Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Narendra Modi

Ad

फ्रांस से प्रधानमंत्री मोदी का लाइव भाषण - PM Modi Live From France | #ModiInFrance

            जब मैं 4 साल पहले फ्रांस आया था, तो हजारों की संख्या में भारतीयों से संवाद का अवसर मिला था। मुझे याद है, तब मैंने आपसे एक वादा किया था। मैंने कहा था कि भारत आशाओं और आकांक्षाओं के नए सफर पर निकलने वाला है, आज जब आपके बीच आया हूं तो कह सकता हूं कि हम न सिर्फ उस सफर पर निकल पड़े, बल्कि 130 करोड़ भारतवासियों के सामूहिक प्रयासों से भारत तेज़ गति से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। यही कारण है कि इस बार फिर देशवासियों ने अधिक प्रचंड जनादेश देकर हमारी सरकार को समर्थन दिया है, ये जनादेश सिर्फ एक सरकार चलाने के लिए नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण के लिए है। ऐसा नया भारत जिसकी समृद्ध सभ्यता और संस्कृति पर पूरे विश्व को गर्व हो, और जो 21वीं सदी को Lead करे। ऐसा नया भारत जिसका focus Ease of Doing Business पर हो और जो Ease of Living भी सुनिश्चित करे, पूरी दुनिया में, एक तय समय में सबसे ज्यादा बैंक अकाउंट अगर किसी देश में खुले हैं, तो वो भारत है। पूरी दुनिया की अगर आज सबसे बड़ी हेल्थ एश्योरेंस स्कीम किसी देश में चल रही है, तो वो भारत है, ये भी सच है कि पिछले पांच सालों में

धारा 370 हटाने के बाद बोले मोदी - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एक नए युग की शुरुआत हुई है !

PM Narendra Modi Address To Nation After Revoking of Artcile 370 जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा की - हमारे देश में कोई भी सरकार हो, वो संसद में कानून बनाकर देश की भलाई के लिए कार्य करती है।   किसी भी दल या गठबंधन की सरकार हो, ये कार्य निरन्तर चलता रहता है, कानून बनाते समय काफी बहस होती है उसकी आवश्यकता को लेकर गंभीर पक्ष रखे जाते हैं। इस प्रक्रिया से गुजरकर जो कानून बनता है,वो पूरे देश के लोगों का भला करता है। लेकिन कोई कल्पना नहीं कर सकता कि संसद इतनी बड़ी संख्या में कानून बनाए और वो देश के एक हिस्से में लागू ही नहीं हों, देश के अन्य राज्यों में सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई कर्मचारी एक्ट लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के सफाई कर्मचारी इससे वंचित थे। देश के अन्य राज्यों में दलितों पर अत्याचार रोकने के लिए सख्त कानून लागू है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में ऐसे कानून लागू नहीं होते थे, जो पहले की सरकारें कानून बनाकर वाहवाही लूटती थीं, वो भी ये दावा नहीं कर पाती थीं कि उनका कानून जम्मू कश्मीर में भी लागू होगा। उन कानूनों के लाभ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात - पढ़िए किस विषय पर चर्चा हुई ?

MP CM Kamalnath Meeting With PM Narendra Modi मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi से उनके निवास स्थान 7 लोक कल्याण मार्ग में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएँ दी। लगभग आधे घंटे की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्र में प्रदेश हित की लंबित योजनाओं एवं उनसे जुड़ी राशि शीघ्र जारी करने के बारे में विस्तार से चर्चा की। श्री नाथ ने प्रधानमंत्री से योजनाओं से जुड़ी लंबित राशि को शीघ्र पारित करवाने की मांग की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में संबंधित मंत्रालयों को शीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश देंगे और साथ ही भविष्य में भी प्रदेश के हितों का ध्यान रखेंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़कों के अपग्रेडेशन और छूटे गांवों को जोड़ने का अनुरोध, गेहूं उपार्जन की सीमा बढ़ाएं, मनरेगा में दें सहायता, मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से की विकास के मुद्दों पर चर्चा मु

ये देश की जनता की विजय है। ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है।

Amit Shah Addressing Live From BJP HQ, New Delhi  लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की.. आज देश के अंदर आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक विजय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को प्राप्त हुई है। ये हम सबके लिए गौरव की बात है, ये देश की जनता की विजय है। ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है। ये विजय भाजपा की मोदी सरकार, जिसने 2014-2019 तक सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम किया, ये उस नीति की विजय है, करोड़ों कार्यकर्ताओं ने इतने लंबे चुनाव अभियान में जो परिश्रम की पराकाष्ठा की वो हमारी जीत का आधार बना, पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए। करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है: श्री अमित शाह #VijayiBharat, कई मायने में ये जीत ऐतिहासिक है। 50 साल के बाद पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री, दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रध

ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे - अमित शाह

Modi - Shah Press Conference at BJP HQ, New Delhi आज लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साथ प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए कहा की - ये चुनाव आजादी के बाद के चुनाव में भाजपा की दृष्टि से सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला, सबसे विस्तृत चुनाव अभियान रहा है। इस चुनाव में हमारा अनुभव के अनुसार जनता हमसे आगे आगे रही है। मोदी सरकार फिर से बनाने के लिए जनता का उत्साह भाजपा से आगे रहा है भाजपा जनसंघ के समय से और भाजपा के बनने के बाद से संगठनात्मक तरीके से काम करने वाली पार्टी रही है। संगठन हमारे सभी कामों का प्रमुख अंग रहा है देश के सम्मान को बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है। पूरी दुनिया में भारत को एक शक्ति के रूप में स्थापित करने का काम मोदी सरकार ने किया है देश के गरीब, किसान, महिला, गांव, शहर समाज के हर वर्ग को हमारी सरकार की 133 योजनाओं ने छुआ है। 133 योजनाओं के आधार पर देश में नई चेतना की जागृति हुई है ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे। बहुत समय बा

थप्पड़ कांड के बाद केजरीवाल बोले मुझपर हमला क्यों करवाया गया ?

Arvind Kejriwal Slams Modi Over Thappad Kand दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कल थप्पड़ कांड के बाद आज प्रेसवार्ता  करते हुए मोदी सरकार को फिर कटघरे में खड़ा किया.. उन्होंने कहा की - मुझपर हमला क्यों करवाया गया ? "मुझपर हमला, दिल्ली की जनता का अपमान है" "जिस तरीके से हमारा काम आगे बढ़ रहा है, इन पार्टियों का जनाधार खिसक रहा है, जो ये बर्दाश्त नही कर पा रहे " मुझपर हमला क्यों करवाया गया? इनको हमारे काम करने से दिक्कत है। इनको हमने बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य में जो काम किया है उससे ये डर गए हैं "मैं जनता का एहसान अपनी जान गंवा के भी नहीं चुका सकता, मेरी  जान कुछ भी नहीं दिल्ली की जनता के आगे" "डराने की कोशिश की जा रही है कि जो मोदी खिलाफ खड़ा होगा, उसका हश्र ऐसा ही होगा। पर मैं डरने वालों में से नहीं हूँ" हमलावर की पत्नी ने कल कहा कि उसका पति मोदी जी के ख़िलाफ़ कुछ सुन नहीं सकता। ये हमला इसलिए करवाया गया ताकि मोदी के ख़िलाफ़ बोलने वाले डर जाएं। यह एक तानाशाह के लक्षण हैं। पर मैं डरने वाले नहीं हूँ और मुझे खुशी

मध्यप्रदेश को नहीं मिल रही थी खर्च राशि, तो मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे कमलनाथ..पढ़िए पूरी खबर

 दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi से मुलाकात की। संसद भवन में आज मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम से राज्य की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए माइनिंग लीज अनुदान पाने की पात्रता रखने वाले केन्द्र में लम्बित 27 प्रकरणों के बारे में जल्द से जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया। लगभग आधे घंटे चली मुलाकात के दौरान श्री कमल नाथ ने प्रदेश में खनिज संसाधनों का उपयोग सतत रूप से विकास और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए किये जाने की आशा व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने बताया कि अर्थव्यवस्था के विकास में खनन क्षेत्र के महत्व और संभावना को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार देश ने सम्पूर्ण आर्थिक विकास के हित में खनिज संसाधनों के लिए अधिकारों के आवंटन में जवाबदेही और सम्पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाये हैं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री से तिलहन के लिए मूल्य न्यूनतम भुगतान योजना के क्रियान्वयन लागत की शेष र

सिद्धू ने आखिर मोदी का साथ छोड़ राहुल गाँधी का ही दामन क्यों थामा ??? पढ़िए

Navjot Singh Sidhu With Rahul Gandhi And Priyanka Gandhi कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक नवजोत सिधु आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं उन्होंने आज भारतीय विद्या पीठ पुणे (BVP) में  #SochSeSochKiLadai  नामक  कार्यक्रम में  छात्रों को सम्भोधित करने के अलावा उनके सवालों के जवाब भी दिए - चलिए अब  आते हैं मुख्य सवाल पे -  Navjot Singh Sidhu ने बताई वजह आखिर Modi को छोड़कर Rahul Gandhi को ही क्यों चुना ? देखिये -  इसके साथ ही सिद्धू ने क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों के बारे में भी बताया और छात्रों को प्रोत्साहित भी किया उनका Motivational भाषण सुनने के लिए आप क्लिक कीजिये - भारती विद्यापीठ, पुणे येथे आज #SochSeSochKiLadaai हा कार्यक्रम संपन्न झाला. @sherryontopp @Allavaru @vishwajeetkadam @satyajeettambe यांनी उपस्थितांसमोर विचार व्यक्त केले. pic.twitter.com/YzgyEAN5R3 — Maharashtra Youth Congress (@IYCMaha) February 4, 2019 today Navjot Singh Siddhu ji and Krishna Allavaru ji will be attending two #SochSeSochKiLadai programs in Pune. They will interact with st

मोदी जी ने इस देश की आर्थिक रीढ़ को तोड़ दिया, जिसे कांग्रेस पार्टी ने बेहद सावधानी से तैयार..

Rahul Gandhi in Cochin, Kerela कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज केरल के कोचीन में अपना भाषण दिया, अपने संबोधन में उन्होंने कहा की आज, मैं कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों, पार्टी कार्यकर्ताओं का दिल से सम्मान करना चाहता हूं, आप पार्टी की रीढ़ हैं, हमने शक्ति कार्यक्रम शुरू किया है, हमारे सभी कार्यकर्ता इससे जुड़ कर पार्टी नेतृत्व के साथ सीधे बात कर सकते हैं, त्रिवेंद्रम के नियाज़ ने कहा कि भारत में सस्ता और उच्च-गुणवत्ता वाला शिक्षा का ढांचा बनना चाहिए। मैं उनको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर खर्च बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हम ऐसा भारत नहीं चाहते जहाँ बढ़िया विश्वविद्यालयों और बढ़िया अस्पतालों तक केवल अमीरों की पहुँच हो, मोदी जी ने मनरेगा और खाद्य सुरक्षा को कमजोर कर दिया। उन्होंने लाखों किसानों को उनकी जमीन का अधिकार देने वाले भूमि अधिग्रहण विधेयक को नष्ट किया, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने देश के लिये बदलाव का काम किया है। हम बदलाव की राजनीति में विश्वास करते हैं, श्वेत क्रांति ने भारत को दुनिया में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक बनाया। हम

सवर्णों का आरक्षण 10 फ़ीसदी बढ़ाने वाले फैसले का सपाक्स संस्था ने किया समर्थन लेकिन...

भोपाल : सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंखयक वर्ग अधिकारी/ कर्मचारी संस्था (सपाक्स), सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक कल्याण समाज संस्था (सापक्स समाज) और समाज संस्था की युवा ईकाई संयुक्त रूप से केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण का स्वागत करती है बशर्ते कि यह आरक्षण निर्धारित 50% की सीमा में हो। जानकारी के अनुसार उक्त आरक्षण आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग के गरीबों को दिया जाना है। सपाक्स सिद्धांत रूप में हर वर्ग को आर्थिक आधार पर आरक्षण की पक्षधर है। यह बात स्वयं मान सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ "पदोन्नति में आरक्षण" प्रकरण में कह चुकी है कि अनु जाति/ जनजाति के लिए भी क्रीमी लेयर परिभाषित की जाए। यदि केंद्र सरकार संविधान संशोधन कर निर्धारित सीमा से बढ़ाकर यह आरक्षण देती है तो सपाक्स इसका विरोध करेगी। सपाक्स सिद्धांतत: सभी वर्गों को उनकी आबादी के मान से 50% की निर्धारित सीमा में आर्थिक आधार पर आरक्षण की पक्षधर है। यदि संविधान संशोधन कर ऐसा किया जाता है तो पुन: न्यायालय में इसे चुनौती मिलेगी। ऐसी स्थिति में यह एक राजनैतिक हथकंडा और लालीपोप सिद्ध होगा। (राजीव खरे) (

सरकारी खजाने पर 30,000 करोड़ का बोझ डालकर पीएम के मित्र श्री अनिल अंबानी को ठेका क्यों दिया गया?

Rahul Gandhi in Parliament एक बड़ा सवाल उठता है कि पुराने सौदे में एचएएल हवाई जहाज बनाती और विभिन्न प्रदेशों में हवाई जहाज बनता। लेकिन ‘डबल ए’ को कांट्रैक्ट दिया गया, लाखों युवाओं से रोजगार छीना गया, हम इस मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हैं। भाजपा को डरने की कोई जरुरत नहीं है जेपीसी लागू कीजिए दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा, गोवा के मंत्री ने दावा किया कि गोवा के मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि राफेल की सारी फाइलें उनके पास हैं। इस बात को गोवा के कैबिनेट मंत्री ने प्रमाणित किया गया है जो भाजपा से जुड़े हुए हैं , प्रधानमंत्री जी ने कहा कि किसी ने उन पर आरोप नहीं लगाया। ये सच नहीं है  : कांग्रेस अध्यक्ष, भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने लंबी बातचीत के बाद राफेल विमान को चुना। उन्हें 126 विमान चाहिए थे। इसे 36 विमानों में क्यों बदला गया? किसने इस जरूरत को बदला?फ्रांस के राष्ट्रपति ने सार्वजनिक बयान में स्पष्ट रूप से क्यों कहा कि पीएम ने उनसे कहा है कि वो उनकी तरफ से श्री अंबानी को चुनें?सरकारी खजाने पर 30,000 करोड़ का बोझ डालकर पीएम के मित्र श्री

किसानों का कर्ज माफ़ करने के बाद बोले राहुल - अब मोदीजी को चैन से सोने नहीं देंगे..

Rahul Gandhi media brief in Parliament on Rafale Scam and farm loan waiver कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री मोदी को फिर से कट घरे में खड़ा किया और कई सवाल दागे, सबसे पहले उन्होंने किसानों की कर्ज माफ़ी पर बात रखी और कहा की हमने कांग्रेस की सरकार आते ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ़ कर दिया है कल मैं था, आज कोई और हैं, कल कोई और होगा, लेकिन प्रदेश हमेशा रहेगा - शिवराज अब मोदी जी की बारी हैं, जबतक वो भी क़र्ज़ माफ़ नहीं करदेते हम उन्हें चैन से नहीं बैठने देंगे और हमारी सरकार आते ही ये काम हम कर देंगे, उन्होंने कहा मोदी ने किसानों और छोटे दुकानदारों का पैसा चुरा लिया है और अपने मित्रों जय शाह, अमित शाह, अम्बानी,अडानी आदि में बाट दिया है, गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस साल 7 जून को मंदसौर जिले की पिपल्या मंडी में एक रैली में घोषणा की थी,कि यदि राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार आई तो वह 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। 11वां दिन नहीं लगेगा। इसके बाद, कांग्रेस ने किसान

चुनव नतीजे आने के 2 दिन बाद ही मोदी सरकार ने फिर बढ़ाये पेट्रोल के दाम।

Increase in Petrol Prices After 2 Days Of Election results चुनाव नतीजों को आये अभी २ दिन ही हुए हैं की मोदी सरकार ने वापस से पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं | दिल्ली में ३ अक्टूबर को एक लीटर पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड ८३ रुपये थी. तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल के दाम 9 पैसे  प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं इसके साथ ही पेट्रोल के दाम ७० रुपये २९ पैसे पर पहुँच गया है. डीजल की दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है, ध्यान रहे विगत २ महीनों से पेट्रोल के दाम या तो घटे थे या तो स्थिर थे लेकिन अब इनके दामों में इजाफा हुआ है With the #Assemblyelections over, the government has increased the petrol prices on Thursday by a maximum of 30 paise per litre. In Delhi, it was up by 9 paise at ₹70.29 and Mumbai it rose to ₹75.91 #petrolpricehike. चुनाव खत्म होते ही तेल और तेली ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया.. https://t.co/Nsxqnz1Uw8 — Alka Lamba (@LambaAlka) December 13, 2018

रैली के दौरान फिसले अमित शाह - जनता ने कहा संकेत स्पष्ट हैं, बीजेपी का पतन 2019 में

Amit Shah falls off stage during election rally in Madhya Pradesh भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, अशोकनगर की रैली के दौरान फिसल कर गिर गए, उनका यह विडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है, एवं लोग उनपर अपनी प्रतिक्रियां व्यक्त कर रहे हैं, शाह को मामूली चोटें आयी हैं और वह एकदम ठीक हैं  एक व्यक्ति ने तो यह तक लिख दिया -  उसे देखो ... वह कितना अनुपयुक्त है वह राहुल गांधी से कुछ साल (5 वर्ष) पुराना है ... फिटनेस स्तर में कोई तुलना नहीं | BJP President Amit Shah fell off the stage during an election rally  in Madhya Pradesh on Saturday. एक व्यक्ति ने तो ये भी लिखा की - यह बीजेपी के पतन की शुरुआत है! सबसे पहले हेलीकॉप्टर से गिर रहा है और अब मंच से गिर रहा है! संकेत स्पष्ट हैं, बीजेपी का पतन और 2019 के आम चुनावों में विपक्ष का उदय ! Amit Shah falls off stage during election rally in Madhya Pradesh BJP Chief @AmitShah falls off stage during a rally in Ashok nagar #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshElections2018

ये बुलेट ट्रेन चलाना चाहते हैं, हम कहते है कि सीमा पर जवानों को बुलटफ्रूफ जैकेट दे दो- अखिलेश

अखिलेश यादव की आज मध्य प्रदेश के जिला दमोह में पथरिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज मध्य प्रदेश के जिला दमोह में पथरिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों, गरीबों, नौजवानों सहित सभी वर्गों को धोखा दिया है। वह विकास करके नहीं, बकवास करके जनता का वोट लेना चाहती है। भाजपा जातियों में नफरत पैदा करके और धर्म के बीच खाईं पैदा करके वोट लेना चाहती है। हम मध्य प्रदेश में धोखेबाजों से जनता को सावधान करने आए हैं।  श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी प्रत्याशी श्री अनुराग वर्धन सिंह को जिताने की अपील की। श्री यादव ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने जनता के हित में कोई काम नहीं किया है। भाजपा सबसे बड़ी झूठी पार्टी है, यह उद्योगपतियों और पूंजीपतियों की पार्टी है, उसने देश को बर्बाद कर दिया है। किसान आत्महत्या कर रहा है और नौजवान बेरोजगार भटक रहा है। कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है। यह ऐसी पार्टी है जो शौचालय के निर्माण में भी भ्रष्टाचार कर रही है।  Public Gather

कांग्रेस को पता है सरकार में आना तो है नहीं वादे करने में क्या जाता है - मोदी

Narendra Modi Speech in Ambikapur PM Narendra Modi आज अंबिकापुर के दौरे पे हैं, वे आज छत्तीसगढ़ में होने वाले दुसरे चरण के चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार कर रहे हैं, अंबिकापुर पहुँचते ही उन्होंने गाँधी परिवार और कांग्रेस पार्टी  पर जमकर निशाना साधा, उनके भाषण के कुछ मुख्य अंश यहाँ निम्नलिखित हैं -  एक तरफ बम बन्दूक का भय दिखाया जा रहा था। लोगो को मौत के घाट उतार करके लोकतंत्र का गला दबोचने का निर्लज प्रयास हो रहा था। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की जनता ने पहले चरण में भारी मतदान देकर भारत के लोकतंत्र की ताकत को सिद्ध कर दिया है: पीएम Modi #KamalSangVikas Modi In Ambikapur 20 नवंबर को वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड करके ऐसे हिंसा करने वालों को करारा जवाब दो लोगों को लगता था कि लाल किले से भाषण देने का अधिकार एक ही परिवार को है। राजदरबारी एक ही परिवार का गीत गाते हैं: प्रधानमंत्री मैं जब पिछली बार अंबिकापुर आया था तो यहां लाल किला बनाया था। वह अंबिकापुर के लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब था  जिन्होंने अंबिकापुर को बदनाम कर दिया उनका हिसाब मांगने का समय आ गया है। इस चुनाव में च

Ad