Skip to main content

Posts

Ad

दुर्ग, छत्तीसगढ़ में अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा, भाजपा को जमकर धोया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा, वैशाली नगर विधानसभा ,दुर्ग, छत्तीसगढ़ अखिलेश यादव - Akhilesh Yadav अखिलेश यादव ने आज दुर्ग छत्तीसगढ़ के वैशाली नगर में भाजपा को जमकर कोसा और कहा की भाजपाई उत्तर प्रदेश में सिर्फ फीता काटने का काम कर रहे हैं, काम हम समाजवादियों ने किया था और Ribbon ये लोग काट रहे हैं, भाजपा ने २० महीनों में कोई भी विकास का काम नहीं किया ये लोग सिर्फ धर्म की राजनीति करना जानते हैं और दंगे भड़काने का काम करते हैं |  श्री अखिलेश यादव ने आज छत्तीसगढ़ के   वैशाली नगर  में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह मरकाम के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में समाजवादी पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन है और प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो शपथ ग्रहण के एक घंटे के अंदर किसानों का कर्ज माफ होगा। उन्होंने कहा भाजपा और कांग्रेस के नेता सब एक दूसरे से मिले हुए हैं और गरीबों, किसानो ं, नौजवानों की किस्मत बनाने में उनकी कोई रूचि नहीं है। श्री यादव ने कहा कि नक्सलियों से उतना खतरा न

कांग्रेस को पता है सरकार में आना तो है नहीं वादे करने में क्या जाता है - मोदी

Narendra Modi Speech in Ambikapur PM Narendra Modi आज अंबिकापुर के दौरे पे हैं, वे आज छत्तीसगढ़ में होने वाले दुसरे चरण के चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार कर रहे हैं, अंबिकापुर पहुँचते ही उन्होंने गाँधी परिवार और कांग्रेस पार्टी  पर जमकर निशाना साधा, उनके भाषण के कुछ मुख्य अंश यहाँ निम्नलिखित हैं -  एक तरफ बम बन्दूक का भय दिखाया जा रहा था। लोगो को मौत के घाट उतार करके लोकतंत्र का गला दबोचने का निर्लज प्रयास हो रहा था। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की जनता ने पहले चरण में भारी मतदान देकर भारत के लोकतंत्र की ताकत को सिद्ध कर दिया है: पीएम Modi #KamalSangVikas Modi In Ambikapur 20 नवंबर को वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड करके ऐसे हिंसा करने वालों को करारा जवाब दो लोगों को लगता था कि लाल किले से भाषण देने का अधिकार एक ही परिवार को है। राजदरबारी एक ही परिवार का गीत गाते हैं: प्रधानमंत्री मैं जब पिछली बार अंबिकापुर आया था तो यहां लाल किला बनाया था। वह अंबिकापुर के लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब था  जिन्होंने अंबिकापुर को बदनाम कर दिया उनका हिसाब मांगने का समय आ गया है। इस चुनाव में च

राजस्थान के टोंक से चुनाव लड़ेंगे सचिन पायलट : कांग्रेस ने जारी की 152 नामों की सूची

Sachin Pilot Will Fight Election From Tonk Rajasthan दोस्तों कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए अपने 152 नामों की सूची अभी - अभी जारी कर दी है और इसमें बड़ी खबर ये आरही है की सचिन पायलट राजस्थान के टोंक से इस बार चुनाव लड़ेंगे, वही अशोक गहलोत सरदारपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं और आपको बता दें की वरिष्ट कांग्रेसी नेता CP जोशी नाथद्वारा से चुनाव लड़ेंगे | आपका समय बर्बाद न करते हुए हम 152 लोगो की सूची यहाँ नीचे दे रहे हैं - Congress releases a list of 152 candidates for the upcoming #RajasthanElections2018. Sachin Pilot to contest from Tonk, Ashok Gehlot to contest from Sardarpura and CP Joshi to contest from Nathdwara.

Rajasthan Elections - कांग्रेस की 152 नामों की पहली लिस्ट जारी

कांग्रेस की 152 नामों की पहली लिस्ट जारी - Congress Party Rajasthan Tickets For Upcoming Assembly Elections INC COMMUNIQUE Announcement of the candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Rajasthan नमस्कार दोस्तों इस वक़्त की बड़ी खबर राजस्थान से आरही हैं जहाँ आगामी 2018 के चुनावों के लिए राजस्थान कांग्रेस ने अपने प्रत्तियासियों की सूची जारी की है जिसे आप नीचे image के माध्यम से देख सकते हैं |  इसके अलावा आपको बता दें की सचिन पायलट टोंक से इस बार चुनाव लड़ेंगे | Congress releases a list of 152 candidates for the upcoming #RajasthanElections2018. Sachin Pilot to contest from Tonk, Ashok Gehlot to contest from Sardarpura and CP Joshi to contest from Nathdwara. Congress list Rajasthan 2018

गुना से मेरा राजनीतिक नही बल्कि खून का रिश्ता है - सिंधिया

Jyotiraditya Scindia गुना से मेरा राजनीतिक नही बल्कि खून का रिश्ता है। यहां के आमजन के विकास, प्रगति और उन्नति की जिम्मेदारी मेरी है। आप इस चुनाव में कांग्रेस के हमारे युवा प्रत्याशी बंटी अहिरवार को चुनाव में विजयी बनाकर मेरे हाथों को मजबूत करें। ये मेरा संकल्प और वचन है कि आपकी प्रगति में कोई कसर नहीं रखूंगा। ये कुछ पंक्तियाँ हैं जो आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज के गुना भाषण के दौरान कहीं गयीं हैं, वेसे तो श्रीमंत सिंधिया का नाता गुना से बेहद पुराना है यही से महाराज माधव राव सिंधिया पहले चुनाव लड़ते थे और हमेशा जीत दर्ज करते थे, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी गुरुवार को एक आमसभा को संबोधित करके शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा जिसके कुछ अंश निम्नलिखित हैं - Jyotiraditya Scindia मध्य प्रदेश में १४ सालों में २१ हज़ार किसानों ने आत्महत्या की है, लेकिन इनमे से किसी भी किसान के यहाँ अभी तक भाजपा सरकार का कोई संतरी,तंत्री या मुख्यमंत्री नहीं पहुँचा हैं। Jyotiraditya Scindia आज ये चुनाव मुरैना, ग्वालियर, चम्बल का चुनाव नही है, ये मप्र की साड़े सात करोड़ जनता के भविष्य का

भाजपाई नारा देते है सबका साथ, सबका विकास। जब सबने साथ दिया तो फिर सबका विकास क्यों नहीं हुआ है?

Akhilesh Yadav समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  Akhilesh Yadav ने आज छत्तीसगढ़ में पाली तानाखार में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह मरकाम के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में समाजवादी पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन है और प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो शपथ ग्रहण के एक घंटे के अंदर किसानों का कर्ज माफ होगा। उन्होंने कहा भाजपा और कांग्रेस के नेता सब एक दूसरे से मिले हुए हैं और गरीबों, किसानो ं, नौजवानों की किस्मत बनाने में उनकी कोई रूचि नहीं है। श्री यादव ने कहा कि नक्सलियों से उतना खतरा नहीं है, जितना कि शहरी नक्सलियों से है। शहरी नक्सली देश में जातीय व धार्मिक भेदभाव की बातें करते है। इनका विकास से कोई वास्ता नहीं है। ये लोग देश को बांटने में लगे हैं। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के सबसे बड़े नेता का कहना है कि मध्य प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय 12-13 हजार थी जो 15 सालों के भाजपा राज के बाद अब 90 हजार से अधिक हो गई है। हम पूछते हैं किसकी आय 90 हजार है। श्री यादव ने कहा कि बैंक में जमा पैसा,

ABVP ने Ankiv Basoya को निष्काषित किया और DUSU से इस्तीफा देने को कहा !

इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है जहाँ 2018 दिल्ली विश्वविद्यालय प्रेसिडेंट चुनाव में विजय हुए अन्किव बसोया से अखिल भारती विद्यार्थी परिषद् ने इस्तीफा माँगा है, गौरतलब है की कुछ महीने पहले ये खबर आयी थी की abvp के नेता और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट की डिग्री फेक है, इसी सिलसिले में abvp को इस्तीफा माँगना पड़ा साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट पद से भी इस्तीफा देने को कहा गया है ! Breaking News - Ankit Baisoya expelled from ABVP We have asked DUSU President Ankiv Baisoya to resign from his post and also expelled him from all the responsibilities of the organization till the inquiry is over (in fake degree case): Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad (ABVP) - ANI Ankiv Baisoya, Delhi Student Leader, Sacked Till Probe In Fake Degree Row

Ad