashodhara Raje Scindia at Ministry in Bhopal अंतिम वर्ष की विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं की प्रक्रिया दो दिन में तय कर बतायें ----- तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी ----- मुख्यमंत्री श्री चौहान की यूजीसी के नए निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में बैठक मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं में स्नातक में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर परीक्षाओं में प्रथम वर्ष की परीक्षाएं नहीं करवाने का निर्णय पूर्व में लिया गया है। तदनुसार गत परीक्षाओं के अंकों के आधार पर अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा। यूजीसी के नवीन निर्देशों के अनुसार अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाई जाएंगी। तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होंगी। अन्य सभी महाविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षाएं करवाने के संबंध में दो दिन में प्रक्रिया निर्धारित कर प्रस्तुत करे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में यूजीसी के नवीन निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं

CM शिवराज का बड़ा ऐलान बागली तहसील को जिला बनायेंगे: कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण किया !

कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 241 करोड़ की नलजल योजना एवं 2540 करोड़ की सिंचाई योजना की सैंद्धातिक स्वीकृति दी, 41 करोड़ की नलजल योजना एवं 2540 करोड़ की सिंचाई योजना की सैंद्धातिक स्वीकृति दी, बागली तहसील को जिला बनाने की घोषणा की ! प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को देवास जिले के हाटपीपल्या में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने 241 करोड़ रुपए की नलजल योजना की स्वी कृति की घोषणा की। इस नलजल योजना से हाटपीपल्या एवं आसपास के 103 गांव में जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। मुख्‍यमंत्री ने इस अवसर पर हाटपीपल्‍या माइक्रो सिंचाई योजना की भी घोषणा की ओर कहा कि इस सिंचाई योजना से हाटपीपल्‍या एवं आसपास के विभिन्‍न ग्रामों की 96 हजार 800 हेक्‍टेयर भूमि की सिंचाई संभव हो सकेगी। सिंचाई प‍रियोजना 2 हजार 540 करोड़ राशि से पूरी की जाएगी। मुख्‍यमंत्री ने मौके पर ही हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टों का वितरण किया तथा पथ विक्रेता योजना अंतर्गत विभिन्‍न हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए क

Shivraj Singh Chouhan Agar Malwa News: जिलास्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक !

जिलास्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक Agar malwa आगर-मालवा, 14 जुलाई/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 14 जुलाई, मंगलवार को आगर-मालवा जिले के प्रवास के दौरान जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिलास्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक लेकर जिले में कोविड-19 की स्थिति, व्यवस्थाओं एवं कोरोना नियंत्रण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आगर-मालवा जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। इस स्थिति में स्थानीय प्रशासन पूरी सजगता से कार्य करें। जिससे समय रहते कोरोना संक्रमितों की पहचान की जाकर उनका समुचित उपचार पुख्ता रणनीति के साथ सुनिश्चित किया जा सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि जिले की सीमा पर विशेष निगरानी रखी जाये, बिना स्क्रिनिंग के जिले की सीमा से किसी को प्रवेश न दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि सब मिलकर लोगों को पूरी तरह से जागरूक करें, तभी हम कोरोना की चैन को तोड़ पायेंगे।लोगों को मास्क लगाने के लिए कहें, कोरोना को रोकने के लिए सख्ती से काम लेना पड़े तो संकोच न

आगर मालवा में गरजे सिंधिया, बोले कमलनाथ के 15 माह के कार्यकाल में एक भी काम नहीं हुआ !

RajyaSabha MP Jyotiraditya Scindia  Addressing The People in Agar Malwa आगर-मालवा, 14 जुलाई/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 14 जुलाई को आगर-मालवा जिले में नई कृषि उपज मंडी आगर में आयोजित विकास कार्यां का भूमिपूजन एवं लोकार्पण व हितग्राहियों का लाभ वितरण कार्यक्रम को राज्य सभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली वर्तमान प्रदेश सरकार जनसेवा के उद्देश्य से कार्य करने वाली सरकार है। इसका साफ उदाहरण कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की कमान संभालते ही, कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश की जनता के हित में तत्परता से निर्णय लेकर, इस महामारी से बचाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बिना मंत्रिमंडल के विस्तार के ही अकेले ही कोरोना से निपटने में जो निर्णय लिए एवं तत्परता दिखाई है, वह तारीफ के काबिल है। राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया ने कोरोना से बचाव में लगे चिकित्सक, नर्स, पेरामेडिकल एवं पुलिस विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उन सभी के लिए नतमस्तक

Ad