Skip to main content

Posts

Ad

कांग्रेस का एक और वचन पूरा - अगले चार माह में मध्य प्रदेश में खुलेंगी 1000 गौ शालाएँ।

CM Kamal Nath अगले चार माह में खुलेंगी 1000 गौ शालाएँ, एक लाख निराश्रित गौ-वंश को मिलेगा आसरा ---------------------- 40 लाख मानव दिवसों का निर्माण होगा मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने दिए प्रोजेक्ट गौ-शाला पूरा करने के निर्देश ============== राज्य सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अगले चार माह के भीतर 1000 गौ-शालाएँ खोलने का निर्णय लिया है। इसमें एक लाख निराश्रित गौ-वंश की देख-रेख होगी और 40 लाख मानव दिवसों का निर्माण होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक कोई भी शासकीय गौ-शाला नहीं खोली गयी थी । --------------------- वचन पत्र का एक और वचन पूरा --------------------- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज यहाँ मंत्रालय में वचन पत्र का एक और वचन पूरा करते हुए प्रोजेक्ट गौ-शाला को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। ग्रामीण विकास विभाग प्रोजेक्ट गौ-शाला का नोडल विभाग होगा। ग्राम पंचायत, स्व-सहायता समूह, राज्य गौ-संवर्धन बोर्ड से संबद्ध संस्थाएँ एवं जिला समिति द्वारा चयनित संस्थाएँ प्रोजेक्ट गौ-शाला का क्रियान्वयन करेंगी। ----------------- निजी संस्थाएँ भी प्रोजेक्ट गौ-शाला में शाम

मध्यप्रदेश के सुनियोजित विकास के लिये मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बनाया मास्टर-प्लॉन। पढ़िए पूरी खबर

CM Kamal Nath शहरों के मास्टर-प्लॉन में 10 मार्गदर्शी बिन्दुओं का अनिवार्य रूप से पालन हो - मुख्यमंत्री श्री नाथ ------------------------------------ मुख्यमंत्री ने नगर विकास योजना और नगरीय परियोजनाओं की समीक्षा की ==================== मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने नगरीय विकास योजना एवं नगरीय परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा है कि किसी भी शहर के सुनियोजित विकास के लिये बनाये गये मास्टर-प्लॉन में मार्गदर्शी बिन्दुओं का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये। श्री नाथ ने मास्टर-प्लॉन बनाने के लिये 10 मार्गदर्शी बिन्दुओं का निर्धारण किया है। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने समीक्षा बैठक में कहा कि ग्राम तथा नगर निवेश संचालनालय शहरी क्षेत्रों के मास्टर-प्लॉन में नयी और पुनरीक्षित विकास योजनाओं को लागू करने के पूर्व केबिनेट का अनुमोदन करवाये। उन्होंने विकास योजना बनाते समय शहर के सघन और अधिक सघन क्षेत्रों को चिन्हांकित कर नगरीय निकाय सीमा निवेश क्षेत्र के अंदर जनसंख्या के विस्तार के लिये नियोजन में लेने को कहा। उन्होंने कहा कि परिधि क्षेत्र में सेटेलाइट टाउन के लिये सभी आवश्यक प्रावधान भी क

अखिलेश यादव ने प्रखर समाजवादी नेता श्री जार्ज फर्नान्डिस के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Akhilesh Yadav Paying Tribute To george Fernandes at Samajwadi office पूर्व रक्षा मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने प्रखर समाजवादी नेता श्री जार्ज फर्नान्डिस के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।  श्री अखिलेश यादव ने कहा कि श्री जार्ज फर्नान्डिस ने समाजवादी विचारधारा को गति देने के साथ श्रमिक आंदोलन का भी प्रभावी नेतृत्व किया था। केन्द्र सरकार में वे उद्योग, संचार, रेल एवं रक्षामंत्री रहे। 1974 के लोकसभा चुनावों में भारतीय रेल की ऐतिहासिक हड़ताल का उन्होंने नेतृत्व किया था। सन् 1967 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने मुंबई में श्री एस.के. पाटिल को हराया था। आपातकाल के विरोध में उन्हें गिरफ्तारी के बाद भयंकर यातनाएं दी गई थी। 1977 में वे जेल से ही लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।  श्री अखिलेश यादव ने कहा कि जार्ज साहब जन्मजात विद्रोही राजनेता थे। मंत्री पद पर रहते हुए भी उन्होंने सुरक्षा नहीं ली थी। उनके बंगले में गेट नहीं था और कोई भी कभी भी उनसे ब

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने एक बार फिर दिखाई संवेदनशीलता - पढ़िये पूरी खबर

Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने एकबार फिर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सांसद श्री राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले निलंबित शिक्षक को बहाल करने के निर्देश दिये हैं। श्री नाथ ने इसके पूर्व जबलपुर के एक शिक्षक का निलंबन वापस करवाया था़, जिसने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि रतलाम जिले के आलोट के जिस शिक्षक ने श्री राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी की थी, उसे माफ करने का मुझे अधिकार नहीं था, लेकिन उनकी यह नीति रही है कि वे नफरत की नहीं, प्रेम की राजनीति करेंगे। उनकी इसी नीति के चलते मैंने जबलपुर के शिक्षक के खिलाफ की गई कार्यवाही को वापस लेने के निर्देश दिये थे। यही नीति मैंने इस मामले में भी अपनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सांसद राहुल गांधी ने आज तक उन पर अशोभनीय टिप्पणी करने, बयानबाजी और आलोचना करने वाले तमाम विरोधियों को माफ किया हैं। वे कहते है कि 'आप जितने अपशब्द मुझे कहो, मैं उतना अधिक मजबूत होता हूँ और मेरा आत्मविश्वास दृढ़ होता है। '' उनकी इस सोच के विपरीत मेरी सरकार उनके खिलाफ टिप्पणी करने

मोदी जी ने इस देश की आर्थिक रीढ़ को तोड़ दिया, जिसे कांग्रेस पार्टी ने बेहद सावधानी से तैयार..

Rahul Gandhi in Cochin, Kerela कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज केरल के कोचीन में अपना भाषण दिया, अपने संबोधन में उन्होंने कहा की आज, मैं कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों, पार्टी कार्यकर्ताओं का दिल से सम्मान करना चाहता हूं, आप पार्टी की रीढ़ हैं, हमने शक्ति कार्यक्रम शुरू किया है, हमारे सभी कार्यकर्ता इससे जुड़ कर पार्टी नेतृत्व के साथ सीधे बात कर सकते हैं, त्रिवेंद्रम के नियाज़ ने कहा कि भारत में सस्ता और उच्च-गुणवत्ता वाला शिक्षा का ढांचा बनना चाहिए। मैं उनको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर खर्च बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हम ऐसा भारत नहीं चाहते जहाँ बढ़िया विश्वविद्यालयों और बढ़िया अस्पतालों तक केवल अमीरों की पहुँच हो, मोदी जी ने मनरेगा और खाद्य सुरक्षा को कमजोर कर दिया। उन्होंने लाखों किसानों को उनकी जमीन का अधिकार देने वाले भूमि अधिग्रहण विधेयक को नष्ट किया, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने देश के लिये बदलाव का काम किया है। हम बदलाव की राजनीति में विश्वास करते हैं, श्वेत क्रांति ने भारत को दुनिया में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक बनाया। हम

मैं आपका था, आपका हुँ और जिंदगी की आखिरी सांस तक आपका रहूंगा - ज्योतिरादित्य सिंधिया

Jyotiraditya Scindia आज ग्वालियर स्थित दाल बाजार में व्यापारियों के कार्यक्रम में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ....।। श्री सिंधिया ने ग्वालियर के विकास के लिए व्यापारियों से आगे आने को कहा और कहा कि मैं एक नया अस्पताल बनाने जा रहा हूँ जिससे आप सब को दिल्ली और मुम्बई न जाना पड़े, मार्क हॉस्पिटल की जमीन गोले के मंदिर के पास वहाँ भी एक निजी छेत्र के पास वहाँ भी एक आधुनिक अस्पताल बनना चाइये, डीआरडीओ की जो महत्वकांक्षी योजना है चाहें साड़ा में हो 2000 करोड़ का वो निवेश करना चाहते हैं ।। श्री सिंधिया ने कहा कि कल मेरी मुख्यमंत्री जी के साथ बैठक है भोपाल में....इन सारी योजनाओ को जो गति अवरोधक हैं डीआरडीओ की निवेश के लिए, चाहें वो साड़ा में हो, चाहें में श्योपुर में हो 4000 करोड़ का निवेश वो करना चाहते हैं उनके लिए हम मार्ग प्रशस्त करेंगे ।। श्री सिंधिया ने कहा कि 2014 में मोदी जी की सरकार बनी वो ग्वालियर से प्लेन भी ले गए .. कांग्रेस की सरकार आप मई में बनाना मैं दोबारा एयरबस A319 लेकर आऊंगा, मगर हम एक छोटा नागरिक हव

ऋण माफ़ी प्रक्रिया में ढिलाई बर्दाश्त नहीं - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

CM Kamal Nath कलेक्टरों को समय पर कार्रवाई के निर्देश ----------------  किसानों से केवल जरुरी दस्तावेज़ ही मांगे  ================== मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टरों से समय पर ऋण माफ़ी की कार्रवाई पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को यह भी निर्देश दिए कि पात्र किसानों से आवश्यक दस्तावेज़ ही लिए जाए। ऐसे दस्तावेज़ जिनकी जरूरत नहीं है, उनकी मांग नहीं करें। जहाँ ऐसा करना अनिवार्य हो, वहीँ दस्तावेज़ प्रस्तुत करने का आग्रह करें। कुछ जिलों से क़र्ज़ माफ़ी की कार्रवाई में ढिलाई की रिपोर्ट मिलने पर मुख्यमंत्री ने सम्बंधित जिलों के कलेक्टरों को समय पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में स्थापित नियंत्रण कक्ष में किसानों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण तत्काल किया जाये। उन्होंने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वे स्वयं जिम्मेदारी लेकर इस काम को पूरा करें। इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था की - प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना क

Ad