Skip to main content

Posts

Showing posts with the label CM Kamalnath

Ad

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात - पढ़िए किस विषय पर चर्चा हुई ?

MP CM Kamalnath Meeting With PM Narendra Modi मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi से उनके निवास स्थान 7 लोक कल्याण मार्ग में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएँ दी। लगभग आधे घंटे की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्र में प्रदेश हित की लंबित योजनाओं एवं उनसे जुड़ी राशि शीघ्र जारी करने के बारे में विस्तार से चर्चा की। श्री नाथ ने प्रधानमंत्री से योजनाओं से जुड़ी लंबित राशि को शीघ्र पारित करवाने की मांग की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में संबंधित मंत्रालयों को शीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश देंगे और साथ ही भविष्य में भी प्रदेश के हितों का ध्यान रखेंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़कों के अपग्रेडेशन और छूटे गांवों को जोड़ने का अनुरोध, गेहूं उपार्जन की सीमा बढ़ाएं, मनरेगा में दें सहायता, मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से की विकास के मुद्दों पर चर्चा मु

प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकार हर संभव मदद करेगी - मुख्यमंत्री कमलनाथ (म.प्र.)

CM KamalNath With Megha Daheria, Megha Parmar and Ratnesh Pandey प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकार हर संभव मदद करेगी मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली पहली महिला पर्वतारोही एवं पुरुष पर्वतारोही को 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 3 लाख रुपये राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज मंत्रालय में माउंट एवरेस्ट पर प्रदेश की पहली बार पहुँचने वाली दो महिला पर्वतारोही एवं माउंट एवरेस्ट पर पहुँचकर पहली बार राष्ट्रगान गाने वाले पर्वतारोही को राज्य शासन की ओर से 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से प्रत्येक को 3 लाख रुपये की राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकार हर संभव मदद करेगी। जिससे देश और प्रदेश का पूरी दुनिया में नाम रोशन कर सकें। उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर पहुँचने वाली पहली दो महिला पर्वतारोही सुश्री भावना डेहरिया और सुश्री मेघा परमार तथा श्री रत्नेश पांडे को बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को उनकी इस अ

मुख्यमंत्री कमल नाथ का ऐलान - सरप्लस बिजली के बाद भी बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं होगी !

KamalNath at Vallabh Bhawan, Bhopal सरप्लस बिजली के बाद भी कटौती बर्दाश्त नहीं होगी --- जून माह में बिजली आपूर्ति में गुणात्मक सुधार दिखे --- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा विद्युत आपूर्ति की समीक्षा मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि सरप्लस बिजली होने के बाद भी कटौती होना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता को व्यवस्थागत कारणों से परेशानी हो तो सरकार इसे बिल्कुल भी नजर अंदाज नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटौती बिल्कुल न हो और तकनीकी खराबियों को प्रशिक्षित अमला तत्काल ठीक करे। इसकी चाक-चौबंद व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जून माह में विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ आज मंत्रालय में बिजली आपूर्ति में उपलब्धता और मौजूदा समस्याओं के संबंध में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि यह बेहद गंभीर है कि राज्य में पर्याप्त बिजली होने के बाद भी कटौती हो रही है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग को अपनी संपूर्ण कार्यप्

छिन्दवाड़ा पहुंचते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खोला विकास का पिटारा..पढ़िए क्या क्या सौगातें मिली

CM Kamal Nath भारतीय संस्कृति, परंपरा और मूल्यों से युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत ----------------- विकास घोषणाओं से नहीं होने से दिखता है ----------------- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा छिंदवाड़ा में राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण एवं पेयजल वितरण योजना का लोकार्पण ============== मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि भारत की पहचान बनाने वाली संस्कृति, परंपरा और सामाजिक मूल्यों से आज की युवा पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत है। इसके जरिये ही हम देश का निर्माण करेंगे और उसे महान बना पायेंगे। उन्होंने कहा कि विकास घोषणाओं से नहीं होने से दिखता है। श्री नाथ आज छिंदवाड़ा में राजा भोज की आदमकद प्रतिमा का अनावरण, छिंदवाड़ा शहर के लिये नियमित जल प्रदाय योजना का लोकार्पण और निर्माणाधीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निरीक्षण के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। -------------- राजा भोज ने भारत की संस्कृति को महान बनाया -------------- मुख्यमंत्री ने नहीं कलेक्टर ने की विकास घोषणाएँ --------------- श्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पहली छिंदवाड़ा यात्रा में कहा था कि प्रदेश में

कमलनाथ सरकार ने शुरू की - 'आपकी पेंशन-आपके द्वार' योजना - पढ़िए पूरी खबर

CM Kamal Nath 'आपकी पेंशन-आपके द्वार' व्यवस्था करें प्रारम्भ मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सामाजिक न्याय एवं पेंशन वितरित करने वाले सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि, समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के वितरण की सुगम व्यवस्था बनाएं। जिससे हितग्राहियों को बैंकों में पेंशन राशि निकालने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।पेंशन हितग्राहियों के लिए 'आपकी पेंशन-आपके द्वार' व्यवस्था प्रारंभ की जाए। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने सभी जिला कलेक्टर्स को साफतौर पर ऐसी सुगम व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए हैं कि,जिले के पेंशनधारियों को अपनी पेंशन राशि निकालने के लिए भटकने की आवश्यकता न पड़े। कलेक्टर्स जिले में ऐसी व्यवस्था स्थापित करें की पेंशन उनके घरों तक पहुँचें। CM Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज मंत्रालय में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को योजना के पात्र सभी किसानों का ऋण माफ हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से ऋण निकाला गया ह

कमलनाथ सरकार ने दिखाई तेज गति- 52 दिन में किसान ऋण माफी सहित वचन-पत्र के 26 बिन्दु पूरे

CM Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अपने 52 दिन के कार्यकाल में वचन-पत्र में जनता से किये गये 26 वचनों की पूर्ति के जरिए बता दिया कि जन-हित और प्रदेश हित सरकार का लक्ष्य होगा। शपथ लेने के 2 घंटे बाद ही प्रदेश के 55 लाख किसानों के 50 हजार करोड़ के ऋण माफ करने का निर्णय लेकर वचन-पत्र का पहला वचन पूरा किया गया। यही नहीं उन्होंने मुख्य सचिव को वचन-पत्र सौंपकर मंशा जतायी कि अगले पाँच साल का मुख्य एजेंडा यही है, इसे पूरा करना होगा। पहले दिन से ही वर्किंग मोड पर सत्रह दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कमल नाथ सरकार 'वर्किंग मोड' पर आ गई और उन्होंने अपनी सरकार के काम करने की तेज गति को बताया। किसानों के बाद युवाओं को रोजगार देने के वचन-पत्र के दूसरे बिन्दु को पूरा करने के लिये निर्णय लिया गया कि अब उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के स्थानीय लोगों को देना जरुरी होगा। प्रदेश के विकास में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिये मोहना, धार, भोपाल, छिंदवाड़ा और जावरा में टेक्सटाईल पार्कों की स्थापना का फैसला किया। युवा स्वाभिमान

कमलनाथ सरकार ने - सतत निरीक्षण और निगरानी करने के दिये निर्देश... पढ़िए पूरी खबर !

CM Kamal Nath सतत निरीक्षण और निगरानी करने के दिये निर्देश, जवाबदेह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई ================= मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने पूर्व की सरकार में और हाल ही में रतलाम जिले में जावरा स्थित बालिका गृह की रहवासी छात्राओं के साथ हुई ज्यादती और प्रताड़ना की घटना को गंभीरता से लिया है। श्री नाथ ने सभी सरकारी और निजी बालिका गृह, छात्रावास और बालिका सुधार गृह की सतत निगरानी और निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ऐसी घटनाएँ प्रकाश में आई हैं। इसके लिये सभी जवाबदेह अधिकारियों और संस्था संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा है कि पूर्व में भोपाल, ग्वालियर और हाल ही में रतलाम के जावरा में रहने वाली मूक, बधिर और निराश्रित मासूम बालिकाओं के साथ दरिंदगी की घटनाओं की जानकारी सामने आयी हैं। सरकार ऐसी सभी घटनाओं पर सख्ती से पेश आयेगी और इसके लिये जो भी व्यक्ति जिम्मेदार होगा, उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी। श्री कमल नाथ ने निर्देश दिये हैं कि पूर्व सरकार के समय निजी एवं एनजीओ द्वारा संचालित बालिका गृह एव

चुनावी साल में जुमलों भरा बजट, साढ़े चार सालों में भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी- कमलनाथ

CM Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने केन्द्र सरकार द्वारा आज प्रस्तुत अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जुमलों भरा बजट बताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव को देखते हुए यह बजट बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो हेक्टेयर तक की जोत वाले किसानों को 6000 रूपये सालाना देने का जो वादा किया है, वह बहुत कम है। इसका मतलब उन्हें हर महीने पाँच सौ रूपये मिलेंगे और हर दिन साढ़े सोलह रूपये पड़ेंगे। यह बहुत कम है। उन्होंने कहा कि किसानों को सबसे बड़ी राहत तब मिलती, जब उनका कर्जा केन्द्र सरकार माफ कर देती। श्री कमल नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों का कर्जा माफ करके उन्हें सबसे बड़ी राहत दे रही है। श्री कमल नाथ ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वादा किया था कि हर नागरिक के खाते में 15 लाख रूपये आयेंगे और 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। दोनों वादे झूठे निकले। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में भारत के इतिहास में बेरोजगारों की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी है। श्री कमल नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में युवा स्वाभिमान योजना द्वारा शहरी गरीब युवाओं को रोजगार देने की शुरूआत की जा रही है। मुख्य

गौ-शाला के लिये दान दे दी ढाई बीघा जमीन कहा जीवन में सबसे ज्यादा खुशी का क्षण..पढ़िए पूरी खबर

CM Kamal Nath गौ-शाला के लिये दान दे दी ढाई बीघा जमीन कहा जीवन में सबसे ज्यादा खुशी का क्षण ------------------------------ 'हमारे जीवन का आज सबसे ज्यादा खुशी का दिन था, जब हमने गौ-शाला के लिये अपने हिस्से की ढाई बीघा जमीन देने का निर्णय लिया।' विदिशा जिले की श्रीमती सरोज गोविंद देवलिया यह बताते हुए भावुक हो जाती हैं कि इस निर्णय से उनके गाँव बन जागीर में बेसहारा गौ-वंशीय पशुओं को घर मिल जायेगा। श्रीमती देवलिया मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को धन्यवाद देने भोपाल आई थीं, जिनके निर्णय से प्रदेश में सड़कों पर घूमते बेसहारा पशुओं के लिये गौ-शाला बनाने का काम शुरू हो गया है। श्रीमती देवलिया अपने पति श्री गोविंद देवलिया के साथ आज मुख्यमंत्री से मिलीं और उन्हें अपने गाँव बन जागीर में गौ-शाला बनाने के लिये ढाई बीघा जमीन दान करने के दस्तावेज सौंपे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के काम में समाज का साथ मिलने से अच्छे परिणाम मिलते हैं। बन जागीर विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील का गाँव है। इसकी आबादी करीब एक हजार है। यह गाँव विदिशा मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर और तहसील मुख्यालय से 12 किल

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की पहल पर 3600 तीर्थयात्री कुंभ मेला जायेंगे। पढ़िए पूरी खबर

CM Kamal Nath मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की पहल पर 3600 तीर्थयात्री कुंभ मेला जायेंगे ------------------------ 12 फरवरी से प्रारंभ होगी यात्रा ------------------------- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर 12 फरवरी से प्रयागराज कुंभ मेला के लिये मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत विशेष ट्रेन रवाना होगी। इसमें 3600 तीर्थयात्री कुंभ मेले का पुण्य लाभ ले सकेंगे। हबीबगंज रेल्वे स्टेशन से 12 फरवरी को यात्रा की शुरूआत होगी। बुरहानपुर से 14 फरवरी, शिवपुरी से 22 फरवरी और परासिया से 24 फरवरी को कुंभ मेला के लिये विशेष ट्रेन रवाना होंगी। इनमें भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, बुरहानपुर, खण्डवा, हरदा, जबलपुर, परासिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, इटारसी, कटनी, नरसिंहपुर के तीर्थयात्री शामिल होंगे। प्रत्येक ट्रेन में तीर्थ यात्रियों की देखदेख के लिये दस-दस सुरक्षाकर्मी साथ रहेंगे। यात्रा पाँच दिन की होगी हबीबगंज से जाने वाली ट्रेन में भोपाल, विदिशा, सागर और दमोह के 900 तीर्थयात्री शामिल होंगे। बुरहानपुर से रवाना हो रही ट्रेन में बुरहानपुर-खण्डवा-हरदा-जबलपुर के 900 तीर्थयात्री, शिवपुरी-

Ad