Skip to main content

Posts

Showing posts with the label coronavirus

Ad

Morena Collector Priyanka Das News: वार्ड क्रमांक 8,9,10,45,46,47 कंटेनमेंट एरिया से मुक्त

Priyanka Das IAS श्रीमती प्रियंका दास आईएएस कलेक्‍टर मुरैना ने बताया कि नर्सिग एवं पैरामैडीकल स्टाफ को कोविड-19 के दौरान कार्य करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था, इस प्रकार की शिकायतें नर्सिंग एवं पैरामेडीकल स्टाॅफ द्वारा अवगत कराया गया। इस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल तथा सिविल सर्जन को फटकार लगाते हुये सभी व्यवस्थायें शीघ्र करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संबंधी बैठक में कई बार सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को चिकित्सक एवं स्टाॅफ को आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये थे, किन्तु अधिकारी द्वय द्वारा कोविड-19 के दौरान ड्यूटी कर रहे चिकित्सक, नर्सिग एवं पैरामैडिकल स्टाफ को रहने, खाने-पीने एवं अन्य आवश्यक सुविधायें मुहैया कराने में लापरवाही बरतीं जा रही थी। स्टाॅफ एवं पैरामेडीकल स्टाॅफ द्वारा भी सीएमएचओ को बार-बार अवगत जा रहा था कि घर आने-जाने के लिये बस सुविधा में भी उपलब्ध कराई जाये, किन्तु उनके द्वारा पर्याप्त बसें उपलब्ध नहीं कराई। इन सब बातों को कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने गंभीरता से

Madhya Pradesh के बच्चे घर पर लाॅकडाउन के पालन के साथ अपनी शैक्षिक गतिविधि कर रहे है !

Madhya Pradesh के बच्चे घर पर लाॅकडाउन के पालन के साथ अपनी शैक्षिक गतिविधि कर रहे है ! भारत में वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना के चलते देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 23 मार्च 2020 को लाॅकडाउन की घोषणा की गई। इस घोषणा के चलते जैसे देश की रफ्तार थम गई, जो भी जिस स्थिति में था वहीं रह गया। कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी ने प्रत्येक नागरिक से अपील करते हुए एक वाक्य दिया ‘स्टे होम स्टे सैफ‘ लाॅकडाउन के कारण सभी नागरिक तथा बच्चे घरों में रह रहे है। हमारे जिले तथा विकासखण्ड में भी लाॅकडाउन तथा धारा 144 लागू है। शा.मा.वि. खेड़ा हुसैनपुर विकासखण्ड पहाड़गढ़ जिला मुरैना मुख्यालय से 65 कि. मी. की दूरी पर स्थित है। खेड़ा हुसैनपुर बसाहट में लगभग 200 परिवार निवासरत है। उस बसाहट में अधिकांश परिवार पिछड़ा वर्ग से है। अन्य पिछड़ा वर्ग जिसमें गुर्जर, कुशवाह एवं शिवहरे समुदाय के मजदूर एवं कृषक लोग निवासरत हैं। उक्त क्षेत्र शैक्षणिक दृष्टि से भी पिछड़ा हुआ है, लेकिन उक्त परिवेश में भी हमारे शिक्षक श्री रामभजन धाकड़ माध्य. शिक्षक की अगुवाई में बच्चे लगनपूर्वक

Michigan Governor Gretchen Whitmer CoronaVirus Briefing

Gretchen Whitmer Michigan Governor Gretchen Whitmer CoronaVirus Briefing Yesterday, I presented the 6 phases of the MI Safe Start Plan to re-engage our economy due to the #COVID19 pandemic. Let’s break it down 👇 We have made progress in the fight against COVID-19 in Michigan because of every person who did their part. Thank you. That being said, our critical workers have put their lives on the line to save lives, and we owe it to them to do whatever we can to stop the spread of the virus. We know the importance of getting our economy moving again. But we have to be smart, because the worst thing we could do is open up in a way that causes a second wave, puts health care workers at further risk, and wipes out all the progress we’ve made. So, here’s the plan: we are going to evaluate where the state and each of its regions are across six phases of this epidemic: 1. Uncontrolled growth 2. Persistent spread 3. Flattening 4. Improving 5. Co

Basant Kurre IAS ने रीवा में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए ये निर्देश दिये हैं !

Basant Kurre IAS Rewa कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए गांव में रेण्डम सर्वे एवं स्क्रीनिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये ___________________________________________ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए गांव में रेण्डम सर्वे एवं स्क्रीनिंग कराये जाने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं। निर्देश में कहा है कि रीवा जिले में अन्य प्रदेशों व शहरों से बड़ी संख्या में श्रमिकों का आगमन हो रहा है। ऐसी स्थिति में ग्रामों में संक्रमण की आशंका बढ़ रही है। अत: कोविड-19 की रोकथाम के लिए आवश्यक है कि पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से गांवों में घर-घर जाकर कोविड-19 के लक्षणों के संबंध में रेण्डम आधार पर प्रतिदिन सर्वे किया जाय तथा आवश्यकता अनुसार स्क्रीनिंग की जाय। प्रतिदिवस कम से कम 20 घरों का रेण्डम सर्वे करने तथा घर में प्रत्येक सदस्य की कोविड-19 के लक्षणों की पूंछतांछ संकलित करते हुए गूगल सीट में दर्ज किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि गांव में जो भी व्यक्ति जिले के बाहर से आये उसके संबंध में जानकारी प्रति दिवस

Dindori News: जबलपुर कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी का डिंडोरी दौरा | Corona Virus News

जबलपुर कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी का डिंडोरी दौरा ! कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी ने क्वारंटाईन सेंटर गुरैया का किया निरीक्षण #MPFightsCorona संभाग जबलपुर कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी ने रविवार को ग्राम पंचायत गुरैया जनपद पंचायत शहपुरा मे कोविड 2019 (कोरोना वायरस) से संक्रमित/चिन्हित व्यक्तियों को क्वारंटाईन किए जाने हेतु स्थापित क्वाइंटाईन सेंटर का निरीक्षण किया। क्वाइंटाईन सेंटर मे दूसरे राज्यो या शहरों से आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें क्वाइंटाईन किया जा रहा है। कमिश्नर ने क्वाइंटाईन सेंटर मे उपस्थित लोगों से उनका हालचाल पूछा और सभी लोगों को आवश्यक सामाजिक डिस्टेंशन का पालन करने को कहा। खॉसते या छीकते समय मुंह और नाक को कपडे या रूमाल से ढकने और बार-बार हाथो को साबुन से धोने को कहा। उन्होने कहा कि क्वाइंटाईन सेंटर में रखे व्यक्तियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। उन्हे लगातार पौष्टिक आहार और आयुष विभाग का काढा दिया जाए। जिससे इनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ सके और सभी स्वस्थ रहे। कमिश्नर ने कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध

IAS Priyanka Das: मुरैना में करीबन 300 लोंगो को ड्राई राशन वितरित किये।

IAS Priyanka Das कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी जगह लाॅकडाउन के हालात बनें हुये है। लाॅकडाउन में गरीब एवं दिहाड़ी मजदूरों का ख्याल रखते हुये श्रीमती प्रियंका दास आईएएस कलेक्टर मुरैना बुधवार को पहाडगढ़ विकासखण्ड के सुदूर अंचल धोबिनी, बघेवर, बहराई, देवगढ़, जडेरू, कन्हार के सहरिया परिवारों के बीच पहुंचकर करीबन 300 लोंगो को ड्राई राशन वितरण किया। यह वितरण जौरा जिला प्रशासन, एकता परिसर एवं गांधी सेवा आश्रम जौरा के तत्वाधान में संग्रहित कर वितरण कराया गया। जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल, धनियां, मिर्ची, हल्दी, सैवलाॅन साबुन आदि खाद्यान्न सामग्री प्रदान की। इस अवसर पर एसडीएम जौरा श्री नीरज शर्मा, जनपद सीईओ पहाडगढ़ श्री अजय वर्मा, एकता परिसर के गांधी सेवा आश्रम के श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव, उदयभान सिंह परमार, नरेश, संजय, डूगर, कृष्णा, हरिओम और प्रशांत परिहार आदि उपस्थित थे। श्रीमती प्रियंका दास आईएएस कलेक्टर मुरैना ने कहा कि पहाडगढ़ विकासखण्ड में ड्राई राशन आदि वितरण किया गया है, यहां की वितरण व्यवस्था बेहतर पाई गई है। वितरण व्यवस्था में लगाये गये समाजसेवी एवं अधिकारी धन्यवाद के पात्र है।

Lockdown पर Shivraj Singh Chouhan के कुछ बड़े ऐलान, दुकानों के समय में हुई वृद्धि !

Shivraj Singh Chouhan बंद आर्थिक गतिविधियों को मिलेगी फिर से गति श्रम सुधारों पर महत्वपूर्ण घोषणाएँ मध्यप्रदेश ऐसी पहल करने वाला पहला राज्य मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी श्रम कानूनों में परिवर्तन की जानकारी मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाकर रोजगार के अवसरों में वृद्धि, नये निवेश को प्रोत्साहित करने और श्रमिकों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से श्रम सुधारों की घोषणा की है। श्री चौहान ने कहा कि इन श्रम सुधारों से कोविड महामारी से प्रभावित उद्योगों एवं व्यवसायों को पुन: पटरी पर लाने के साथ ही आर्थिक क्षेत्र की चुनौतियों को अवसर में बदला जा सकेगा। कोरोना के विश्वव्यापी संकट ने अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव डाला है। अब धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य होती जा रही है। प्रदेश में अब आर्थिक गतिविधियों की पुन: शुरूआत हो गयी है। बदली हुई परिस्थितियों में पुराने उद्योग अपने स्थान परिवर्तन पर विचार कर रहे है। वहीं नये उद्योग अपने लिये अनुकूल वातावरण वाले स्थान को प्राथमिकता दे रहे है। बंद आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिये श्रम सुधारों क

अपर मुख्य सचिव ICP Keshari ने ई- पास जारी करने के संबंध में नये निर्देश जारी किये | MPHub

CM Shivraj Singh Chouhan ई- पास जारी करने के संबंध में नये निर्देश जारी अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम श्री आईसीपी केशरी द्वारा विभिन्न श्रेणी के पास जारी करने के संबंध में नए निर्देश जारी किए गए हैं। मध्य प्रदेश के निवासी जो अन्य राज्यों में हैं अन्य राज्यों के हॉटस्पॉट जिलों से प्रदेश के जिलों में आने की व्यवस्था पहले नहीं थी। किंतु अब मध्य प्रदेश के निवासी जो अन्य राज्यों के हॉटस्पॉट जिलों में फंसे हुए हैं वे पास के लिए मैप आईटी पोर्टल http://mapit.gov.in/covid-19 पर वाहन पंजीयन क्रमांक सहित आवेदन कर सकेंगे। ऐसे पास केवल एक बार अन्य राज्यों से मध्यप्रदेश में आने के लिए जारी किये जा सकेंगे। इस व्यवस्था का उपयोग बार-बार आवागमन में नहीं किया जा सकेगा। प्रदेश के अन्य जिलों में फँसे प्रदेशवासी पहले के आदेश में इंदौर, उज्जैन, भोपाल, धार, खंडवा एवं खरगोन जिलों से अन्य जिलों के लिए मात्र मेडिकल इमरजेंसी, मृत्यु और विवाह के लिए ही ई-पास किए जा रहे थे। इसमें शिथिलता देते हुए अब इन जिलों से भी अन्य जिलों की तरह कलेक्टर द्वारा प्रदेश के अंदर एवं अन्य

Kaushlendra Vikram Singh IAS ग्वालियर कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट पर क्या बोले ? पढ़िए

Kaushlendra Vikram Singh IAS ग्वालियर कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट पर क्या बोले ? पढ़िए  ग्वालियर में गुरूवार को 123 नमूनों की जांच निगेटिव एवं एक पॉजिटिव रिपोर्ट आई नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले में किए जा रहे व्यापक प्रबंध के साथ-साथ संदिग्ध मरीजों की मेडीकल जांच भी कराई जा रही है। ग्वालियर में गुरूवार को 124 स्वास्थ्य नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 123 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव एवं एक नमूने की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। पॉजिटिव प्राप्त नमूने के मरीज को कोविड-19 के लिये ग्वालियर में चिन्हित सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर के सिल्वर स्टेट निवासी एक व्यक्ति की जांच पॉजिटिव प्राप्त हुई है। यह व्यक्ति परिवार सहित दिल्ली से ग्वालियर आए थे और संस्थागत क्वारंटाइन के आईसोलेशन में परिवार सहित थे। इनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया गया है। इसके साथ ही अन्य आवश्यक कदम भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से उठाए गए है

Indore IAS Manish Singh ने सोशल मीडिया को लेकर ये सख्त आदेश जारी किया है !

वाट्सएप्प, फेसबुक,ट्वीटर आदि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक,साम्प्रदायिक तथा उद्धेलित करने वाली पोस्ट करने पर होगी सख्त कार्यवाही ----------------- धारा-144 के अंतर्गत जारी किया गया प्रतिबंधात्मक आदेश इंदौर 26 अप्रैल,2020 इंदौर जिले में वाट्सएप्प, फेसबुक,ट्वीटर आदि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक,साम्प्रदायिक तथा उद्धेलित करने वाली फोटो/चित्र/मैसेज पोस्ट करने, कमेंट करने तथा फारवर्ड करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार अब इंदौर जिले के सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में किसी के भी द्वारा आपत्तिजनक व उद्धेलित करने वाली फोटो/चित्र/मैसेज पोस्ट करने, फारवर्डिंग करने अथवा पोस्ट पर कमेंट करने की गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंधात्मक आदेश 24 जून,2020 तक प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

Bhopal Lockdown पर Tarun Pithode IAS ने ये आदेश जारी किया है | MP News

Tarun Pithode IAS ने Bhopal Lockdown पर ये आदेश जारी किया है | MP News  जिले में तीसरे चरण का टोटल लॉकडाउन जारी कलेक्टर ने जारी किया आदेश भोपाल जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होने एवं कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने धारा 144 के अन्तर्गत आदेश जारी किया है। यह आदेश दिनांक 17 मई 2020 तक लागू रहेंगे । इन आदेशों में भोपाल जिले में टोटल लॉक डाउन लागू किया गया है। टोटल लॉकडाउन के दौरान अतिआवश्यक वस्तुओं , सेवाओं की आपूर्ति और आपातकालीन परिस्थितियों के लिए कुछ शिथिलता प्रदान की गई है। तीसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान ये रहेगा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित सार्वजनिक स्थलों पर थूकने ,शराब ,पान ,गुटखा ,तंबाकू सेवन 65 वर्ष की आयु से अधिक वृद्धजनों ,गर्भवती महिलाओं ,10 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं समस्त ऐसे व्यक्तियों जिनको अन्य बीमारियां हैं को अत्यावश्यक सेवाएं एवं स्वास्थ्य संबंधित कारणों के अलावा अपने घर से बाहर निकलने पर। कंटेनमेंट जोन में बिना अनुमति के ओपीडी एवं क्लीनिक संचालन। सभी स्कूल कॉलेज शिक्षण प्रशिक्षण कोचिंग संस्थ

CM शिवराज चौहान का रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के लॉकडाउन पर बड़ा ऐलान MPHub

CM शिवराज चौहान का रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के लॉकडाउन पर बड़ा ऐलान MPHub डरना नहीं, थकना नहीं, लड़ना है और जीतना है : मुख्यमंत्री श्री चौहान जान बचाना है, संक्रमण रोकना है, जहान की भी चिंता करनी है मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि भारत के दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विश्व के एकमात्र ऐसा नेता हैं, जिन्होंने देश में कोरोना संकट पर लगभग नियंत्रण कर लिया है। कोरोना संकट से जहां बड़े-बड़े राष्ट्र धाराशायी हो गए हैं, हमारी स्थिति बेहतर है। हमें कोरोना से डरना नहीं है, थकना नहीं है, लड़ना है और जीतना है। आप सभी के सहयोग से हम शीघ्र ही कोरोना को परास्त कर देंगे। श्री चौहान ने कहा कि हमें अपने लोगों की जान बचाना है, संक्रमण रोकना है तथा जहान की चिंता भी करनी है। भारत सरकार की गाइड लाइन अनुसार हमने कोरोना को परास्त करने के लिए आगामी 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है, परंतु इस लॉकडाउन का स्वरूप अलग होगा। श्री चौहान आज दूरदर्शन के माध्यम से प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे थे। सभी जोन में पूर्णत: प्रति

MP Hub News: मुख्यमंत्री शिवराज मामा ने लांच की जीवन शक्ति योजना, अब हर मास्क के मिलेंगे 11₹

MP Hub News: मुख्यमंत्री शिवराज मामा ने लांच की जीवन शक्ति योजना, अब हर मास्क के मिलेंगे 11₹ मास्क बनाएंगे, जीवन बचाएंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने "जीवन शक्ति योजना" लॉन्च की घर-घर महिलाएं बनाएंगी मास्क, लाभ कमाएंगी मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज मंत्रालय में जीवन शक्ति योजना लॉन्च की, जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में महिलाएं घर घर मास्क बनाएंगी तथा लाभ कमाएंगी। सरकार प्रति मास्क उनको ₹11 की राशि तुरंत उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मास्क बनाने के लिए पंजीयन करा चुकी प्रदेश की कुछ महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा कि मास्क बनाकर न केवल आप लाभ कमाएंगी, अपितु एक पुण्य का कार्य भी करेंगी। मास्क पहनने से लोगों का जीवन बचेगा। मास्क कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकेगा। मुख्यमंत्री ने राबिया खान भोपाल, साइना बी नीमच, वृंदा अहिरवार रायसेन, वर्षा जोशी इंदौर, गरिमा उज्जैन तथा नूरी गुना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की तथा मास्क के निर्माण के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया

MP Hub News | कोरोना की रोकथाम के लिए शिवराज सरकार ने 30 दिन में यह 30 बड़े निर्णय लिए हैं

कोरोना की रोकथाम के लिए शिवराज सरकार ने 30 दिन में यह 30 बड़े निर्णय लिए हैं MP Hub News | कोरोना की रोकथाम के लिए शिवराज सरकार ने 30 दिन में यह 30 बड़े निर्णय लिए हैं मध्यप्रदेश में पिछले 30 दिन में मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan के कामों को देखा जा सकता है। मार्च माह में 23 तारीख वह दिन था जब श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वास्तव में यहीं वह दिन भी था जब सही मायने में मध्यप्रदेश ने कोरोना की रोकथाम के लिए अपनी लड़ाई शुरू की। उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिये तीस दिन में 30 बड़े फैसले लेकर यह साबित कर दिया कि नेतृत्व किसी भी युद्ध में बहुत परिणामकारी होता है। मुख्यमंत्री के यह 30 फैसले इलाज और राहत दोनों मोर्चों के लिए थे। यह वे निर्णय थे जो तब से आज तक संक्रमण की रोकथाम के साथ संक्रमित को इस महामारी से बचा भी रहे हैं। दूसरी और लॉक डाउन की स्थिति में प्रदेश के उन वर्गों, जो गरीब हैं और रोज कमाकर जिनके परिवार का जीवन यापन होता है, की चिंता के साथ उनकी मदद के महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये। एक कल्याणकारी राज्य के मुखिया के रूप में शिवराज सिंह चौहान

कोरोना का रेपिड टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान, पढ़िए पूरी खबर !

कोरोना का रेपिड टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान, पढ़िए विस्तार से ! प्रदेश में आज से रेपिड एंटी बॉडी टेस्ट के माध्यम से कोरोना की जांच शुरू हो गई है। रेपिड टेस्ट करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। पहले दिन 60 जांच की गई, जो सभी नेगेटिव पाई गईं। निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडियाकर्मियों के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर वार्ता की। 10 हजार टेस्ट किट प्राप्त होते ही जांच शुरू कर दी गई है। पचास हजार किट शुक्रवार रात तक मिलने हैं और 2 लाख किट तीन दिन में पहुंच जाएंगी। रेपिड टेस्ट कन्फरमेटरी टेस्ट नहीं है, इसलिए पीसीआर टेस्ट की व्यवस्था पूर्व की भांति जारी रहेगी। इसमें किसी तरह की कमी नहीं की जाएगी। प्रदेश के हर जिले में कोरोना जांच के लिए लैब स्थापित करने पर काम शुरू कर दिया गया है। जनसंख्या तथा औद्योगिक इकाइयां ज्यादा होने के कारण सबसे पहले अलवर में यह लैब स्थापित की जा रही है। सब्जी विक्रेताओं, खाद्य पदार्थों आदि की होम डिलीवरी करने वालों के भी रेपिड टेस्ट करवाए जाएंगे। प्रदेश में कोरोना की जांच की संख्या में कोई कमी नहीं की गई है। बीते कु

Ad