Skip to main content

Posts

Showing posts with the label madhya pradesh

Ad

Who is IAS Nagarjun B Gowda? Who is engaged to Srushti Jayant Deshmukh IAS | नागार्जुन बी. गौड़ा कौन है?

  IAS Nagarjun B Gowda in Left Side  दोस्तों, आप सभी को इस ब्लॉग के माध्यम से IAS अधिकारी नागार्जुन गौड़ा के बारे मैं विस्तार से बताएँगे, जिनकी अभी IAS सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh) से सगाई हुई है, दोनों की मुलाक़ात ( LBSNAA -  Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी) में हुई थी!  यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) परीक्षा पास करने से पहले नागार्जुन गौड़ा  डॉक्टरी भी कर चुके हैं. आज जानते हैं नागार्जुन से उनकी तैयारी की स्ट्रेटजी जिसके बारे में उन्होंने दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में बताया. नागार्जुन, कर्नाटक के एक छोटे से गांव के हैं और उनके परिवार में हमेशा से पैसों की किल्लत थी. गांव में खास सुविधाएं भी नहीं थी लेकिन नागार्जुन (Nagarjuna B. Gowda) इन्हीं के बीच सफलता दर सफलता हासिल करते गए.  सृष्टि जयंत देशमुख की लेटेस्ट पोस्टिंग जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  नागार्जुन गौड़ा, आईएएस की शिक्षा कहा से हुई ? उन्होंने स्कूल खत्म होने के बाद मेडिकल एंट्रेंस दिया और चयनित होकर एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री ली (MIMS Medical

IAS Srushti Jayant Deshmukh Engaged to Dr. Nagarjun B Gowda IAS.

Srushti Deshmukh Engaged to Arjun Gowda. Srushti Jayant Deshmukh Engagement Internet Sensation IAS Srushti Jayant Deshmukh got Engaged with Dr. Nagarjun B Gowda IAS. Both of them belong to IAS Batch 2019. Srushti is currently posted as ADM in Narsingpur District of Madhya Pradesh, before this she served as ADM of Dindori District of Madhya Pradesh. Arjun Gowda belongs to Karnataka. He is a doctor as well, from his Instagram profile he is Traveloholic | Sapiophile | Sports & Dance. He had completed his MBBS from MIMS - 2010-16.  READ:  Srushti Jayant Deshmukh ने डिंडोरी जिले के जनपद बजाग क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया ! सृष्टि जयंत देशमुख की लेटेस्ट पोस्टिंग जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  Srushti is also a chemical engineer she has completed her graduation from LNCT, Bhopal (2014-2018). Srushti cleared and topped among women candidates in her first attempt. It was her childhood dream to become an IAS officer.  Her optional subject for the UPSC 2018 exam was Soci

भोपाल के Kolar वन विश्राम गृह से CM Shivraj Singh Chouhan का बड़ा एलान !

CM Shivraj Singh Chouhan in Bhopal मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज  भोपाल (Bhopal) के पास कोलार वन विश्राम गृह (Kolar Van Vishram Grah) में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ प्रदेश का विकास के संबंध में विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के कल्याण के लिए ऐसा कार्य हो कि 1 वर्ष पश्चात मध्य प्रदेश को बधाइयां मिलें। उन्होंने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए विभाग वार एक्सरसाइज कर अच्छे कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिए। अब तक संपन्न कार्य जनता के हित की प्रतिबद्धता के परिचायक हैं।इन्हें जन समर्थन भी मिला है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बीते साढ़े नौ माह में प्रदेश के विकास  प्रदेश की तस्वीर बदलने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। आम जनता से भी  सरकार के अनेक कार्यों के प्रति समर्थन प्रतिक्रिया मिली है। माफिया के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई और नशे से युवा वर्ग को बचाने के ठोस प्रयासों का अच्छा संदेश गया है । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जब मार्च के आखिरी सप्ताह में सरकार बनी तब कोरोना की बड़ी चुनौती सामने थी । इससे नागरि

खेल मंत्री Yashodhara Raje Scindia ने मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह 2019 का शुभारंभ किया !

  MP Sports Minister Yashodhara Raje Scindia मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने मिंटो हॉल, भोपाल में आयोजित किए जा रहे मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह 2019 का शुभारंभ कन्या पूजन करके किया। खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि यह मध्यप्रदेश के गौरव की बात है कि हमारे खिलाड़ी देश के लिए दो "ओलंपिक कोटा" लेकर आए हैं। मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह सहित दो खिलाड़ी अगले ओलंपिक के लिए भारत के लिए 2 ओलंपिक कोटा लाए हैं। ▪️मुख्यमंत्री श्री चौहान खेलों के प्रति अत्यंत संवदेनशील मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान खेलों के  प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं। गत सरकार में न केवल वर्ष 2019 का खेल अंलकरण समारोह नहीं हुआ अपितु खेल गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आते ही खेल गतिविधियां प्रारंभ कीं तथा आज वर्ष 2019 का खेल अलंकरण समारोह हो रहा है।  COVID-19 की वजह से हमारी गतिविधियां विराम की स्थिति में थीं, हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग और वेबिनार के जरिए गतिविधियों को शुरू किया, आज मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि प्रदेश का स्पोर्ट्स

MP Sports News: मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह से CM Shivraj और खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया LIVE

CM Shivraj & Yashodhara Raje Scindia at Minto Hall, Bhopal मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिखर खेल अलंकरण समारोह में पुरस्कार वितरित किए ! मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि मध्यप्रदेश में खेलों का निरंतर विकास हो रहा है तथा वह मौका आएगा जब हमारे खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में गोल्ड मैडल प्राप्त करेंगे। मध्यप्रदेश में खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रशिक्षण एवं खेल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही खिलाड़ियों की आवश्यकताओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। हमारा लक्ष्य है देश को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तैयार कर देना। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मिंटो हॉल में मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह 2019 में खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर रहे थे। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती Yashodhara Raje Scindia, खनिज साधन मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल, पद्मश्री निशानेबाज श्री जसपाल राणा, मध्य प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के श्री दिग्विजय सिंह, प्रमुख सचिव श्री पंकज राग, संचालक श्री पवन जैन आदि उपस्थित थे। ▪️ओलंपिक में महिला हॉकी में प

Srushti Jayant Deshmukh ने डिंडोरी जिले के जनपद बजाग क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया !

Srushti Jayant Deshmukh, IAS During Her Inspection Tour in Dindori पोषण पुनर्वास केन्द्र बजाग में अतिम कम वजन के बच्चों का हो रहा उपचार कलेक्टर ने जनपद बजाग क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण #MPFightsCorona कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने बुधवार को पोषण पुनर्वास केन्द्र बजाग का निरीक्षण कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। बच्चों को दूध, नाष्ता, भोजन एवं दवाईयां समय-समय पर दी जाए। जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके। कलेक्टर ने जनपद पंचायत बजाग क्षेत्र में चिन्हांकित किये गए अति कम वजन के बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उनका उपचार करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, सहायक कलेक्टर सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh), सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमर सिंह उईके, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री

डिंडोरी जिले के दौरे पर निकलीं Srushti Jayant Deshmukh, कलेक्टर ने जारी किया सेल्समेन को नोटिस, पढ़िए पूरी खबर !

  Srushti Jayant Deshmukh With Dindori Collector during Inspection डिंडोरी जिले के दौरे पर निकलीं Srushti Jayant Deshmukh, कलेक्टर ने जारी किया सेल्समेन को नोटिस, पढ़िए पूरी खबर ! कलेक्टर ने सेल्समैन को नोटिस जारी कर 15 दिवस का वेतन काटने के दिए निर्देश कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने बुधवार को ग्राम पंचायत अंगई का किया निरीक्षण #MPFightsCorona कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने सहकारी उचित मूल्य की दुकान अंगई जनपद पंचायत बजाग के सेल्समैन को नोटिस जारी कर 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। सहकारी उचित मूल्य की दुकान अंगई के निरीक्षण के दौरान 110 उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण होना नहीं पाया गया। कलेक्टर ने सेल्समैन की इस प्रकार की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर बुधवार को ग्राम पंचायत अंगई में सहकारी उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, सहायक कलेक्टर सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh) , सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमर सिंह उईके,

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ दीं डबरा विधानसभा को कई बड़ी सौगातें, पढ़िए !

  Jyotiraditya Scindia मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने डबरा क्षेत्र को दी कई बड़ी सौगातें --- 335 करोड़ रूपए लागत की बारकरी-जिगनिया उच्चदाब पाइप सिंचाई नहर परियोजना का किया भूमिपूजन --- सेंमरी में सिंध नदी पर पुल, पिछोर में महाविद्यालय एवं तहसील तथा लधेरा बांध निर्माण की घोषणा राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बहुप्रतीक्षित नहर का भूमिपूजन कर डबरा व पिछोर क्षेत्र के किसानों को खुशियों का नया पैगाम दिया है। उन्होंने कहा कि लगभग 831 करोड़ रूपए लागत की रतनगढ़ सिंचाई परियोजना से डबरा क्षेत्र के साथ-साथ भिण्ड जिले के मेहगाँव व गोहद तहसील के किसानों के खेत भी सिंचित होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान से लधेरा बांध के निर्माण की माँग भी की, जिसे श्री चौहान ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री इमरती देवी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सही मायने में किसानों के मसीहा हैं। उन्होंने आर्थिक दिक्कतों के बाबजूद किसानों के कल्याण के लिये धन की कमी नहीं आने दी है। श्रीमती इमरती देवी ने कहा

अशोक नगर को स्मार्ट सिटी बनायेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, 3 वर्ष में कोई भी घर कच्चा नहीं रहेगा !

  CM Shivraj Singh Chouhan in Ashoknagar, MP 3 वर्ष में कोई भी घर कच्चा नहीं रहेगा अशोक नगर (AshokNagar)  को स्मार्ट सिटी (Smart City) बनाया जाएगा CM Madhya Pradesh श्री Shivraj Singh Chouhan ने राजपुर (Rajpur), अशोकनगर में 244.92 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 3 वर्षों में प्रदेश का कोई भी घर कच्चा नहीं रहेगा, सरकार द्वारा आवास योजनाओं के अंतर्गत पक्के घर बनाने के लिए सहायता दी जा रही है। अब प्रदेश में गरीब, मजदूर, किसानों को किसी बात की चिंता नहीं करनी पड़ेगी, उनकी चिंता सरकार कर रही है। प्रदेश में संबल योजना को पुन: प्रारंभ किया गया है, यह गरीबों का सुरक्षा चक्र है। इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की सहायता गरीबों को उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज अशोकनगर जिले के राजपुर में विकास कार्यों के शिलान्यास/लोकार्पण अवसर पर जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में कुल 244.92 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया। अशोकनगर होगा स्मार्ट सिटी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में घोषणा

मध्यप्रदेश के किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से, कृषि बिल को लेकर क्या सवाल पूछे? पढ़िए विस्तार से !

  Shivraj Singh Chouhan कृषि बिल किसान कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम --- "किसानों की बात - मुख्यमंत्री के साथ" --- मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने किसानों से किया संवाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संसद में पारित कृषि बिल किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करते हुए उनकी आय को दुगनी करने का महत्वपूर्ण कदम है। छोटे किसानों के लिए मध्यप्रदेश सरकार पी.एम. किसान सम्मान निधि के साथ ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ कर उन्हें 10 हजार रूपए वार्षिक देकर सहारा देने का कार्य करेगी। अभी-अभी केंद्र सरकार 2000 रूपये की तीन किश्त देकर योजना में छोटे किसानों को 6000 रूपये सालाना की मदद देती है। अब राज्य सरकार इसमें 4000 रूपये मिलाकर किसान को लाभान्वित करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज शाम आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित 'किसानों की बात - मुख्यमंत्री के साथ' कार्यक्रम में किसानों से संवाद करते हुए यह जानकारी दी। आकाशवाणी के मध्यप्रदेश स्थित सभी केन्द्रों में इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य

मध्यप्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों ने बनाया अन्न उत्सव | (Poshan Mahotsav Celebration in Madhya Pradesh)

  CM Shivraj Singh Chouhan अन्न उत्सव के महाभियान में नये लाभार्थियों में उत्साह का माहौल --- सभी जिलों में हुआ कार्यक्रम --- मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan द्वारा लिये गये संकल्प के तहत 16 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में अन्न उत्सव का आयोजन कर ऐसे गरीब लोगों को पात्रता पर्ची और राशन वितरण का महा-अभियान चलाया गया। इस अभियान में ऐसे गरीब लोगों को जोड़ा गया, जिनके पास पात्रता पर्ची न होने से वे राशन प्राप्त करने से वंचित थे। ऐसे 37 लाख गरीब लोगों को आज प्रदेश में 25,917 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर पात्रता पर्ची के साथ राशन भी वितरण किया गया। Narottam Mishra in Datia अब कोई नहीं सोएगा भूखा - मंत्री डॉ. मिश्रा दतिया में अन्न उत्सव आयोजित गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (NAROTTAM MISHRA) ने दतिया (DATIA) के वृंदावन धाम (VRINDAWAN DHAAM)  में आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि अब कहीं भी कोई भी भूखा नहीं सोएगा। सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू करते हुए सभी के लिये खाद्यान्न की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। उन्होंने कार्यक्रम में 9 हितग्राहियों को टोकन स्व

Ad