Skip to main content

Posts

Showing posts matching the search for ashok gehlot

Ad

संस्कृत भाषा पर CM अशोक गहलोत का जबरदस्त विशलेषण - पढ़िए विस्तार से..

CM Ashok Gehlot मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की यह कार्यक्रम बेहद अद्भुत है। जो भी विद्वान लोग इस तीन दिवसीय संस्कृत साहित्य सम्मेलन में आए हैं मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूँ। संस्कृत भाषा ने सदियों से भारत की महान परम्पराओं को पोषित एवं सुदृढ़ किया है। यह भाषा कई अन्य देशी-विदेशी भाषाओं की जननी भी है। राज्य सरकार राजस्थान में संस्कृत को समृद्ध बनाने के लिए भाषा विशेषज्ञों और साहित्यकारों की ओर से प्राप्त सुझावों को अमल में लाने का प्रयास करेगी। राजस्थान में संस्कृत भाषा के प्रति सकारात्मक माहौल हमेशा रहा है और इस भाषा को हमारे प्रदेश में उचित सम्मान मिला है। राजधानी जयपुर छोटी काशी के रूप में जानी जाती है। राजस्थान में संस्कृत के प्रचार-प्रसार हेतु संस्कृत शिक्षा निदेशालय के साथ-साथ अलग संस्कृत विश्वविद्यालय और संस्कृत एकेडमी स्थापित की गई, जो इस भाषा के उन्नयन के लिए कार्यरत हैं। :राजस्थान संस्कृत साहित्य सम्मेलन। जो मैंने कहा था आपको कि जो वादा किया वो निश्चित तौर पर निभा रहे है और हमारे विपक्षी पार्टी के लोग जो है अनावश्यक तमाशा खड़ा करते है अभी सरकार बने हुए ए

CM Ashok Gehlot ने Corona का सामना करने के लिए अनटाइड फंड उपलब्ध कराये !

CM Ashok Gehlot ने Corona का सामना करने के लिए अनटाइड फंड उपलब्ध कराये ! कोरोना संक्रमण की इस चुनौती का सामना करने के लिए नागरिक प्रशासन के साथ-साथ सेना, बीएसएफ, अर्द्धसैनिक बल सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों का समन्वय भी आवश्यक है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन आवश्यक होने पर सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। सैन्य बलों ने हमेशा ही आपदा के समय नागरिक प्रशासन की आगे बढ़कर मदद की है। आज यहां निवास पर थल सेना, वायु सेना, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, रेलवे, आकाशवाणी, दूरदर्शन, कस्टम आदि केंद्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सहयोग के लिए चर्चा की। सहयोग के लिए स्वयं पहल करने पर सेना के अधिकारियों की प्रशंसा की। प्रदेशवासी इस खतरे को लेकर सजग हैं एवं आगे बढ़कर सरकार की गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं, लेकिन आपात स्थिति के लिए भी हमें तैयार रहना होगा। आप सबके सहयोग से हम इस संकट से सफलतापूर्वक बाहर निकल पाएंगे। बैठक में एयर वाइस मार्शल श्री एस. रवि तथा लेफ्टिनेंट जनरल श्री आलोक कलेर ने कहा कि

रामगढ़ में कांग्रेस उम्मेदवार साफिया खान की जीत के बाद अशोक गहलोत का बड़ा बयान।

CM Ashok Gehlot After Winning Ramgarh By Polls 2019 आज रामगढ़ में कांग्रेस उम्मेदवार साफिया खान की जीत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की - आज मुझे बहुत खुशी है कि #Ramgarh की जनता ने सही फैसला किया है, सोच-समझके किया है। मैं रामगढ़ के मतदाताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ, आभार प्रकट करता हूँ। मुझे बेहद प्रसन्नता है कि उन्होंने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है। यह फैसला ऐसे वक़्त किया है जब एक मैसेज देने की आवश्यकता थी। सरकार बनने के बाद में जब चुनाव होता है तो #ByElection एक मैसेज देता है। यह परिणाम लोकसभा चुनाव की हमारी तैयारियों को और बल देगा, पूरे प्रदेश के अंदर हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होगा और हम #Mission25 की तरफ आगे बढ़ेंगे। साफिया खान जी को बहुत-बहुत बधाई। तमाम कार्यकर्ताओं को भी बहुत-बहुत धन्यवाद उन्होंने बेहद मेहनत की है। कांग्रेस अध्यक्ष श्री #RahulGandhi जी ने जो सन्देश दिए थे और देश के अंदर जो एजेंडा सेट कर रखा है, किसानों का, नौजवानों के रोजगार का, महंगाई का और तीन दिन पहले ही उन्होंने कहा मिनिमम आय सबकी होनी चाहिए

CM Ashok Gehlot ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की !

CM Ashok Gehlot ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की ! निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि मॉडिफाइड लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाए। किसी भी तरह की लापरवाही से संक्रमण बढ़ सकता है। ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि लोगों की तकलीफें कम हों लेकिन साथ ही संक्रमण और बढ़ने का खतरा भी पैदा नहीं हो। जयपुर के चारदीवारी सहित प्रदेश के हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाकर उन्हें पूरी तरह सील किया गया है और उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। चारदीवारी सहित सभी हॉट स्पॉट पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में टेस्टिंग की जा रही है। यही वजह है कि पॉजिटिव केस अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं। इनमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा केस ऐसे होते हैं जिनमें लक्षण दिखाई नहीं देते और टेस्टिंग के बाद ही पॉजिटिव का पता चलता है। ज्यादा टेस्टिंग से पॉजिटिव मरीजों का पता शुरूआती दौर में ही चल जाता है और उनका इलाज भी संभव हो जाता है। साथ ही, दूसरों में संक्रमण फैलने से रोकने में भ

CM Ashok Gehlot का ऐलान 31 मार्च तक बंद रहेगा पूरा राजस्थान | पढ़िए विस्तार से !

CM Ashok Gehlot का ऐलान 31 मार्च तक बंद रहेगा पूरा राजस्थान | पढ़िए विस्तार से ! कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं। इस लॉक डाउन के तहत आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्ति समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां एवं सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोगों का घरों में रहना बेहद जरूरी है। आज यहाँ निवास पर कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा की। संकट के इस दौर में सरकार प्रदेशवासि यों के साथ खड़ी है। आमजन कोरोना को हराने के लिए सरकार के निर्णयों और एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करें ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर ना हो। निर्देश पर कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के अुनरूप दैनिक आधार पर अलग-अलग विभागों संबंधी सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय एवं उनको क्रियान्वित कराए जाने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं परिवहन श्री राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में एक कोर ग्रुप का गठन किया गया है। इस ग्रुप में अति

राजस्थान में गरमाई सियासत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले विधायकों को 15 करोड़ दे रही BJP !

CM Ashok Gehlot With Rahul Gandhi and Sachin Pilot सचिन पायलट (Sachin Pilot) BJP के संपर्क में, 30 MLA भी छोड़ सकते हैं कांग्रेस का दामन, गहलोत बोले 15 करोड़ दे रही BJP राजस्थान की इस सियासी उठापठक पर राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बयान पढ़िए ! हमने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं को विश्वास में लिया, उनसे मुलाकात भी की, सब कुछ किया। बीच-बीच में वो लोग कई तरह की टिप्पणियां करते गए तब भी हमने बुरा नहीं माना, मैं चाहता था पूरे मुल्क में एक मैसेज जाए कि राजस्थान सरकार पक्ष को, विपक्ष को, तमाम वर्गों को साथ लेकर चलना चाहती है क्योंकि कोविड की लड़ाई कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है। ये बीजेपी के लोगों को समझना पड़ेगा ये महामारी है। कोविड जब इफैक्ट करता है तो वो नहीं देखता कि ये कांग्रेस वाला है या फिर बीजेपी का है, कौनसी जाति का है, कौनसे धर्म का है। इसलिए कोरोना की जंग को लड़ने के लिए उस मर्म को समझकर सबको साथ लेकर चले। दुर्भाग्य है कि बीजेपी वालों को यह समझ नहीं आ रहा है, वो कोई न कोई आरोप लगाते ही रहते हैं, तब भी मैंने सभी इंटरव्यू में हमेशा कहा कि

CM Ashok Gehlot Live: बीजेपी ने 19 विधायकों की बाड़ेबंदी की है बाउंसर्स लगाकर के, दो-दो सौ लोग खड़े हैं वहां पर !

Ashok Gehlot CM Ashok Gehlot Live From Jaisalmer, Rajasthan | Political Hub | 9 August, 2020 #Politicalhub #ashokgehlot #sachinpilot #jaisalmer #rajasthan आज विश्व आदिवासी दिवस है मेरी ओर से पूरे प्रदेश के आदिवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, सरकार पूरी तरह आदिवासियों के कल्याण के लिए योजना बनाती जा रही है, आगे भी योजनाबद्ध तरीके से विकास हो आदिवासी क्षेत्र का भी, आदिवासियों का भी, ये हमारा संकल्प है और इसीलिए हमने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किया है। दूसरा अब जो आप देख रहे हो कि जो बीजेपी के विधायक बाड़ेबंदी में जा रहे हैं, उनकी अब पोल खुल गई है। आप सोच सकते हो कि सरकार में तो हम लोग हैं, हॉर्स ट्रेडिंग हो रही थी इसलिए हम लोगों ने, आपने देखा कि किस प्रकार हमें विधायकों को एकसाथ रोकना पड़ा। पर बीजेपी के विधायकों को किस बात की चिंता है, वो लोग बाड़ेबंदी कर रहे हैं तीन-चार जगह पर, वो भी चुन-चुनकर के, उनमें इतनी बड़ी फूट पड़ गई दिखती है मुझे, कैलाश मेघवाल जी ने पहले स्टेटमेंट दिया ही था, इस प्रकार की परंपरा रही ही नहीं है, राजस्थान में कभी इस प्रकार की परंपरा रही ही नहीं ह

CM Ashok Gehlot ने राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष शुरू किया !

CM Ashok Gehlot ने राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष शुरू किया ! कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी के कारण पूरी मानव जाति पर जीवन और मृत्यु का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम पूरी गंभीरता, योग्यता और क्षमता के साथ इस चुनौती का डटकर सामना करें। राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में धन और संसाधनों में किसी तरह की कमी नहीं आने देगी। जिला कलक्टर सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन के दौरान किसी जरूरतमंद को परेशानी का सामना न करना पड़े और कोई भूखा नहीं सोए। खाद्य सामग्री सहित अन्य वस्तुओं की सप्लाई चेन नहीं टूटे। साथ ही सरकार की एडवाजरी की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित हो। कोरोना वायरस केे संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की पालना के लिए जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा की। पूर्व में प्रदेशभर में लागू की गई धारा 144 कोे अब 20 लोगों के बजाय 5 लोगों तक ही सीमित करने के निर्देश दिए। 24 घंटे सेवाएं देकर कोरोना महामारी से जीवन रक्षा जैसे पुनीत कार्य में लगे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का समर्पण प्रशं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की केंद्रीय मंत्री उमा भारती से मुलाक़ात - पढ़िए क्या चर्चा हुई।

CM Ashok Gehlot With Union Minister Uma Bharti भारत सरकार की टीम अगले 7 दिनों में जोधपुर का दौरा कर वाटर टेबल प्रॉब्लम का एग्जामिन करेगी। नई दिल्ली के सी.जी.ओ. कॉम्पलेक्स में केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुश्री उमा भारती से मुलाकात कर प्रदेश की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए केन्द्र सरकार से त्वरित कार्यवाही और आवश्यक वित्तीय मदद दिलवाने का आग्रह किया। राजस्थान को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत केन्द्र में बकाया दूसरी किश्त की 400 करोड़ रूपये की राशि जारी किए जाने की स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन में ही प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि के रूप में केन्द्र द्वारा लगभग 300 करोड़ रूपये का अनुदान दिए जाने पर भी सहमति बनी है। मुलाकात के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने बाह्य सहायता के लिए राज्य की लगभग 4000 करोड़ रूपये लागत की वृहत परियोजनाओं के लिए भी मदद प्रदान करने की सहमति प्रदान की। इससे राज्य सरकार की जोधपुर लिफ्ट परियोजना फेज-3 और जयपुर बीसलपुर परियोजना के द्वितीय चरण के वित्तीय पोषण की व्यवस्था हो जाएगी। बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री सुश्री भा

राजस्थान के मुख्य मुद्दों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत- पढ़िए विस्तार से

Ashok Gehlot With PM Narendra Modi  मुख्यमंत्री बनने के बाद आज यहां दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की। किसानों के लिए मूंग की खरीद एवम उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। हमारी जो योजनाएं रुकी हुई थीं रिफाईनरी की, ब्रॉडगेज की, डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम, सरमथुरा-गंगापुर सिटी वाया करौली, नसीराबाद-सवाईमाधोपुर वाया टोंक और मेमू कोच फैक्ट्री भीलवाड़ा के बारे में चर्चा हुई। हमारी परम्परा रही है जब नई सरकार बनती है तो राष्ट्रपति महोदय से, प्रधानमंत्री जी से कर्टसी कॉल भी करना चाहिए जो परंपरा पुरानी रही है उसको निभाना मेरा फर्ज था तो मैं मिला राष्ट्रपति जी से मिला आज प्रधानमंत्री जी से मिले, बातचीत करी और साथ में हमने बताया कि किस प्रकार से राजस्थान की बड़ी योजनाएं थी हमारी रिफाइनरी उनको खुद को मालुम है वो खुद आये थे शुभारम्भ करने के लिए उसके बाद में मैंने एक मीटिंग भी करी है अधिकारियो के साथ में केंद्र के, राज्य के, चेयरमेन भी थे हमने कहा की टाइम बाउंड रिफाइनरी का काम पूरा हो वहां पर जो अनावश्यक पांच साल तक डिले कर दिया गया कोई कारण नहीं था 

पहलू खान की चार्जशीट मामले में CM अशोक गहलोत का आया बड़ा बयान - पढ़िए पूरी खबर विस्तार से !

Rajasthan CM Ashok Gehlot  सवाल: सर पहलू खान की चार्जशीट पर अब बीजेपी सवाल उठा रही है, चार्जशीट में दावा है कि पहलू खान गौ तस्कर था... जवाब: देखिए यह पिछली सरकार के वक्त में घटना हुई थी जिसकी पूरे मुल्क ने निंदा की, हम सबने घटना की निंदा की, जान से मारने का हक़ किसी को भी नहीं है, जो कानून तोड़ा गया उसकी सजा मिलनी ही चाहिए यह हमारा रुख उस वक्त में भी था और आज भी है। पूरे कंट्री में जहां भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, कांग्रेस ने हमेशा उनकी निंदा की है। जिन्होंने उनको मारा उस केस का चालान अलग पेश हो चुका है, न्यायालय में है। यह जो केस है उनके लड़कों और जो ट्रांसपोर्टर था वो है, पिछली बीजेपी सरकार में इसकी तफ्तीश हुई थी। इस घटना की तफ्तीश पुराने वक्त में बीजेपी के राज में हुई थी अब जब यह केस चालान पेश हुआ है तो हमारा काम है देखने का कि तफ्तीश किस प्रकार की हुई है, अगर तफ्तीश में गड़बड़ी पाई गई तो हम वापस तफ्तीश करवाएंगे यह मुख्य बात है। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस गवर्नमेंट ने अपना स्टैंड बदल दिया हो, कांग्रेस पार्टी का स्टैंड पूरे मुल्क में जो राहुल गांधी जी की भावना रही है वही रहा है। ऐसे तत्

मालवीय नगर सीट से अशोक गहलोत ने किया कांग्रेस का प्रचार, और वसुंधरा पे साधा निशाना ।

Ashok gehlot in Malviya Nagar मालवीय नगर सीट पर कांग्रेस के लिए इस माहौल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के लिए क्या माहौल होगा। राहुल जी ने अर्चना शर्मा जी को सोच-समझकर के दूसरी बार उम्मीदवार बना कर भेजा है। आपमें ये जो उत्साह है, नौजवानों का जो अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा है ये अर्चना शर्मा जी को कामयाबी दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा।  मैं बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़, भीलवाड़ा, अजमेर, बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर,, झुंझुनू, दौसा जहां भी गया हूँ यही माहौल देखने क ो मिल रहा है लोगों में कांग्रेस के लिए उत्साह है। जनता वसुंधरा जी से पूछती है- हमारा कसूर क्या था? पिछले चुनाव में हमने आपको भारी बहुमत दिया और आपने उस भारी बहुमत का आदर नहीं किया। हमारी बेज्जती करी। तमाम जो योजनाएं थीं उनको ठप्प कर दिया। जयपुर में सीतापुरा से अम्बाबाडी तक 22 किमी की मेट्रो आ रही थी, एमआई रोड पर अंडर ग्राउंड जा रही थी, उसको बंद क्यों किया..?? रिफाइनरी को बंद क्यों किया वो 40 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट था उसको बंद कर दिया, हाड़ौती में बाँध बनना था, वो इनका खुद का क्षे

प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद सचिन पायलट का बड़ा बयान - पढ़िए पूरी खबर

Ashok Gehlot, Sachin Pilot And Avinash Pande Press Conference at Jaipur जहां तक कर्जा माफ़ी की बात है कल से हमारे तमाम जो मंत्रीमंडल के साथी है वो जिलो के अंदर जाएंगे और उसका शुभारम्भ करेंगे उसके बाद लगातार कैम्प बढ़ते जाएँगे, बढ़ते जाएंगे और तमाम जो हमने वादे किये थे कॉपरेटिव बैंक्स के और भूमि विकास बैंक के फर्स्ट फेज में वो तमाम कर्जे माफ़ होंगे और उसके बाद में जो कमर्शियल बैंक है और ग्रामीण बैंक्स हैं उनके साथ में हमारे अधिकारियों की बातचीत चल रही है  क्योंकि कोई व्यापारी या कोई इंडस्ट्रियलिस्ट का जब NPA होता है तब भी बैंक वाले और सम्बन्धित पार्टी बैठ के बात करती है की कितना हम लोग ब्याज कम करे, कैसे मूल चुकाने की किश्तें करे? जो भी करना होगा वो कमर्शियल बैंको के साथ बातचीत करने के बाद फैसला होगा। दो लाख तक का हमने वादा किया है जिनके NPA हो चुके है उनके लिए इस प्रकार से कल से शुरुआत हो रही है और आप देखेंगे की टाइम बाउंड प्रोग्राम के अनुसार तमाम कैंप लगेगे और कॉपरेटिव बैंक और भूमि विकास बैंक के तमाम फसली ऋण जो है वो माफ़ कर दिए जाएँगे। हमने कहा है की जो लोग पहले ऋण ले चु

गहलोत सरकार ने कहा - गरीब तबके की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य | पढ़िए विस्तार से..

CM Ashok Gehlot राज्य सरकार किसानों एवं गरीबों के विकास के लिए तत्पर है। गरीब तबके की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है। इसके लिए राज्य सरकार ने जनहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं और किए गए वादों को निभाया है। राज्य सरकार ने गठन के बाद किसानों के कोऑपरेटिव बैंक के 30 नवम्बर, 2018 तक के कृषि ऋणों को माफ करने का निर्णय लिया। हमने यह तय किया है कि अधिक से अधिक किसानों को कर्ज माफी योजना का फायदा मिले। जिन किसानों ने समय पर कर्जा जमा करवाया है, उनके सम्मान स्वरूप उनके खातों में राशि जमा करवाएंगे। इसके लिए अन्य राज्यों की नीति का अध्ययन किया जा रहा है। पूर्ववर्ती सरकार को कर्ज माफी के तौर पर सहकारी संस्थाओं को 8 हजार करोड़ रुपये देने थे, लेकिन उन्होंने महज 2 हजार करोड़ रुपये दिए थे। हमारी सरकार ने 6 हजार करोड़ रुपये का पूर्ववर्ती सरकार का भार होने के बावजूद किसानों को राहत देने के लिए कर्जा माफी का फैसला लिया। राज्य सरकार भूमि विकास बैंक से ऋण लेने वाले किसानों का भी 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेगी। जिन किसानों ने पूर्व में कर्ज माफी मिलने के बाद 2-3 माह में कर्जा लिया है,

दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। पढ़िए क्या चर्चा हुई !

Ashok Gehlot Meeting With Nitin Gadkari आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुर्नरूद्धार मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर केन्द्र के पास लम्बित प्रदेश की सड़क एवं जल संसाधन परियोजनाओं को समय पर पूरा करवाने के लिये विशेष केन्द्रीय सहायता और यमुना एवं नर्मदा जल परियोजनाओं में राजस्थान को अपने हिस्से का पूरा पानी दिलवाने के लिए केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री को बताया कि राजस्थान को यमुना जल समझोते के 24 वर्ष पश्चात् भी ताजे वाला हैड से जल प्राप्त नही हो रहा है। इस संबध मे भूमिगत पाईप लाईन द्वारा राजस्थान में पानी लाने के लिये वर्ष 2017 मे एम.ओ.यू. पर सहमति के लिये हरियाणा सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा इस पर हस्ताक्षर नही किये जा रहे है। रेगिस्तान प्रधान राजस्थान में जल की कमी के मद्देनजर केन्द्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और प्रदेश को अपने हिस्से का पूरा पानी दिलवाने का अनुरोध किया। हरियाणा व उत्तर प्रदेश में पानी के अवेध दोहन के कारण राजस्थान को ओ

आज पटना के गाँधी मैदान से CM अशोक गहलोत ने बजायी भाजपा की बैंड। पढ़िए पूरी खबर

Ashok Gehlot at Gandhi Maidan, Patna राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज पटना के गाँधी मैदान से जनता को संबोधित करते हुए कहा की - पटना के इस ऐतिहासिक गांधी मैदान में कांग्रेस की इतनी बड़ी सभा को जहां लाखों लोग आये हो उसको देखकर के मैं ही नहीं बल्कि आज पूरा बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश अभिभूत हो रहा है लंबे अरसे बाद में कांग्रेस को रैली करने का एक अवसर मिला और आप सबके सहयोग से जो लोग यहाँ खड़े है या बैठे हुए है आप सबके आशीर्वाद से आप सबके सहयोग से, समर्थन से उसके कारण से आज यह रैली बहुत कामयाब हो सकी है। उसके लिए मैं भी आपको बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ. यह रैली है आगे चुनाव आ रहे है लोकसभा के भी देश की तक़दीर का फैसला होगा यह कोई मामूली रैली भी नहीं है यह रैली एक सन्देश देगी पूरे देश को बिहार की, पटना की रैली ने एक मैसेज दिया है हालात क्या है देश के उसका चिन्तन करने का, किस प्रकार पिछले चुनाव में धोखा दिया गया देश को काला धन लेके आएँगे विदेशो से, एक रुपया लेके नहीं आये मोदी जी, दो करोड़ लोगो को रोजगार देंगे उसका पता ही नहीं है, खाते में पैसा डाल देंगे 15 लाख रूपये वो धोखा

Ad